शनिवार, 30 सितंबर 2023

आवास के आस में चक्कर लगाते- लगाते पति की मौत ,मृतक की पत्नी-बच्चों को योजना की दरकार

बस्ती- सरकार वंचित तबके के सभी लोगों को भोजन ,पानी ,आवास की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए लगातार काम कर रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर व्याप्त समस्याओं और लोगों की निरंकुशता की वजह से सरकार की दावे गलत साबित हो रहे हैं ।
सल्टौआ विकास खंड के चौकवा ग्राम पंचायत निवासी  जसवंत यादव अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर किराए के एक कमरे के मकान में रहते थे जहां वह चाय की छोटी मोटी दुकान भी चलाते थे , इस दौरान आवास की आस लिये जसवंत  ग्राम सचिवालय से लेकर ब्लॉक कार्यालय का खूब चक्कर लगाए लेकिन कुछ कारणों बस उन्हें आवास नही मिल पाया और बीते वर्ष जसवंत की मौत भी हो गई।

अब जसवंत की पत्नी अपने 3 बच्चों को लेकर उसी किराए के मकान में रहने को मजबूर है जहां चाय की दुकान से जीविकोपार्जन तक का आय नही हो पाता । मृतक जसवंत की पत्नी सुशीला उम्मीद लगाए बैठी है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास का लाभ उसे मिल जाये और उसके बच्चों की सिर पर भी छत हो जाये । लेकिन देखना यह होगा कि जिले के जिम्मेदार लोगों की आंखे कब खुलेंगी और कब योजना का लाभ सुशीला को मिल पायेगा।

लेबल:

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मनमर्जी ,केंद्र होने के बाद घर पर बंटता है पोषाहार

बस्ती- सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों  ,बच्चियों एवं गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बाल विकास योजना के जरिये कई प्रकार की खाद्य सामग्री ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी द्वारा वितरण कराए जाने का प्रावधान किया गया है । लेकिन स्थानीय स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की वजह से पात्र लोगों को सामग्री नही मिल पाता और वह बाद में पीछे के रास्ते से जाकर बाजार में औने पौने दामों पर बिक जाता है।
भानपुर तहसील क्षेत्र के कोपा निवासी शिकायतकर्ता विकास सिंह , जितेंद्र मौर्या ,शिशु चौरसिया ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हुआ लेकिन आंगनबाड़ी मंजू गौतम द्वारा केंद्र पर पोषाहार न वितरित करके मनमानी तरीके से अपने घर पर गिने चुने लोगों को बुलाकर पोषाहार वितरित करती हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बहुत लोग हैं जो उनके घर पर पोषाहार लेने के लिए जाना नही चाहते हैं , लोगों का कहना है कि जब केंद का निर्माण किया गया है तब पोषाहार का वितरण केंद्र से ही हो।बता दें कि इस तरह के मनमर्जी और तानाशाही का काम अधिकांश जगहों पर हो रहा है।

लेबल:

दबिश के नाम पर यूपी पुलिस ने शिक्षक के डिग्गी में रखा तमंचा ,सीसीटीवी में कैद

नई दिल्ली: मेरठ में पुलिस ने एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक को तमंचा स्मगलर बना डाला. दबिश देने आई पुलिस ने घर में खड़ी मोटरसाइकिल में तमंचा डाल दिया और बाद में उसी तमंचे को बरामद दिखाकर शिक्षक अंकित त्यागी को गिरफ्तार कर लिया. केस दर्ज होने के बाद करीब 30 घंटे तक शिक्षक को अवैध हिरासत में रखा गया. एसएसपी ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

मेरठ आईजी कार्यालय में 26-27 सितंबर की रात में महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों के साथ खड़ी नजर आईं. मेरठ आईजी ऑफिस व आईजी आवास के परिसर में पहुंची महिलाओं को उम्मीद थी कि रात में उनकी फरियाद सुन ली जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारने के बाद सुबह 11:00 बजे आईजी ने राखी त्यागी नाम की महिला की शिकायत ली. राखी ने बताया कि उसके शिक्षक भाई अंकित त्यागी को खरखौदा पुलिस ने फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया है.

अपनी फरियाद के साथ राखी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी आईजी को दिखाया जिसमें एक पुलिस वाला घर में खड़ी बाइक के बैग में तमंचा डालते हुए दिखाई दे रहा है.

राखी त्यागी ने कहा कि, ''सर हमारे घर में पुलिस आई थी. हमारे भाई को फ़र्जी मुकदमे में फंसा दिया है. दो पुलिस वाले आए थे. पहले हमारी बाइक में कट्टा रखा, फिर बढ़कर हमारे घर आ गए फिर हमारे छोटे भाई को, कट्टा बरामद कर ले गए.''

मेरठ के आईएएस कोचिंग अकादमी में गणित और रीजनिंग पढ़ाने वाले शिक्षक अंकित त्यागी को 26 सितंबर को देर शाम पुलिस उनके घर से उठाकर ले गई. करीब 8:00 बजे पुलिस के दो सिपाही घर के अंदर आए और घर में तलाश शुरू कर दी. अंकित को जब गिरफ्तार किया गया तब वह अपने घर के अंदर पढ़ रहा था.

सिपाही घर में घुसते वक्त बाइक के बैग में तमंचा डालते हुए दिख रहा

सीसीटीवी कैमरे में एक सिपाही घर में घुसते वक्त बाइक के बैग में तमंचा डालते हुए दिखाई दे रहा है. अंकित को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बाइक में पड़ा हुआ तमंचा अंकित के पास से बरामद दिखाया और थाने जाकर केस दर्ज किया कि अंकित त्यागी तमंचों का स्मगलर है. 

लेबल:

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

बस्ती- दीपक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा , हत्यारोपी चाचा-चाची गिरफ्तार

सौरभ वीपी वर्मा

सोनहा थाना क्षेत्र के कंथुई में हुए दीपक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया , दीपक की हत्या  उसके चाचा -चाची ने ही किया था दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक दीपक के चाचा  उमाशंकर  चौरसिया उर्फ बबलू एवं बबलू की पत्नी लालमती ने आपसी रंजिश, घरेलू विवाद एवं चारित्रिक आरोप के कारण रात्रि में 2 बजे बुलेट के साकर से वार कर बेरहमी से दीपक की हत्या कर मौके से वारदात की हथियार को छुपा दिया एवं जा कर चुप चाप सो गए। पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर मौके से वारदात में प्रयोग किये गए आला कत्ल को बरामद कर लिया है । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
        
पान की दुकान चलाता था बबलू चौरसिया

बबलू सल्टौआ में गुमटी में पान की दुकान चलाता था ,जिसकी दुकान भी जीविकोपार्जन करने लायक ठीकठाक चलता था लेकिन उसकी पत्नी के तंत्र मंत्र में विश्वास रखना इन दोनों को हवालात के अंदर भेजवा दिया । बबलू की पत्नी लालमती ने कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम में भी गई थी वहां से आने के बाद ही उसने यह सब षणयंत्र रचना शुरू किया , लालमती पुलिस के समक्ष भले ही आपसी रंजिश ,और घरेलू विवाद की बात कह रही है लेकिन इसने दीपक की हत्या किसी मायावी चमत्कार होने की उम्मीद मे ही किया है , यहां तक कि दीपक के साथ ही लालमती दीपक की छोटी बहन को भी मौत के घाट उतारना चाहती थी लेकिन मौके पर वह अपने रिश्तेदार के घर गई गई थी जिसकी वजह से उसकी जान बच गई।

 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह , निरीक्षक अपराध  दयानंद यादव, महिला निरीक्षक अनीता यादव (अपराध शाखा) ,उ0 नि0 उमाशंकर त्रिपाठी (प्रभारी स्वाट) मय टीम , उ0 नि0 श्री गजेन्द्र प्रताप (प्रभारी एसओजी) मय टीम , हे0 का0 सत्येन्द्र यादव (सर्विलांस सेल) ,हे0 का0 राघवेन्द्र दुबे , हेड कांस्टेबल पवन चौरसिया , करमजीत यादव एवं संजू सिंह शामिल थीं

लेबल:

रेलवे ने ट्रेन दुर्घटनाओं में मृत्यु या घायल होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि में किया दस गुना की बढ़ोतरी

रेलवे बोर्ड ने ट्रेन दुर्घटनाओं में किसी की मृत्यु होने या घायल होने पर मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 गुना बढ़ा दी है. अनुग्रह राहत को आखिरी बार 2012 और 2013 में संशोधित किया गया था. ‘पीटीआई-भाषा' को प्राप्त रेलवे के 18 सितंबर के एक परिपत्र से इसकी जानकारी मिली है. इसके अनुसार, ‘‘ट्रेन दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं में जान गंवाने वाले और घायल यात्रियों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राहत राशि को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है...''
इसमें कहा गया है कि ‘‘सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए अनुग्रह राहत भी बढ़ा दी गई है, जो मानवयुक्त समपार फाटक पर रेलवे की प्रथम दृष्टया जवाबदेही के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं'' और यह 18 सितंबर से यानी परिपत्र जारी होने की तारीख से लागू होगा.'' परिपत्र के मुताबिक, ट्रेन और मानवयुक्त समपार दुर्घटनाओं में मृत यात्रियों के परिजन को अब 5 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं साधारण चोट वाले यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे.

पहले ये रकम क्रमश: 50,000 रुपये, 25,000 रुपये और 5,000 रुपये थी. इसमें कहा गया है कि किसी अप्रिय घटना में मृत व्यक्ति के आश्रितों, गंभीर रूप से घायल और साधारण रूप से घायल यात्रियों को क्रमशः 1.5 लाख रुपये, 50,000 रुपये और 5,000 रुपये मिलेंगे. पूर्ववर्ती अनुग्रह योजना में यह राशि क्रमशः 50,000 रुपये, 25,000 रुपये और 5,000 रुपये थी.

अप्रिय घटनाओं में आतंकवादी हमला, हिंसक हमला और ट्रेन में डकैती जैसे अपराध शामिल हैं. ट्रेन दुर्घटनाओं के मामले में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 30 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रखने पर अतिरिक्त अनुग्रह राहत की घोषणा करते हुए, परिपत्र में कहा गया है, 'हर 10 दिन की अवधि के अंत या छुट्टी की तारीख, जो भी पहले हो, 3,000 रुपये प्रति दिन जारी किए जाएंगे.'' रेलवे अधिनियम 1989 में ट्रेन दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं में यात्रियों की मृत्यु या चोट के लिए मुआवजा दायित्व निर्धारित किया गया है.


लेबल:

रविवार, 24 सितंबर 2023

बस्ती -कंथूई में एक युवक की हत्या , जनपद में अपराध ,वारदात एवं डकैती की घटनाओं में वृद्धि

सौरभ वीपी वर्मा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के सोनहा थानाक्षेत्र के कंथुई गांव में 24 वर्षीय युवक की शनिवार रात को गला काटकर हत्या कर दी गई । मृतक युवक का नाम दीपक था जो अपनी सौतेली मां के साथ रह रहा था। दूसरी मां से दीपक की दो बहनें हैं। 
पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच पड़ताल में अभी तक हत्या हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है । इसके पहले मृतक दीपक उर्फ रामजी (24) का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा था एवं पूरे कमरे में खून के छींटे फैले हुए थे। घटना की जानकारी रविवार भोर में उस समय हुई, जब दीपक के चाचा श्याम सुंदर उसे सुबह की सैर के लिए जगाने आए थे। उन्होंने दीपक का बिस्तर पर पड़ा हुआ खून से लथपथ शव देखा तो शोर मचाया ।

 ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भानपुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। दीपक के पिता पान की दुकान चलाते हैं उसकी मां का निधन आठ वर्ष पहले हो गया था। मृतक दीपक के एक भाई और एक बहन हैं। उसके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया है, जिससे दो बेटियां हैं। बताते हैं की घटना के समय कमरे के बरामदे में उसकी 80 वर्षीय दादी सो रही थी। थानाध्यक्ष सोनहा शैलेश सिंह ने मय फोर्स के साथ मौके की स्थिति की जांच पड़ताल किया एंव मीडिया को बताया कि  शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है , मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा ।
 
अपराध एवं घटनाओं में अव्वल होता बस्ती

बता दें कि इस वक्त बस्ती जनपद में अपराध ,वारदात एवं डकैती की घटनाओं में वृद्धि हुई है । इसके पहले सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी हासिल नही हो पाई है । दो दिन पूर्व बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थिति वार्ड नंबर 14 में रहने वाले पति पत्नी जहर खा कर जान दे दिया , आरोप है कि महिला के साथ बलात्कार किया गया है।

हाल ही में गौर थानाक्षेत्र के हलुवा गांव निवासी श्रवण की मौत के मामले में हत्या की आशंका जताई गई थी जिसमें पुलिस के कार्यप्रणाली से परजिनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था । परिजनों का आरोप था कि पुलिस हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रही है।

इसी तरह जनपद में कई मामले लगातार सामने आ रही हैं जिससे लगता है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर नही है।

लेबल:

शनिवार, 23 सितंबर 2023

अगर गठबंधन में शामिल न हुई बसपा तो जानिए कितने सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव

INDIA गठबंधन में यूपी में सपा 40 सीट से ज्यादा पर चुनाव लड़ना चाहती है जिसमें से 36 सीटों पर सपा ने काम करना शुरू कर दिया है , अपनी खोई जमीन वापस लाने के लिए कांग्रेस 27 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, जयंत चौधरी भी 10 सीट का प्रस्ताव रख चुके हैं , उभरते नेता चन्द्रशेखर आजाद की निगाह भी यूपी के नगीना और डुमरियागंज सीट पर है , अपना दल कमेरवादी और निषाद पार्टी भी 1- 1 सीट की मांग कर ले तो उधर मायावती भी 30 सीट के समझौते पर गठबंधन में शामिल न होने के दावे करते हुए , मन ही मन INDIA में शामिल होने की योजना बना रही हैं ।अब देखना यह होगा कि क्या सपा ,कांग्रेस , आरएलडी , आजाद पार्टी , अपना दल कमेरवादी ,क्रमशः 40 ,27 ,10 ,2 ,1 पर चुनाव लड़ेंगी या फिर मायावती की एंट्री से सीटों में सेंधमारी होगा।



लेबल:

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

तरक्की , विकास एवं सामाजिक परिवर्तन के नाम पर भारत में लूट ,झूठ एवं भ्रष्टाचार का रहा बोलबाला

सौरभ वीपी वर्मा

आजादी के बाद से इस देश में अंतिम पंक्ति में जीवन यापन करने वाले लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन के खूब ढोल पीटे गए ,लेकिन नेताओं की झूठ ,योजनाओं के धन की लूट ,भ्रष्टाचार , कालाबाजारी एवं कमीशनखोरी की वजह से देश की एक बड़ी आबादी आज भी बदसे बदतर जिंदगी जीने के लिए मजबूर है।
यह वही देश है जहां राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के आधार पर प्रति दिन 26 रुपया खर्च करने वाले को गरीब नही माना जाता जबकि इसी देश में सांसदों के ऊपर वेतन ,भत्ते , एवं उनके खर्चे को जोड़ दिया जाए तो प्रति सांसद के ऊपर एक साल में 72 लाख रुपया सरकार खर्च कर रही है यानी 20 हजार रुपया प्रतिदिन । बीते चार वर्षों में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों पर सरकार ने 15.54 अरब रुपये खर्च किए हैं जबकि इसी देश में 22 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी और कुपोषण का दंश झेल रहे हैं ,जो इन्ही 4 सालों में वर्ष दर वर्ष बढ़ता गया है ।

जीएचआई स्कोर (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) के आंकड़ों में भी भारत की स्थिति काफी खराब है ,जहां अन्नदाता का देश होने के बाद भी यहां जीएचआई 2022 रैंकिंग में भारत 121 देशों में से 107वें स्थान पर है जिसका मतलब 29.1 के स्कोर के साथ भारत में भुखमरी का स्तर गंभीर एवं चिंताजनक है।

इस देश के नेताओं ने देश के तरक्की और विकास के नाम पर देश के खजाने को यह कह कर खाली कर दिया कि इस देश में गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है ,जबकि द फ़ूड पॉलसी रिपोर्ट के अनुसार भारत में भुखमरी की संख्या वर्ष 2015 में लगभग 15 करोड़ थी जो वर्ष 2022 में बढ़कर लगभग 22 करोड़ हो गई है , अब आप खुद विचार कीजिये कि यह देश कहाँ जा रहा है। 

सच तो यह है जिसे भी सत्ता चलाने का मौका मिला उसके नेताओं और उसके करीबी नौकरशाहों ने जनता के पैसे से ऊंची इमारत , होटल , जमीन , मॉल , ट्रांसपोर्ट , विला आदि को हासिल कर लिया लेकिन इसी देश के करोड़ो लोगों को दोनों वक्त पोषण युक्त भोजन की व्यवस्था भी नही मिल पा रही है।

लेबल:

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत से पास Women's Reservation Bill

महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) बुधवार को लंबी चर्चा के बाद तो-तिहाई बहुमत से लोकसभा (Women's Reservation Bill Pass in Loksabha) से पास हो गया. बिल (Women's Reservation Bill)के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Loksabha Speaker Om Birla) ने पर्ची से वोटिंग कराई. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया.
गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. वहां से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साइन के लिए भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा. महिला आरक्षण बिल नई संसद के लोकसभा में पास हुआ पहला बिल भी है.

महिला आरक्षण बिल के मुताबिक, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन लागू किया जाएगा. लोकसभा की 543 सीटों में से 181 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. ये रिजर्वेशन 15 साल तक रहेगा. इसके बाद संसद चाहे तो इसकी अवधि बढ़ा सकती है. यह आरक्षण सीधे चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों के लिए लागू होगा. यानी यह राज्यसभा और राज्यों की विधान परिषदों पर लागू नहीं होगा



लेबल:

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसको लेकर भारत और कनाडा में हुआ तनाव ?

कनाडा और भारत के रिश्ते पिछले कुछ सालों से काफी तनावपूर्ण रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस रिश्ते में और भी ज्यादा कड़वाहटें बढ़ने वाली हैं.

तहकीकात समाचार 
कनाडा ने सोमवार को  भारतीय राजनयिक को देश से निकल दिया . कनाडा की तरफ से ये कदम तब उठाया गया, जब उसने भारत पर खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि भारतीय एजेंट्स ने उनके देश में घुसकर खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या कर दी. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया है. 

दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसकी हत्या इस साल जून के महीने में 18 तारीख को हुई. हत्या के बाद से ही कनाडा में खालिस्तान समर्थक समहूों ने भारत की तरफ उंगली उठाना शुरू कर दिया. यही वजह रही कि ट्रूडो ने कहा, 'कनाडा की धरती पर किसी कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार का जुड़ा होना हमारी संप्रभुता उल्लंघन है.' ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर हरदीप सिंह निज्जर कौन था? 

कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसको लेकर दोनों देशों में आई दरारें ? 

पंजाब पुलिस के डोजियर के मुताबिक, हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के भारसिंह पुरा गांव का रहने वाला था. वह 1996 में कनाडा चला गया. कनाडा पहुंचने पर निज्जर ने एक पलंबर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, उसका इस काम में मन नहीं लग रहा था, क्योंकि उसे खालिस्तानी गतिविधियों में ज्यादा दिलचस्पी थी. यही वजह थी उसने सिख अलगाववादी ग्रुप 'सिख फॉर जस्टिस' (SJF) का दामन थाम लिया. भारत में SJF पर बैन लगा हुआ है. 

गुरपतवंत सिंह पन्नू के बाद निज्जर SJF का दूसरे नंबर का नेता था. पिछले कुछ सालों में उसका नाम तेजी से चर्चाओं में आने लगा. खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उसकी दौलत में भी इजाफा हुआ. जगतार सिंह तारा के नेतृत्व वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मेंबर बनने के साथ ही निज्जर की आतंकी गतिविधियों की शुरुआत हो गई. आगे चलकर उसने 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' (KTF) के तौर पर अपना खुद का एक ग्रुप बना लिया. 

निज्जर ने भारत में खालिस्तानी समर्थकों की पहचान करने, उन्हें ट्रेनिंग देने और फंडिंग करने का काम किया. इसकी वजह से उसके ऊपर 10 से ज्यादा एफआईआर भी दर्ज है. 2014 में स्वयंभू आध्यात्मिक नेता बाबा भनियारा की हत्या की साजिश रची थी. 2015 में उसने मनदीप सिंह धालीवाल के लिए कनाडा में ट्रेनिंग कैंप लगाया. मनदीप को पंजाब में शिवसेना नेताओं को निशाना बनाने भेजा गया. मगर मनजीप जून 2016 में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 

नवंबर 2020 में निज्जर ने साथी गैंगस्टर अर्श दल्ला के साथ हाथ मिला लिया. अर्श भी विदेश में ही रह रहा था. दोनों ने मिलकर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मनोहर लाल की हत्या करवा दी. इस हत्या को 2021 में भठिंडा में अंजाम दिया गया ।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'भारत में कनाडा के हाई कमिश्नर को आज बुलाया गया. उन्हें बताया गया कि भारत ने नई दिल्ली में मौजूद एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को देश छोड़कर जाने को कहने का फैसला किया है. राजनयिक को पांच दिनों के भीतर भारत छोड़कर जाने को कहा गया है.' विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, 'ये फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दिखाता है.'



लेबल:

बस्ती- यूनिवर्सल लाइब्रेरी से बच्चों का संवरेगा भविष्य:मदन नरायन सिंह

बस्ती-जिले के बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए शहर के मूडघाट रोड पर यूनिवर्सल हाईटेक लाइब्रेरी का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता मदन नरायन सिंह ने किया।उन्होंने कहा कि बच्चे पुस्तको को पढ़कर अपने ज्ञान का विकास करेगे।बस्ती शहर के लिए यह हाईटेक पुस्तकालय बहुत ही उपयोगी साबित होगा।इस लाइब्रेरी में करीब एक साथ 50 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है।
लाइब्रेरी के संचालक अभिषेक मदन सिंह ने बताया की लाइब्रेरी से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ बौद्धिक ज्ञान बढ़ेगा।उन्होंने बताया कि कुछ ही समय मे लाइब्रेरी को ऑन लाइन किया जायेगा जिससे बस्ती ही नही देश दुनिया के बच्चे अच्छी किताबो और जीके,ग्रंथो का भी अध्ययन कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि छात्र यहाँ आकर संगठित पुस्तके पढ़कर अपने ज्ञान के भंडार का विकास कर सकेंगे।इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।



लेबल:

बस्ती- विभिन्न समस्याओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानों ने गेट पर लगाया ताला ,धरने पर बैठे

बस्ती-  जिले के सदर ब्लाक पर प्रधानों ने विकास खंड में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं समस्याओ को लेकर  सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर ब्लाक परिसर के गेट में ताला जड़ दिया । प्रधानों ने पीडी बस्ती और बीडीओ के खिलाफ नारे बाजी करते हुए  अपनी विभिन्न समस्याओ को लेकर धरने पर बैठ गए ।
प्रधानों की मांग है कि उनके कार्यो की स्वीकृति पर महीनों से रोक लगाया गया है उन्होंने कहा कि ब्लाक और जिले के अधिकारियो में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण विकास कार्य बाधित हो गया है ,  प्रधानों ने सदर ब्लॉक के सभी सभी पटलो के कमरो का ताला बंद कर दिया है। प्रमुख राकेश श्रीवास्तव द्वारा बहुत मान मनौवल किया गया लेकिन प्रधानों ने पीड़ी बस्ती को मौके पर बुलाने और लिखित आवश्वासन के बाद धरने को समाप्त करने की बात कह रहे है। संगठन के अध्यक्ष प्रिंस शुक्ला ने बताया कि 60 दिनों से खंड विकास अधिकारी कोई कार्य स्वीकृति नही कर रहे है प्रधान बीडीओ को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।  राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित सिंह ने कहा कि अधिकारी सबसे अधिक शोषण प्रधानों का कर रहे है इस मामले में संगठन बैठक कर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगा।

लेबल:

शनिवार, 16 सितंबर 2023

बस्ती- विश्वास में लेकर व्यवसाय में लगवाया पैसा , अब 44 लाख देने से पार्टनर कर रहा इनकार

बस्ती- शहर के जयपुरवा निवास सुरेंद्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रार्थनापत्र देकर पार्टनर द्वारा 44 लाख रुपया न देने का आरोप लगाया है।

 कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला- जयपुरवा निवासी सुरेंद्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के घौरूखोर निवासी  दूर के रिश्तेदार मुकेश चौधरी ने साथ मिलकर व्यवसाय करने की बात करते हुए कहा कि मैंने मुण्डेरवा सुगर मिल में सुगर केन फ्रेश मड का पेटी कान्ट्रेक्ट प्रभात ट्रेडर्स से ले रखा है और इस व्यवसाय में पैसों की कमी पड़ रही है आप मुझे आर्थिक सहयोग कर दीजिए और मिल से प्राप्त होने वाली सुगर केन फ्रेश मड से भट्ठे में प्रयोग होने वाले गुल्ले को तैयार करवाकर बाजार में बेचकर मुनाफा आपस में ले लिया जायेगा। 
                   प्रतीकात्मक तस्वीर
इस हेतु मुकेश के कहने पर प्रार्थी ने अपने जगदीशपुर स्थित जमीन में अपने खर्चे से प्लान्ट लगवाने हेतु मशीन भी क्रय किया और मुकेश के कहने पर भिन्न-भिन्न तारीखों पर दिनांक 29.11.2022 को प्रभात ट्रेडर्स के खाते में 3,00,000/- रूपये, 01.12.2022 को 4,50,000/- रूपया पुनः उसी दिन 2,50,000/-रूपया, दिनांक 26.12.2022 को 4,00,000/- रूपया पुनः 26.12.2022 को ही 4,00,000/-रूपया फिर दिनांक 16.01.2021 को 3,00,000/-रूपया व 01.02.2023 को 6,50,000/- रूपया कुल मिलाकर 27,50,000/-रूपया आर०टी०जी०एस० के माध्यम से मुकेश चौधरी के कहने पर प्रभात ट्रेडर्स के खाते में अपनी पत्नी के खाते से लगाया। इसके अलावा भिन्न-भिन्न तारीखों पर गूगल पे के माध्यम से प्रार्थी ने लगभग 1,50,500 /- रूपया अदा किया तथा कारोबार के क्रम में मुकेश चौधरी के विश्वास पर 5,50,000/- रूपया डीजल मुण्डेरवा मिश्रा जी के पम्प से पर्ची बनवाकर उक्त कार्य में प्रदान करवाया और करीब 8,50,000/- रूपये नकद मुकेश के पिता राधेश्याम चौधरी को तथा उसके भाई दीपक को भी 1,50,000/- रूपये नकद रूप से दिया। मुकेश चौधरी व उनके पिता राधेश्याम चौधरी तथा भाई दीपक व उसके बहनोई राकेश चौधरी को भी गूगल पे से कारोबार के क्रम में पैसा प्रार्थी ने दिया। उसके बाद मुकेश चौधरी व उनके पिता तथा भाई व बहनोई आदि सारे लोग प्लान्ट पर सक्रिय होकर माल सप्लाई करने लगे और उसके एवज में पैसा भी प्राप्त करने लगे। 

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जब पैसा आने लगा तो प्रार्थी ने अपने पैसे की मांग मुकेश चौधरी से किया मुकेश चौधरी ने कहा कि अभी दो महीने का और धन्धा है काम निपट जाने दीजिए बैठकर हिसाब करके आपका मूलधन और कुछ लाभांश भी आपको दे दिया जायेगा। प्रार्थी दूर की रिश्तेदारी व निकटता को देखते हुए खामोश हो गया जब प्रार्थी को लगभग 4 महीने बीतने के बाद पैसा वापस नही हुआ तो मुकेश चौधरी से इस बाबत पूछा तब मुकेश चौधरी ने पैसा देने से स्पष्ट इन्कार करते हुए प्रार्थी को यह धमकी दिया कि तुमने मुझको तो एक पैसा दिया नही है जाकर प्रभाव ट्रेडर्स के मालिक से बात करो हम कुछ नही जानते। इस प्रकार मुकेश चौधरी व उनके पिता, भाई व बहनोई ने एक साजिश के तहत छल व धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी का कुल 44,50,500 /- रूपये ठग लिया। 

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र में बताया कि मुकेश चौधरी के ऊपर लालगंज थाने में लूट का मुकदमा भी दर्ज है इसके अलावा वह 302 का मुल्जिम भी है तथा उसके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। इसी लाइसेंसी पिस्टल व 302 के मुकदमें का धौस बताते हुए समाज में तमाम व्यक्तियों को धमकी देते हुए बात करता है कि एक हत्या करके घूम रहा हूँ कुछ नहीं हुआ अबकी बारी सुरेन्द्र की है या तो अपने द्वारा दिया गया सारा रूपया, पैसा भूल जाये नही तो जान देने के लिए तैयार रहे  पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लेबल:

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

बस्ती- अधिवक्ता के घर में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा ,दो गिरफ्तार

बस्ती- जनपद के रौता निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके ड्राईवर ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया था । जिसमें दो अभियुक्त शामिल थे कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम बस्ती तथा स्वाट टीम बस्ती ने घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को अमहट पुल से गिरफ्तार कर लिया है।
एक अभियुक्त रामदेव यादव उर्फ प्रिंस पुत्र छिनमिन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर एवं राजेश पुत्र दुर्गा प्रसाद ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती का निवासी है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से 12560 रुपये नगद व पीली धातु की 9 गहने बरामद किया है । दोनों को न्यायालय रवाना कर जेल भेज दिया गया है 

लेबल:

बुधवार, 13 सितंबर 2023

लखनऊ- वरिष्ठ सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता बदरे आलम कांग्रेस में शामिल

लखनऊ - मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में प्रमुख सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू के साथी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी के पुत्र बदरे आलम कांग्रेस में शामिल हो गए।मूलरूप से सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउण्डेशन के अध्यक्ष बदरे आलम अपने सामाजिक कार्यों की वजह से देश भर में जाने जाते हैं
बदरे आलम ने इस फाउण्डेशन के अन्तर्गत दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर बस्ती सहित पूर्वांचल में राष्ट्रीय महत्व के अनेक कार्यक्रम आयोजित करवायें। इन कार्यक्रमों में देश की प्रमुख हस्तियों जैसे सर्व कुलदीप नैयर, प्रभाष जोशी, प्रो० रामपुनियानी, अशोक वानखेड़े, आनन्द वर्धन सिंह, डॉ० राकेश पाठक, प्रो० रविकान्त, संदीप पाण्डेय, रामगोविन्द चौधरी, अतुल कुमार अंजान शीतल पी० सिंह, कुतुबुल्लाह, इन्द्रेश कुमार शुक्ल आदि लोग शामिल हो चुके हैं।

इस अवसर पर अजय राय, अध्यक्ष, उ०प्र० कांग्रेस कमेटी ने कहा कि बदरे आलम और उनके साथियों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से सिद्धार्थनगर में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूत होगी उन्होंने कहा कि यह समय है कि गांधी-नेहरू की विचारधारा को जनता में पहुंचाया जाय और देश को चन्द उद्योगपतियों के चंगुल से मुक्त कराया जाय और देश में सामाजिक सौहार्द के लिये श्री राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम को घर-घर तक पहुंचाया जाय, डा० मसूद अहमद पूर्व मंत्री ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है बदरे आलम ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं कांग्रेस की विचारधारा एवं मल्लिका अर्जुन खड़गे जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूँ। वर्तमान में जिस प्रकार दक्षिण पंथी विचारधारा के लोगों ने देश पर कब्जा कर रखा है। वह देश के लिये घातक साबित हो रहा है। देश में लोकतंत्र संविधान, सामाजिक सद्भाव, संवैधानिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक उपक्रमों को कुचक्र रचकर बर्बाद किया जा रहा है। इस बर्बादी से देश को कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है । इन्हीं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूँ। मैं अपनी समस्त ऊर्जा के साथ पार्टी हित में कार्य करूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सिद्धार्थनगर काजी सुहेल अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, कैलाश बाजपेयी, इं० लक्ष्मी प्रसाद यादव जि0अ0 पिछड़ा वर्ग एवं पी०सी० सदस्य, रियाज मनिहार, जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन कनौजिया, आसिफ रिज़वी, अरशद खुर्शीद, सुरेन्द्र सिंह चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष पीस पार्टी सिद्धार्थनगर जहीर आलम, अकील अहमद मुन्नू, इश्तियाक चौधरी सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।

लेबल:

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

बस्ती- मंडल अध्यक्ष ने कहा पप्पू सिंह संगठन के निर्देशों पर बने रहेंगे प्रधान संघ के अध्यक्ष

बस्ती- प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी ने कहा विजय चन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह बने रहेंगे सल्टौआ प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष

सल्टौआ में प्रधानों की बैठक में चन्द्र शेखर चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने के बाद आया उनका बयान 

पत्र जारी कर बताया मण्डल अध्यक्ष ने निरस्त किया अवैध चयन

बस्ती । अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बस्ती मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी ने एक पत्र जारी कर कहा कि बस्ती के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह से वार्ता और संस्तुति के बाद सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड में कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा बिना संगठन को विश्वास में लिये मधुबाला पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी को ब्लाक अध्यक्ष बनाये जाने के निर्णय को निरस्त कर दिया है।
मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि  सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड में विजय चन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह निर्वाचित घोषित किये गये थे, यदि कुछ ग्राम प्रधानों को उनके चयन पर आपत्ति थी तो संगठन के फोरम पर उसे उठा सकते थे। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी दी गई कि बिना संगठन को विश्वास में लिये एक रेस्टोरेन्ट में कुछ प्रधानों ने मधुबाला पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी को ब्लाक अध्यक्ष घोषित कर दिया जो यह पूरी तरह से अवैध है। वेद प्रकाश चौधरी ने कहा कि विजय चन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह पूर्व की भांति सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के ब्लाक अध्यक्ष आगामी निर्णय तक बनें रहेंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो नये सिरे से निर्वाचन संगठन के नियमानुसार करवाकर अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

लेबल:

बस्ती-सर्वसम्मति से चंद्रशेखर चौधरी को चुना गया प्रधान संघ का अध्यक्ष

बस्ती- आज ब्लॉक सभागार सल्टौआ गोपालपुर में प्रधानों की बैठक में सर्वसम्मति से अजगैवाजंगल के प्रधान मधुबाला चौधरी के पति प्रधान प्रतिनिधि चंद्र शेखर चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया।
ब्लॉक सभागार में उपस्थित अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित सिंह की अध्यक्षता में एंव निर्वाचन अधिकारी श्री राम पाण्डेय की देख रेख में ब्लॉक के 52 प्रधानों की सर्वसम्मति से चन्द्र शेखर चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष चुनने के बाद माल्यार्पण किया गया इसके बाद खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया । इसके पूर्व लक्ष्मणपुर के प्रधान अजीबुन्निशा के निधन पर प्रधानों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम में मौजूद रेंगी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेशमणी त्रिपाठी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया पर ऐतराज जाहिर करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने के बाद अध्यक्ष का चयन किया जाना उचित होगा। ।

मौजूद प्रधानों की सहमति एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित सिंह एवं श्रीराम पाण्डेय ने निर्णय लेते हुए कहा कि आधे से ज्यादा लोगों ने अपनी सहमति मौजूद होकर व्यक्त किया है ऐसी स्थिति में चन्द्र शेखर चौधरी को प्रधान संघ का अध्यक्ष घोषित किया जा रहा है।


इस मौके पर शिवनारायण , संजय मौर्य ,रविन्द्र कुमार , सत्य प्रकाश सिंह , गोरेलाल ,हरि प्रकाश, अमर जीत सिंह ,जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश चौधरी, सूरज यादव, शिवपूजन, रामफेर, राम सागर, मो. शमीम, रामपाल चौधरी, घारीलाल, दिनेश चन्द्र , रामतौल चौधरी, शिवशंकर चौधरी, विनोद कुमार, क्रान्ति कुमार, धर्मेन्द्र निषाद, सनोज कुमार, रामसुभग सिंह, राम वचन, राम सहाय गुप्ता, राजकुमार, रविन्द्र , रामसहाय ,मसीहुतदीन ,शिवेंद्र चौधरी ,साहब राम , संतोष चौधरी ,मोहम्मद रफीक ,रामतौल , रामचरन , आकाश वर्मा , अर्जुन , रामफेर , जोकर चौधरी ,मनीराम सोनी , कुसुम कुमारी , राधेश्याम यादव ,विनोद कुमार , विश्वजीत चौधरी ,जगराम निषाद , शिवपूजन चौधरी ,धर्मेंद्र निषाद ,रामगनेश चौधरी , भारत चौधरी ,हृदयराम चौधरी ,यशोदानंदन यादव  , श्रवण मिश्रा , गया प्रसाद , राम सुभग सिंह , चंद्रिका प्रसाद ,दिनेश चंद्र , ध्रुब चन्द्र मौर्य , राम नेवास चौधरी मौजूद रहे ।

लेबल:

UP में बारिश से 24 घंटे में 19 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया 15 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का सिलसिला  देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को मॉनसून की जोरदार बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई. इससे पॉश इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर गया. लखनऊ के अलावा, कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, हरदोई में भी तेज बारिश हुई. प्रदेश के आपदा विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई. इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर बात कर शहर का हाल जाना. मौसम विभाग (IMD) ने बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. UP के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है. वहीं, मध्य प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार भारी से अति भारी बारिश हो रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए रेड कलर वॉर्निंग (Red Colour Warning) जारी की है. रेड कलर वार्निंग का मतलब है कि आम नागरिकों और सरकार के स्तर पर नुकसान कम हो, इसलिए एक्शन लिया जाना जरूरी है. आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 12 सितंबर को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मंगलवार को एक नया साइक्लोमिक सर्कुलेशन (Cyclomic Circulation) बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. 12 सितंबर के बाद 13 और 14 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है. फिर 15 सितंबर के आसपास भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 

लेबल:

5 किलो राशन देकर गरीबों के सिर पर ठक-ठक कर रही है मोदी सरकार

सौरभ वीपी वर्मा

यह बेहद चिंताजनक विषय है की आजादी के साढ़े सात दशक बाद भी इस देश की सरकार इस देश के लोगों के लिए 5 किलो अनाज की व्यवस्था बनाकर उनके विकास की पटकथा लिख रही है । सरकार गरीबों को अनाज और एक झोला देकर यह बताने का प्रयास कर रही है कि वह सब गरीब कल्याण योजना चलाकर इस देश से गरीबी खत्म कर रही है। लेकिन सच तो यह है कि 5 किलो अनाज से न तो भूख खत्म होने वाली है ना तो गरीबी ।
गरीबी उन्मूलन की जो भी योजनाएं वर्षों से चली आ रही हैं उसमें सबसे ज्यादा बेहतर  कांग्रेस सरकार की योजनाएं रही हैं । पूर्ववर्ती सरकार की देन है की 2005 से लेकर के और 2012 के बीच देश भर में आर्थिक क्रांति पैदा कर दी थी  । पूर्ववर्ती सरकार की ही देन है कि उसने जिस आर्थिक क्रांति को पैदा किया था उस के दम पर एक बड़ी आबादी अच्छा कपड़ा पहनने , अच्छा खाना खाने और साइकिल से उठकर मोटरसाइकिल पर पहुंचने की स्थिति में पहुंचे थे ।

यानी कि पहले की सरकार के कार्यकाल में इस देश में सभ्यताओं का दौर बदला है और जब किसी देश में सभ्यता बदलती है तो निश्चित तौर पर उस देश की व्यवस्था में बदलाव आना है और यह काम पूर्व की सरकार में ही हुआ था 

वहीं दूसरी तरफ 2014 के बाद केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से न तो किसी सभ्यता में बदलाव हुआ है और ना ही व्यवस्था में बदलाव हुआ है देखा जाए तो सभ्यता और संस्कार दोनों का पतन हो रहा है । 

जब देश में और अत्याधुनिक संसाधनों का अविष्कार और निर्माण होना चाहिए , विश्वविद्यालय खोले जाना चाहिए ,स्कूल और कॉलेज में मूल्यपरक शिक्षा होनी चाहिए तब यहां सरकार गुंडों को पाल रही है , नौकरी देने की बजाय 300 रुपये की दिहाड़ी पर युवाओं से पार्टी का प्रचार करवा रही है ,धर्म -कर्म के नाम पर बड़ी आबादी को गर्त में डाल रही है । यही भारतीय जनता पार्टी का विकास है । क्योंकि यहां 5 किलो गेहूं और चावल पाकर 80 फ़ीसदी लोग तब भी खुश हैं जब गरीबों के सिर पर घर गृहस्थी के बोझ का ठक-ठक हो रहा है।

लेबल:

सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति का तबादला , जयदेव सीएस बनाये गए बस्ती के नए मुख्य विकास अधिकारी

यूपी सरकार ने देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए. विशेष सचिव कृषि उत्पादन आय़ुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है. वहीं गोरखपुर मेंं अपर आयुक्त एवं संभागीय खाद्य नियंंत्रक अनुज मलिक को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई है. बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है. वाराणसी में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस को बस्ती की नया सीडीओ बनाया गया है. गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है. मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है. विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्युष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है.

लेबल:

रविवार, 10 सितंबर 2023

बस्ती -चन्द्रशेखर चौधरी बनाये गए सल्टौआ गोपालपुर के प्रधान संघ के अध्यक्ष

बस्ती । रविवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन सल्टौआ गोपालपुर की बैठक पटेल चौक स्थित एक रेस्टोरेन्ट में ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ ही सर्व सम्मत से अजगैवा जंगल के ग्राम प्रधान मधुबाला चौधरी पत्नी चन्द्रशेखर चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रशेखर चौधरी को अखिल भारतीय प्रधान संगठन सल्टौआ गोपालपुर का ब्लाक अध्यक्ष चुने जाने पर अनेक ग्राम प्रधानों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
बैठक में ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से कहा कि पूर्व अध्यक्ष विजय चन्द उर्फ पप्पू सिंह ग्राम  प्रधान हितों के लिये कोई कार्य नहीं कर रहे थे ऐसे में प्रधान संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद बैठक बुलाकर नये अध्यक्ष का चयन किया गया। प्रधान संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद चन्द्र शेखर चौधरी ने कहा कि सल्टौआ के प्रधानों का काफी दिनों से उपेक्षा हो रही थी जिसपर कोई आवाज उठाने के लिए तैयार नही था इस स्थिति को देखते हुए सल्टौआ के नए अध्यक्ष का चयन किया गया है।

चयन प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से हरि प्रकाश, अमर जीत सिंह, सरिता देवी, सत्य प्रकाश चौधरी, सूरज यादव, शिवपूजन, रामफेर, राम सागर, मो. शमीम, रामपाल चौधरी, घारीलाल, दिनेश चन्द्र, शिवेन्द्र कुमार, रामतौल चौधरी, शिवशंकर चौधरी, कुसुम कुमारी, विनोद कुमार, रविन्द्र चौधरी, क्रान्ति कुमार, जगराम निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, सनोज कुमार, रामसुभग सिंह, राम वचन, राम सहाय गुप्ता, राजकुमार, रविन्द्र, गोरेलाल, रामभरत, कृष्णा, अभय शुक्ल, गया प्रसाद चौधरी, शिवरतन, निसार अहमद, कृष्ण कुमार चौधरी, शिवनरायन, जोकर चौधरी, विश्वजीत, राम गनेश चौधरी, रामचरन चौधरी, आकाश वर्मा, राधेश्याम, यशोदानन्द यादव, रामनेवास चौधरी, रघुवीर चौधरी, रामजनम,  राधेश्याम पटवा, मसाउद्दीन, मनीराम, सन्त प्रकाश सिंह, धु्रवचन्द्र मौर्या के साथ ही अनेक ग्राम  प्रधान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेबल:

बस्ती-भानपुर तहसील पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

बस्ती- भारतीय नैतिक सेना (सामाजिक संगठन)के अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने उपजिलाधिकारी भानपुर को पत्र लिख कर बताया कि ग्राम पंचायत बडौंगी में खेल मैदान की बाउंड्रीबाल का निर्माण अवैध जमीन पर हुआ है जिसको लेकर 23 मई 2023 एवं 27 जुलाई 2023 को उपजिलाधिकारी भानपुर को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।
राजकुमार पटेल ने उपजिलाधिकारी भानपुर को एक प्रार्थनापत्र देते हुए बताया था कि 9 सितंबर 2023 तक यदि इस मामले में कोई कार्यवाही न हुई तो 11 सितंबर 2023 से वह भानपुर तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

लेबल:

शनिवार, 9 सितंबर 2023

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने का पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से प्रदेशवासी जहां तेज गर्मी झेल रहे थे, वहीं, पिछले दो दिन से सभी जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है और पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है.वहीं आज भी (शनिवार को) लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने का पूर्वानुमान है.
                    फोटो-©तहकीकात समाचार
राजधानी लखनऊ में आज यानी शनिवार तड़के तीन बजे से लगातार बारिश हो रही है. तेज हवाएं चल रही हैं. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ में शुक्रवार को 8.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा बारिश शाहजहांपुर में हुई है, जहां पर 50 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, फुरसतगंज, गाजीपुर, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली के अलावा अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी 5 मिलीमीटर (एमएम) से लेकर 21 एमएम के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई है.

लेबल:

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

क्या 'इंडिया' बनेगा 'भारत'? जानें- नाम को लेकर क्या है इतिहास और ये कैसे हो सकता है संभव?

एक देश, एक चुनाव' 'एक देश, एक राशन कार्ड' और 'एक देश, एक कानून' की तर्ज पर ही एक देश तो क्या नाम भी एक ही होना चाहिए- INDIA या भारत? ये बहस पूरे उफान पर है कि अपने देश का नाम क्या होना चाहिए? वैसे ज्यादातर मुल्कों का एक ही नाम होता है. जैसे- अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी या फिर पाकिस्तान. वहीं आप सोचते होंगे कि अपने देश के दो.. या तीन.. या कई नाम क्यों हैं? जैसे - भारत, इंडिया, हिन्दुस्तान, हिंद, भारतवर्ष आदि. अगर इतिहास में और पीछे जाएंगे तो जम्बूदीप, आर्यावर्त, हिमवर्ष आदि नाम भी मिलते हैं.. यानी देश एक और नाम अनेक.
संविधान के मुताबिक देखा जाए तो हमारे देश के दो ही नाम आधिकारिक हैं- इंडिया और भारत. अब इस बात पर बहस हो रही है कि क्या एक देश, तो नाम भी एक ही होना चाहिए.

वैसे शेक्यपियर ने कहा था, What is there in the name, नाम में क्या रखा है. भारत बोलो, इंडिया बोलो या हिन्दुस्तान बोलो, भावना तो देश के प्रति एक ही है.  

वैसे संविधान के अनुच्छेद 1 में साफ लिखा है - INDIA, That is Bharat.. shall be union of states यानी इंडिया, जो कि भारत है, वो राज्यों का संघ होगा. पढ़ने में लगता है कि इंडिया पर ज्यादा जोर दिया गया है. और भारत को उसका पर्यायवाची या समानार्थी बताया गया है.

संविधान सभा में ये बहस 18 सितंबर 1949 को हुई थी. इसी दिन यानी 18 सितंबर को ही संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है.

संविधान सभा में देश के नाम को लेकर हुई थी लंबी चर्चा
सेन्ट्रल प्रोविन्स के नुमाइंदे एचवी कामथ ने बहस की शुरुआत की थी और अपने तर्कों में कहा था कि अंबेडकर जी ने ड्राफ्ट में दो नाम सुझाए गए हैं- इंडिया और भारत. कामथ ने कहा कि वो इस अनुच्छेद 1 में संशोधन चाहते हैं. हमें प्रमुख नाम हिंद रखना चाहिए और जब अंग्रेजी में देश का नाम बोलना हो तो हम तभी इंडिया बोलें. कामथ ने अपने तर्कों में ये भी कहा कि हिन्दुस्तान, हिंद, भारतभूमि या भारतवर्ष जैसे नाम भी देशवासियों ने सुझाये हैं.

लेबल:

बुधवार, 6 सितंबर 2023

आन्द्रा वासमी ने बस्ती जिले के डीएम का ग्रहण किया कार्यभार , जानिए इनके कार्य एवं विवाद

सौरभ वीपी वर्मा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से यहां की तत्कालीन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के तबादले के बाद मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को नई तैनाती मिली थी लेकिन शासन द्वारा दिव्या मित्तल को प्रतीक्षारत सूची में भेज कर बस्ती में आंद्रा वासमी नया जिलाधिकारी बनाया है । नए जिलाधिकारी ने बस्ती में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है आईए जानते हैं कौन है वासमी , और किन-किन पदों पर रह चुके हैं कार्यरत।
आंद्रा वामसी 13 अगस्त 1985 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हुआ था। बीटेक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की जिसमें 29 अगस्त 2011 को इनका चयन आईआईए के रूप में हुआ । उसके बाद  प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन्हें पहली तैनाती पीलीभीत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर मिल उसके बाद मुरादाबाद जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहे । उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद  फिर प्रयागराज बनाये गए।  2017 में वासमी कुशीनगर के जिलाधिकारी बनाये गए वहां से उन्हें 
विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, उत्तर प्रदेश शासन में बनाया गया ।2018 अपर रजिस्ट्रार (बैंकिंग), सहकारिता विभाग बनाये गए । उसके बाद उन्हें झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया वहां से उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया उसके बाद कौशल विकास मिशन एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं रोजगार, उ.प्र.बनाये गए।  अब बस्ती से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के तबादले के बाद एवं दिव्या मित्तल को प्रतीक्षा सूची में भेजने के बाद आंद्रा वासमी को बस्ती का नए जिलाधिकारी के रूप में भेजा गया है।

झांसी में डीएम रहते विवादों में रहे आंद्रा वासमी

झांसी जिले में डीएम रहते हुए आंद्रा वासमी काफी विवादों में भी रहे हैं जहां उन्होंने अपने निजी संबंधों के दम पर ईटीवी के पत्रकार को चैनल से निष्कासित करवा दिया था ,बाद में पत्रकार के शिकायत के बाद आंद्रा वासमी को शासन ने प्रतीक्षा सूची में भेज दिया था ।आंद्रा वासमी के हटाये जाने के बाद वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एक भ्रष्ट युग खत्म हुआ।  अब बस्ती में जिलाधिकारी और पत्रकारों का व्यवहार कैसा रहेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा।


लेबल:

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

जनता के प्यार या एक गलती के कारण दिव्या मित्तल नही बन पाईं बस्ती की डीएम?

सौरभ  वीपी वर्मा

मिर्जापुर के लोगों ने जिस आईएएस अधिकारी को जमकर प्यार दिया , तबादला के बाद बस्ती के लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया अब खबर आ रही है कि उस जिलाधिकारी यानी दिव्या मित्तल को प्रतीक्षारत कर 2011 बैच के आईएएस आंद्रा वामसी को बस्ती का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर के जिलाधिकारी और 2011 बैच के आईएएस कृष्णा करुणेश को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भी बनाया गया।
1 सितंबर को बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मिर्जापुर तबादले से मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का बस्ती जिलाधिकारी के पद पर तबादला हो गया था। 2013 बैच की इस आईएएस अफसर के ट्रांसफर के बाद से ही मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं होने लगी थीं कि किसी राजनेता के दबाव में उनका तबादला हुआ है। वहीं बस्ती में उनका जबरदस्त स्वागत सोशल मीडिया पर हुआ था ।
             बस्ती के नए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी
उनके विदाई समारोह में मिर्जापुर में जनता ने बाकायदा फूलों की बारिश की थी, जो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुआ था। किसी अफसर की इतनी भी लोकप्रियता हो सकती है, यह बात लखनऊ में बैठे वरिष्ठों को नागवार गुजरी। उस फूलों की बारिश को प्रोपेगंडा का नाम देकर आज उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। दिव्या मित्तल के प्रतीक्षारत किए जाने की खबर के बाद से ही नियुक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट क्रैश हो गई है।जानकारी के मुताबिक आंद्रा वामसी बस्ती के नए डीएम बनाये गए हैं ।

अब यह बात समझ में नही आ रहा है कि जिस दिव्या मित्तल को बस्ती की नई जिम्मेदारी मिली थी आखिर किन कारणों की वजह से उन्हें इस पद से हटा कर दूसरे डीएम को जगह दी गई।

लेबल:

बस्ती की निवर्तमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को फूल मालाओं से लादकर किया गया विदा

बस्ती- बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का तबादला होने के बाद आज जनपद से उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया उसके बाद लोगों से मिले प्यार और सम्मान के बीच अपनी नई तैनाती वाली जिले मिर्जापुर चली गईं ।सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी बृजेश पटेल के नेतृत्व में आज सुबह जिलाधिकारी आवास से प्रियंका निरंजन को विदा किया गया इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल पटेल , विनय चौधरी ,दिवाकर ,अजय ,राहुल ,सर्वेश पटेल समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में तैनात रही निवर्तमान आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन का ट्रांसफर पिछले शुक्रवार को मिर्जापुर कर दिया गया था. हालांकि, मिर्जापुर जाने के बाद दो दिन के लिए उन्होंने बस्ती का कार्यभार भी संभाला. दरअसल, ट्रांसफर का आदेश जारी होते ही बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन मिर्जापुर पहुंची और वहां जॉइन कर लिया. इसके बाद आदेश के मुताबिक, वो दो दिन के लिए वापस बस्ती जिले में प्रशासनिक काम देखने आ गईं. उन्हें दोबारा बस्ती के डीएम के रूप में देखकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. हालांकि, उनका दोबारा बस्ती आना और दो दिन के लिए डीएम का कामकाज देखना एक साधारण प्रक्रिया का हिस्सा था. जिसे शासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के कार्यक्रम को संपन्न करवाने के लिए भेजा गया था । बता दें कि इसके पहले जिलाधिकारी कार्यालय से प्रियंका निरंजन को बस्ती के लोगों ने विदा किया था।

लेबल:

शनिवार, 2 सितंबर 2023

जानिए कौन हैं बस्ती की नई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल Know who is the new District Magistrate of Basti, Divya Mittal

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल 2013 बैच की आईएएस अफसर है। उन्होंने लंदन में लाखों रुपये की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद देश वापस लौटकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। आईपीएस में चयन के बाद इन्होंने अगले साल ही आईएएस सेवा में जगह पा ली। इन्होंने आईआईएम से पढ़ाई की है।
Know who is the new District Magistrate of Basti, Divya Mittal
 उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बतौर डीएम तैनात आईएएस दिव्या मित्तल  देश सेवा के लिए लंदन से लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर वापस अपने देश लौट आईं। अपनी मिट्टी में वापस लौटने के बाद दिव्या मित्तल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। दिव्या मित्तल पहले आईपीएस बनी फिर अगले साल आईएएस की परीक्षा पास की।

आईएएस दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाणी जिले की रहने वाली है। दिव्या मित्तल का जन्म दिल्ली में ही हुआ है, जहां पर उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से की। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद दिव्या मित्तल ने दिल्ली आईआईटी से बीटेक किया। बीटेक के बाद आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई की। एमबीए की पढ़ाई के बाद दिव्या मित्तल की शादी गगनदीप सिंह के साथ हो गई। शादी के बाद गगनदीप और दिव्या मित्तल की लंदन में लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी लग गई, लेकिन ज्यादा दिन तक मन नहीं लग सका। नौकरी लगने के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी एक साथ इस्तीफा देकर वापस अपने देश लौट आए।

देश वापस लौटने के बाद दिव्या मित्तल ने आईएएस की तैयारी शुरू की। 2012 में दिव्या मित्तल का चयन आईपीएस के तौर पर हो गया, जहां उन्हें गुजरात कैडर मिला। आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान ही 2013 में उन्होंने फिर परीक्षा दी, जहां उनका चयन आईएएस में हो गया। दिव्या मित्तल के पति भी आईएएस अफसर है, गगनदीप सिंह आईएएस एलाइड में भारत सरकार की सेवा में कानपुर में पोस्टेड है। 

आईएएस दिव्या मित्तल इससे पहले बतौर वीसी बरेली विकास प्राधिकरण, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और मवाना मेरठ के रूप में काम किया है। नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में काम करते हुए दिव्या मित्तल के द्वारा प्रधानमंत्री को दी गई 5 प्रस्तुतियों में से चुना गया था।

लेबल:

शराब और जुआ बना विनय श्रीवास्तव की मौत का कारण , पुलिस ने किया खुलासा ,3 गिरफ्तार

लखनऊ: केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शराब का नशा और फिर जुआ में हार-जीत इस कत्ल का कारण बनी. जुआ की हारी हुई रकम को लेकर विवाद हुआ और फिर झगड़ा हुआ. इस बीच पिस्टल भी निकल आयी और फिर छीना झपटी में गोली चल गयी, जो विनय श्रीवास्तव की मौत का कारण बनी.
मात्र 12 घंटे में लखनऊ पुलिस ने इस हत्याकांड का जो खुलासा किया है, उसका लब्बोलुआब यही है. पुलिस ने शुक्रवार शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताया कि विनय श्रीवास्तव जुआ खेलते अंकित से लगभग 15 हजार रुपये हार गया था. विनय अभी और जुआ खेलना चाहता था लेकिन अंकित ने इसके लिये मनाकर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी. नशे में होने के कारण बात और आगे बढ़ गयी. पुलिस का कहना है कि विनय श्रीवास्तव ने बेड के नीचे रखी मंत्री के बेटे विकास किशोर की पिस्टल निकाल ली. पिस्टल की छीना झपटी में गोली चली और विनय श्रीवास्तव को लग गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में अंकित, शमीम और अजय को गिरफ्तार किया है.

एफआईआर नामित अजय रावत पुत्र सुरेश रावत निवासी बेगरिया बालाजी मंदिर थाना दुबग्गा लखनऊ , अंकित वर्मा पुत्र सरजू प्रसाद निवासी बर्रा रोड पुराना तोपखाना बालागंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ , शमीम उर्फ बाबा पुत्र मेहदी निवासी सीते बिहार कालोनी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारम्भ की गयी तो ज्ञात हुआ कि घटना के पूर्व विकास किशोर उर्फ आशु के घर में मृतक विनय, आरोपियों अजय रावत, अंकित वर्मा व शमीम उर्फ बाबा एवं 02 अन्य सौरभ रावत एवं अरुण प्रताप सिंह उर्फ बन्टी के साथ जुआ खेल रहा था। जुआ खेलने के पूर्व इन लोगों ने शराब भी पिया था। जुआ खेलने के क्रम में मृतक विनय श्रीवास्तव लगभग 12,000/- रुपये हार गया था। कुछ समय बाद अंकित वर्मा, अजय रावत व शमीम के कहने पर जुए का खेल बन्द हो गया और सौरभ रावत एवं अरुण प्रताप सिंह उर्फ बन्टी जुए में प्राप्त रकम को लेकर वहाँ से चले गये। विनय इस बात को लेकर अजय, अंकित व शमीम से नाराज हो गया और कहने लगा कि तुम लोगों ने प्लानिंग के तहत गेम बन्द करा दिया और सौरभ रावत एवं अरुण प्रताप सिंह उर्फ बन्टी को यहा से हटा दिया है। तुम लोगों के कारण मै पैसा हार गया हूँ। यदि गेम चालू रहता तो मै पैसा वापस जीत जाता। इस बात को लेकर आपस में वाद-विवाद होने लगा। अंकित, अजय व शमीम मृतक विनय द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर उत्तेजित होकर मृतक विनय से हाथापाई करने लगे। जिससे मृतक की शर्ट की बटन टूट गया व उसकी शर्ट फट गयी। खीचा तानी एवं मारपीट के दौरान मृतक विनय का शर्ट शरीर से अलग हो गया। इस पर विनय आक्रोशित हो गया कि तुम तीनों मिल गये हो और मेरे दुश्मन हो। वाद-विवाद ज्यादा बढ़ गया तब बेड पर तकिये के नीचे रखी हुयी विकास किशोर उर्फ आशू की लाइसेंसी पिस्टल को झपट कर अंकित ने निकाल लिया और अंकित वर्मा, अजय रावत एवं शमीम उर्फ बाबा ने मिलकर विनय श्रीवास्तव को पकड़कर पिस्टल से उसके माथे पर गोली मारकर हत्या कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इन तीनों अभियुक्तों ने घटना क्रम को समान रुप से स्वीकार किया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1- प्रभारी निरीक्षक श्री विकास कुमार, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 2- अति0नि0 श्री अजय कुमार, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 3- व0उ0नि0 श्री अशफाक अहमद, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 4- उ0नि0 श्री परवेज अंसारी, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 5- 30नि0 श्री कर्ण प्रताप सिंह, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 6- हे0का0 गोपाल गिरि, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 7- हे0का0 उदय यादव, थाना ठाकुरगंज लखनऊ । 8- का0 नाहर सिंह, थाना मलिहाबाद लखनऊ। 9- का) वीरेन्द्र कुमार, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 10- का0 नरेंद्र कुमार, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 11- का शिवम सिंह, थाना ठाकुरगंज लखनऊ। 12- सर्विलांस टीम डीसीपी पश्चिमी लखनऊ।




लेबल: