मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

बस्ती के युवक ने की रसिया की लड़की से शादी ,एक दूसरे के हुए दो मुल्कों के लोग

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र के सिकटा शुक्ल गांव के ऋषभ शुक्ला की शादी रूस की रहने वाली शेवता राना से हुई है । शेवता और ऋषभ रसिया में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वहीं से दोनों में शादी की सहमति हुई । दोनों परिवारों के सहमति के बाद बस्ती स्टेशन रोड स्थित एक मैरेज हाल में शादी सम्पन्न हुई ।

लेबल:

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

INDIA- 512 किलो प्याज बेंचने के बाद किसान को मिला 2 रुपये का चेक, किसान के होश उड़े

महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी राजेन्द्र तुकाराम 17 फरवरी को 10 बोरी प्याज़ सोलापुर सरकारी मंडी में सूर्या ट्रेडर्स के पास ले गए जिसे तौल करने के बाद ट्रेडर्स द्वारा बताया गया कि प्याज का वजन 512 किलो है ,लेकिन यह प्याज स्टोर नही किया जा सकता है क्योंकि यह सुखी प्याज नही है ,इस लिए इसे 1 रुपया किलो ही खरीदा जा सकता है । राजेन्द्र ने सोचा प्याज वापस ले जाना भी ठीक नही है लिहाजा उन्होंने प्याज 1 रुपया किलो बेंच दिया  ।
अब ट्रेडर्स ने भाड़ा ,तुलाई ,मजदूरी एवं मंडी में आने का सारा खर्चा 510 रुपया काटने के बाद राजेन्द्र को 2 रुपये का चेक दिया और यह भी बताया कि इसके भुगतान के लिए आप अगले हप्ते आइए । आपको यह भी बता दें कि तुकाराम 70 किलोमीटर दूर स्थित मण्डी में प्याज लेकर गए थे अब 70 किलोमीटर दूर उन्हें 2 रुपया  भुगतान के लिए जाना होगा ।

खैर मामला मीडिया में आने के बाद ट्रेडर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है ,लेकिन क्या फर्क पड़ता है इस तरह के सजा से , ट्रेडर्स का मालिक दूसरा फर्म तैयार कर लेगा या उसके पास पहले से ही और फर्म होंगे । फर्क तो उस किसान को पड़ता है जो दिन रात कड़ी मेहनत करके प्याज पैदा करता है और उसे एयर कंडीशनर में बैठे सत्ता धारी नेता चिकन ,मटन ,सब्जी, सलाद में मिलाकर जबरदस्त स्वाद लेते हुए अपने हित के कानून बनाते हैं एवं किसानों को मूर्ख समझते हैं ।

लेबल:

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

देश के गरीबों को झूठा सपना दिखाते हैं पीएम मोदी , खुद देश के पैसे से करते हैं ऐशो आराम

सौरभ वीपी वर्मा

कभी हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठाने का कोरा सपना दिखाने वाले पीएम मोदी वास्तविक जीवन में कभी सच के साथ रहे ही नही हैं । झूठ के बादशाह एवं अहंकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वप्रथम तो अपनी लोकप्रियता चमकाने एवं देश के पैसे से ऐशोआराम के सारे शौक पूरा करना चाहते हैं  उसके बाद अपने अरबपतियों मित्रों का साथ फिर मुट्ठी भर लोगों को देश के महत्वपूर्ण संस्थाओं एवं उसके वित्तीय मामलों का अधिकार देकर उनकी कमाई में दिन दोगुना रात चौगुना की बढ़ोतरी करवाते हुए निचली इकाई में जीवन यापन करने वाले लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक वृद्धि के अधिकार छीनने में पूरी मदद कर रहे हैं।
देश में गरीबी ,बेरोजगारी ,भुखमरी एवं भ्रष्टाचार का जो आलम है यह आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद पूरी तरह से खत्म होने के सतह पर पहुंच जाना चाहिए था लेकिन वर्तमान में जो स्थिति दिखाई दे रही है उससे ऐसा नही लगता कि आने वाले कुछ वर्षों में देश में ऐसी कोई क्रांति आएगी जिससे देश के 27 करोड़ गरीबों के जीवन में कोई ऐतिहासिक बदलाव आ सकता है जिससे गरीबी और बेरोजगारी खत्म हो सके।

अगर सरकार गरीबों के हित में कोई बड़ा बदलाव लाने का दावा कर रही है तो वह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की है ,लेकिन नीति आयोग से लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को इस बात को सदन में एवं दस्तावेजों के जरिये चर्चा में लाना चाहिए कि 5 किलो राशन देने भर से न तो गरीबी दूर होगी न तो गरीबों की संख्या । क्योंकि जिन आंकड़ों में भारत में आज 80 करोड़ लोगों को राशन देने की बात कही जा रही है उसी सरकारी आंकड़े से यह जानकारी मिलता है कि देश में 27 करोड़ लोग अति गरीबी रेखा से नीचे हैं । सच तो यह है कि आजादी के समय देश की 80 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे थी जबकि तब देश की पूरी आबादी 30 करोड़ थी ,और आज वर्तमान आबादी के सापेक्ष भी 80 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं , इसमें एक हास्यप्रद यह भी है कि सरकार एक तरफ 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर कहती है कि 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है ,वहीं दूसरे आंकड़ों में देश में 27 करोड़ लोगों को गरीब माना जाता है , आखिर इस देश में गरीब और गरीबों की संख्या कम कहाँ हुआ है? अध्ययन किया जाए तो इसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ है ,बल्कि गरीबी और गरीबों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

हाल के ही सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों से पता चलता है कि बेरोजगारी दर मई 2022 में 7.1 प्रतिशत से बढ़कर जून 2022 में 7.8 प्रतिशत हो गई, जिसमें ग्रामीण भारत में बेरोजगारी 1.4 प्रतिशत अंक बढ़ गई. शहरी संदर्भ में जुलाई 2022 में बेरोजगारी दर 8.21 प्रतिशत है । वहीं वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 के शुरुआती रुझानों एवं वैश्विक आंकड़ों से मिलने वाले आंकड़ों से पता चलता है कि आने वाले दिनों में गरीबी और बेरोजगारी तेजी से देश में पांव पसारेगी । इतना ही नही आंकड़े बताते हैं कि आने वाले दिनों में आजीविका के अवसरों में अचानक गिरावट , बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा से संबंधित अवसर में भी गिरावट दर्ज होगी।

ऐसी स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि देश में वर्तमान सत्ताधारी अंतिम पांक्ति में जीवन यापन करने वाले लोगों के हित में रोजगार के अवसर देने ,गरीबी उन्मूलन ,पोषण  ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में ठोस योजना बनाने में पूरी तरह से फेल है । कुल मिलाकर, पिछले कुछ दशकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक कल्याण ,रोजगार और सुरक्षा के मुद्दों को सुरक्षित करने के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया लेकिन धरातल पर किसी क्षेत्र की प्रगति और परिणाम अच्छे नही  दिखाई दे रहे हैं।

लेबल:

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

बस्ती-बिना प्रयोग के ही ध्वस्त हो गया 15 लाख की लागत से बना पंचायत भवन

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- वैसे भी इस देश में सरकारी धन का दुरपयोग बड़े पैमाने पर देखा गया है लेकिन जब किसी योजना पर खर्च किये गए पैसे से जनता को कोई लाभ न मिले तो यह दुरपयोग के साथ साथ जिम्मेदार लोगों की निरंकुशता को भी दर्शाती है।

यह तस्वीर बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के करमहिया गांव में बने पंचायत भवन की है जिसे वर्ष 2009 में 15 लाख की लागत से बनवाया गया था लेकिन इतने बड़े भवन में न तो कभी कोई जिम्मेदार लोग बैठे और न ही इसका सदुपयोग हुआ , और देखते देखते पूरा भवन ध्वस्त हो गया ।
     नगर पंचायत में शामिल हुआ गांव

इस भवन की बात करें तो यह ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखकर बनवाया गया था लेकिन हाल ही में नव सृजित नगर पंचायत भानपुर में इस गांव के शामिल होने से यह भवन बेमतलब साबित हो गया । अब यह भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया एवं उसमें लगे खिड़की दरवाजे को भी चोरी कर लिया गया । अब सबसे बड़ा सवाल इस बात का है कि क्या इस भवन को सरकार के अन्य कार्यों के लिए नही रखा जा सकता है या फिर कमीशनखोरी और लापरवाही के भेंट चढ़कर 15 लाख का धन बर्बाद हो गया।

लेबल:

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

बिजली चोरी करने वाले सपा नेता की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई

मिर्जापुर,


बिजली चोरी करने वाले के ऊपर  सपा नेता की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई विंध्याचल उपकेन्द्र के अन्तर्गत सपा नेता राज मिश्रा की शिकायत पर प्रबंध निदेशक पूर्वाचल वाराणसी ने एक्सियन को हटा दिया। सम्बन्धित एसडीओ और जेई को निलंबित कर दिया।बताते चलें कि राज मिश्रा के विरूद्ध गत जुलाई माह में गेस्ट हाउस पर बिना कनैक्शन बिजली उपयोग करने का मामला दर्ज कराया गया था। लगभग दस लाख का जुर्माना लगाया गया था। यह वही गेस्ट हाउस है जहां पूर्वांचल निगम के आला अधिकारी आते हैं और सपा नेता के माध्यम से दर्शन पूजन करते हैं। ताज्जुब है कि जब आला अधिकारी उस गेस्ट हाउस पर आते जाते रहते थे तब आजतक गेस्ट हाउस में चोरी की बिजली कैसे चलती रही। स्थानीय अधिकारियों द्वारा पहली बार कारवाई होने पर अब विभाग के ही कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया।


तहकीकात समाचार नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

बस्ती -जेईई की मेंस परीक्षा में 97 फीसदी अंक लाकर अमन ने लहराया परचम

बस्ती- भानपुर तहसील क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी विमल चौधरी के पुत्र अमन चौधरी ने जेईई की मेंस परीक्षा में पहले ही प्रयास में 96.89 प्रतिशत अंक लाकर परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए अपना परचम लहराया है। 
                             अमन चौधरी
अमन के इस सफलता की जानकारी मिलने पर लोगों ने अमन को सफलता की बधाई दिया , अमन ने इस सफलता का श्रेय  अपने पिता विमल चौधरी माता किरन वर्मा एवं गुरुजनों को दिया है । कमलेन्द्र पटेल , विजय वर्मा , दीपक वर्मा , विकास वर्मा सहित आदि लोगों ने अमन की सफलता पर बधाई दिया 

लेबल:

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

बस्ती- खेल महाकुंभ में जगह बनाने वाली बच्चियों को ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह ने किया सम्मानित

केसी श्रीवास्तव
बस्ती -  जनपद के रामनगर ब्लाक  में स्थित संविलियन विद्यालय मंझारी पश्चिम में मंडलीय बेसिक बाल क्रिडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम नगर विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह सिंह रहे ।
आयोजित कार्यक्रम में बालिका कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्तकर  राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाने वाली उन बच्चियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम  बस्ती में आयोजित बालिका कबड्डी में अपना स्थान बनाया था

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि यशकान्त सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के बालक बालिकाओं ने विद्यालय का नाम रोशन किया यह काफी खुशी का विषय है ।
बच्चों  को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप लोगों के अंदर अपार छमताओं का भंडार है आप लोग देश की तकदीर हो मेहनत करो सफलता जरूर हासिल होगी।

  सम्मान समारोह में विशिष्ठ अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राम नगर नीरज कुमार सिंह ने बच्चों के हौसलों और उड़ान भर कर संबोधित करते हुए बच्चों के अंदर मौजूद अपार छमताओं को जगा दिया । उन्होंने बच्चों को बताया सिर्फ खेल जगत में ही नहीं अपने अपार क्षमताओं का प्रदर्शन कर अन्य क्षेत्रों में भी बिजय का परचम लहरा लो।  कार्यक्रम में मझारी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना चौधरी , प्रधानाध्यापक  हरिप्रसाद ,स्कूल के अध्यापक ,बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे।

लेबल:

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

विश्व के दूसरे सबसे ज्यादा रईस व्यक्ति अडानी को बड़ा नुकसान ,22वें स्थान पर पहुंचे

Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के मालिक और भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने के बाद अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में 21वें स्थान पर खिसक गए हैं. पिछले दो हफ्तों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. इस कारण कई बार शेयर्स पर लोअर सर्किट लगाना पड़ा है. अडानी के शेयर्स (Adani Shares) में देखी जा रही भारी बिकवाली के कारण उनकी नेट वर्थ (Adani Net Worth) में लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

मुकेश अंबानी से भी पीछे हुए अडानी

हाल ही में भारत के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने संपत्ति के मामले में गौतम अडानी को पीछे करते हुए भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर (Mukesh Ambani Net Worth) की है. वहीं गौतम अडानी के कुल नेट वर्थ की बात करें तो वह अब गिरकर 61.3 बिलियन डॉलर रह गई है.

लेबल:

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

बजट में चार साल में मनरेगा को सबसे कम पैसा आवंटित, नीतीश कुमार ने साधा निशाना

इस साल के बजट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) के लिए बजटीय आवंटन में पिछले साल की तुलना में लगभग एक तिहाई की कटौती की गई है. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है. राज्‍यों पर और अधिक भार बढ़ा दिया गया है.  
इस साल मनरेगा का बजट 61,032.65 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि 2022-23 में लगभग 89,154.65 करोड़ रुपए था.  इसका प्रभाव लाखों मजदूरों पर पड़ेगा, जिन्‍हें मनरेगा के तहत काम मिलने में पहले ही कमी देखने को मिल रहा है. नीतीश कुमार ने कहा हैं कि केंद्रीय बजट में सोशल सेक्टर ख़ासकर मनरेगा, किसान सम्मान निधि और राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के बजट में कटौती की गई है.

उनके अनुसार सबसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में कमी की गई हैं. नीतीश कुमार के अनुसार, सप्तऋषि बिहार के सात निश्चय का कॉपी हैं. लोगों के हित में कुछ काम नहीं हो रहा हैं. बजट में बिहार जैसे ग़रीब राज्य के लिए कुछ नहीं हैं. इन लोगों ने आम जनता के हित की योजनाओं में कमी की है और कुछ चीजों को तो ख़त्म ही कर दिया है. राज्यों पर और अधिक भार बढ़ाया गया हैं.

बता दें कि मनरेगा के बजट में एक तिहाई की कटौती देखने को मिली है. मनेगा ग्रामीण क्षेत्र में रोज़गार की सबसे बड़ी स्कीम है. वर्ष 2022-23 में मनरेगा में काम मांगने वालों की संख्‍या 6 करोड़ से ज़्यादा थी. पिछले चार सालों में इस बार मनरेगा को सबसे कम बजट आवंटित किया गया है.


लेबल:

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

बस्ती-भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनहा कस्बे में सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनहा कस्बे में यहां के निवासियों ,व्यापारियों एवं आगन्तुकों ने सामुदायिक शौचालय  बनाये जाने की मांग की है । सोनहा बाजार क्षेत्र के बड़े बाजार के रूप में प्रसिद्ध है जहां पर थाना ,बैंक , स्कूल आदि प्रमुख संस्थाएं हैं और यहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है लेकिन सामुदायिक शौचालय न होने की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । लोगों की मांग है कि यहां पर शीघ्र ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए ।

लेबल: