आवास के आस में चक्कर लगाते- लगाते पति की मौत ,मृतक की पत्नी-बच्चों को योजना की दरकार
लेबल: उत्तर प्रदेश
नैतिकता,प्रमाणिकता,निष्पक्षता
लेबल: उत्तर प्रदेश
बस्ती- सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों ,बच्चियों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाल विकास योजना के जरिये कई प्रकार की खाद्य सामग्री ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी द्वारा वितरण कराए जाने का प्रावधान किया गया है । लेकिन स्थानीय स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की वजह से पात्र लोगों को सामग्री नही मिल पाता और वह बाद में पीछे के रास्ते से जाकर बाजार में औने पौने दामों पर बिक जाता है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली: मेरठ में पुलिस ने एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक को तमंचा स्मगलर बना डाला. दबिश देने आई पुलिस ने घर में खड़ी मोटरसाइकिल में तमंचा डाल दिया और बाद में उसी तमंचे को बरामद दिखाकर शिक्षक अंकित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया. केस दर्ज होने के बाद करीब 30 घंटे तक शिक्षक को अवैध हिरासत में रखा गया. एसएसपी ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
मेरठ आईजी कार्यालय में 26-27 सितंबर की रात में महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों के साथ खड़ी नजर आईं. मेरठ आईजी ऑफिस व आईजी आवास के परिसर में पहुंची महिलाओं को उम्मीद थी कि रात में उनकी फरियाद सुन ली जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारने के बाद सुबह 11:00 बजे आईजी ने राखी त्यागी नाम की महिला की शिकायत ली. राखी ने बताया कि उसके शिक्षक भाई अंकित त्यागी को खरखौदा पुलिस ने फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है.अपनी फरियाद के साथ राखी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी आईजी को दिखाया जिसमें एक पुलिस वाला घर में खड़ी बाइक के बैग में तमंचा डालते हुए दिखाई दे रहा है.
राखी त्यागी ने कहा कि, ''सर हमारे घर में पुलिस आई थी. हमारे भाई को फ़र्जी मुकदमे में फंसा दिया है. दो पुलिस वाले आए थे. पहले हमारी बाइक में कट्टा रखा, फिर बढ़कर हमारे घर आ गए फिर हमारे छोटे भाई को, कट्टा बरामद कर ले गए.''
मेरठ के आईएएस कोचिंग अकादमी में गणित और रीजनिंग पढ़ाने वाले शिक्षक अंकित त्यागी को 26 सितंबर को देर शाम पुलिस उनके घर से उठाकर ले गई. करीब 8:00 बजे पुलिस के दो सिपाही घर के अंदर आए और घर में तलाश शुरू कर दी. अंकित को जब गिरफ्तार किया गया तब वह अपने घर के अंदर पढ़ रहा था.
सिपाही घर में घुसते वक्त बाइक के बैग में तमंचा डालते हुए दिख रहा
सीसीटीवी कैमरे में एक सिपाही घर में घुसते वक्त बाइक के बैग में तमंचा डालते हुए दिखाई दे रहा है. अंकित को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बाइक में पड़ा हुआ तमंचा अंकित के पास से बरामद दिखाया और थाने जाकर केस दर्ज किया कि अंकित त्यागी तमंचों का स्मगलर है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
INDIA गठबंधन में यूपी में सपा 40 सीट से ज्यादा पर चुनाव लड़ना चाहती है जिसमें से 36 सीटों पर सपा ने काम करना शुरू कर दिया है , अपनी खोई जमीन वापस लाने के लिए कांग्रेस 27 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, जयंत चौधरी भी 10 सीट का प्रस्ताव रख चुके हैं , उभरते नेता चन्द्रशेखर आजाद की निगाह भी यूपी के नगीना और डुमरियागंज सीट पर है , अपना दल कमेरवादी और निषाद पार्टी भी 1- 1 सीट की मांग कर ले तो उधर मायावती भी 30 सीट के समझौते पर गठबंधन में शामिल न होने के दावे करते हुए , मन ही मन INDIA में शामिल होने की योजना बना रही हैं ।अब देखना यह होगा कि क्या सपा ,कांग्रेस , आरएलडी , आजाद पार्टी , अपना दल कमेरवादी ,क्रमशः 40 ,27 ,10 ,2 ,1 पर चुनाव लड़ेंगी या फिर मायावती की एंट्री से सीटों में सेंधमारी होगा।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
लेबल: देश
दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसकी हत्या इस साल जून के महीने में 18 तारीख को हुई. हत्या के बाद से ही कनाडा में खालिस्तान समर्थक समहूों ने भारत की तरफ उंगली उठाना शुरू कर दिया. यही वजह रही कि ट्रूडो ने कहा, 'कनाडा की धरती पर किसी कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार का जुड़ा होना हमारी संप्रभुता उल्लंघन है.' ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर हरदीप सिंह निज्जर कौन था?
कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसको लेकर दोनों देशों में आई दरारें ?
पंजाब पुलिस के डोजियर के मुताबिक, हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के भारसिंह पुरा गांव का रहने वाला था. वह 1996 में कनाडा चला गया. कनाडा पहुंचने पर निज्जर ने एक पलंबर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, उसका इस काम में मन नहीं लग रहा था, क्योंकि उसे खालिस्तानी गतिविधियों में ज्यादा दिलचस्पी थी. यही वजह थी उसने सिख अलगाववादी ग्रुप 'सिख फॉर जस्टिस' (SJF) का दामन थाम लिया. भारत में SJF पर बैन लगा हुआ है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू के बाद निज्जर SJF का दूसरे नंबर का नेता था. पिछले कुछ सालों में उसका नाम तेजी से चर्चाओं में आने लगा. खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उसकी दौलत में भी इजाफा हुआ. जगतार सिंह तारा के नेतृत्व वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मेंबर बनने के साथ ही निज्जर की आतंकी गतिविधियों की शुरुआत हो गई. आगे चलकर उसने 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' (KTF) के तौर पर अपना खुद का एक ग्रुप बना लिया.
निज्जर ने भारत में खालिस्तानी समर्थकों की पहचान करने, उन्हें ट्रेनिंग देने और फंडिंग करने का काम किया. इसकी वजह से उसके ऊपर 10 से ज्यादा एफआईआर भी दर्ज है. 2014 में स्वयंभू आध्यात्मिक नेता बाबा भनियारा की हत्या की साजिश रची थी. 2015 में उसने मनदीप सिंह धालीवाल के लिए कनाडा में ट्रेनिंग कैंप लगाया. मनदीप को पंजाब में शिवसेना नेताओं को निशाना बनाने भेजा गया. मगर मनजीप जून 2016 में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
नवंबर 2020 में निज्जर ने साथी गैंगस्टर अर्श दल्ला के साथ हाथ मिला लिया. अर्श भी विदेश में ही रह रहा था. दोनों ने मिलकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मनोहर लाल की हत्या करवा दी. इस हत्या को 2021 में भठिंडा में अंजाम दिया गया ।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर को आज बुलाया गया. उन्हें बताया गया कि भारत ने नई दिल्ली में मौजूद एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को देश छोड़कर जाने को कहने का फैसला किया है. राजनयिक को पांच दिनों के भीतर भारत छोड़कर जाने को कहा गया है.' विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, 'ये फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दिखाता है.'
लेबल: दुनिया
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
बस्ती- आज ब्लॉक सभागार सल्टौआ गोपालपुर में प्रधानों की बैठक में सर्वसम्मति से अजगैवाजंगल के प्रधान मधुबाला चौधरी के पति प्रधान प्रतिनिधि चंद्र शेखर चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया।
लेबल: उत्तर प्रदेश
देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को मॉनसून की जोरदार बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई. इससे पॉश इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर गया. लखनऊ के अलावा, कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, हरदोई में भी तेज बारिश हुई. प्रदेश के आपदा विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई. इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर बात कर शहर का हाल जाना. मौसम विभाग (IMD) ने बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. UP के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है. वहीं, मध्य प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: संपादकीय
यूपी सरकार ने देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए. विशेष सचिव कृषि उत्पादन आय़ुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है. वहीं गोरखपुर मेंं अपर आयुक्त एवं संभागीय खाद्य नियंंत्रक अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है. बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है. वाराणसी में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस को बस्ती की नया सीडीओ बनाया गया है. गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है. मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है. विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्युष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
वैसे शेक्यपियर ने कहा था, What is there in the name, नाम में क्या रखा है. भारत बोलो, इंडिया बोलो या हिन्दुस्तान बोलो, भावना तो देश के प्रति एक ही है.
वैसे संविधान के अनुच्छेद 1 में साफ लिखा है - INDIA, That is Bharat.. shall be union of states यानी इंडिया, जो कि भारत है, वो राज्यों का संघ होगा. पढ़ने में लगता है कि इंडिया पर ज्यादा जोर दिया गया है. और भारत को उसका पर्यायवाची या समानार्थी बताया गया है.
संविधान सभा में ये बहस 18 सितंबर 1949 को हुई थी. इसी दिन यानी 18 सितंबर को ही संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है.
संविधान सभा में देश के नाम को लेकर हुई थी लंबी चर्चा
सेन्ट्रल प्रोविन्स के नुमाइंदे एचवी कामथ ने बहस की शुरुआत की थी और अपने तर्कों में कहा था कि अंबेडकर जी ने ड्राफ्ट में दो नाम सुझाए गए हैं- इंडिया और भारत. कामथ ने कहा कि वो इस अनुच्छेद 1 में संशोधन चाहते हैं. हमें प्रमुख नाम हिंद रखना चाहिए और जब अंग्रेजी में देश का नाम बोलना हो तो हम तभी इंडिया बोलें. कामथ ने अपने तर्कों में ये भी कहा कि हिन्दुस्तान, हिंद, भारतभूमि या भारतवर्ष जैसे नाम भी देशवासियों ने सुझाये हैं.
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश