शनिवार, 24 दिसंबर 2022

यूपी निकाय चुनाव अधिसूचना मामले में सुनिवाई पूरी , जानिए कब आएगा फैसला

लखनऊ -हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज शीतकालीन अवकाश होने के बाद भी यूपी निकाय चुनाव मामले के लिए खुला. हाई कोर्ट में सुनवाई भी हो गई. हाईकोर्ट इस मामले में अब अगली सुनवाई 4 जनवरी 2023 को करेगा. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यदि सरकार इस दौरान चाहे तो वह परिसीमन की नई अधिसूचना जारी कर सकती है.

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर अंतरिम रोक लगाई थी. यह मामला ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसा रहा, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थीं. वैभव पांडेय और अन्य नाम से दाखिल याचिका में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट का फॉर्म्युला अपनाने को कहा था. आरोप है कि सरकार ने बिना ट्रिपल टेस्ट के रैपिड टेस्ट के आधार पर आरक्षण तय कर

बता दें कि सुनवाई के पहले 27 दिसंबर को कोर्ट का फैसला भी आने की संभावना है

लेबल:

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

अपना हक मांगते मांगते यशंवत यादव ने तोड़ा दम , पत्नी और बच्चों के सामने छाया अंधेरा

सौरभ वीपी वर्मा 

बस्ती- सरकारी सिस्टम की लापरवाही और जिम्मेदार लोगों की निरंकुशता की वजह से आज एक परिवार के जिंदगी में ऐसा भूचाल आ गया कि सुशीला और उसके चार बच्चों के सामने चारो तरफ से अंधेरा छा गया है । 
मामला बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खंड के चौकवा ग्राम पंचायत की है जहां यशवंत यादव अपने पत्नी तीन बेटियां और 1 बेटे के साथ हंसी खुशी रह रहे थे लेकिन वर्ष 2020 में तेज बारिश की वजह से उनका खपरैल का मकान पूरी तरह से जमींजोद हो गया , यशवंत यादव सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद के लिए खूब कागज पत्र दौड़ाए , लेखपाल ,कानूगो , तहसीलदार समेत कई जिम्मेदार लोगों के दफ्तर का चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें किसी प्रकार का लाभ नही मिल पाया । थक हार का यशवंत ब्लॉक के शरण में पहुंच गए और आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया ,काफी दौड़ भाग के बाद  यसवंत को आवास योजना का लाभ नही मिल पाया और यशवंत ने जुलाई 2022 में दम तोड़ दिया ।

किराए के एक कमरे के मकान में रह रही है पत्नी सुशीला और चार बच्चे 

पति के मौत के बाद पत्नी सुशीला और चार बच्चों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है ,इस समय सुशीला के पास अपना मकान नही है वह गोरखर चौराहे पर एक किराए के कमरे में रह रही हैं ,उसी कमरे में यशवंत चाय की एक छोटी दुकान चलाते थे अब उसी कमरे मे रहना खाना और चार बच्चों का परवरिश सुशीला कर रही हैं ।

सुशीला से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि हमारे पति 3-4 साल से आवास और शौचालय योजना के लिए दौड़ भाग कर रहे थे और हर बार जब दफ्तर से लौट कर आते थे तब यही कहते थे कि अब अपना आवास हो जाएगा लेकिन उन्होंने हम लोगों का साथ छोड़ दिया लेकिन अभी तक सरकारी योजना का लाभ नही मिल पाया।

इस मामले की जानकारी हमारे द्वारा उपजिलाधिकारी गिरीश झा को दी गई उन्होंने फौरी तौर पर आवास ,राशन कार्ड और विधवा पेंशन दिलवाने की बात कही है ।

लेबल:

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

बस्ती-पुराने पंचायत भवन के मरम्मत के नाम पर खर्च कर दिया गया 15 लाख से ज्यादा धन

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया ताकि ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत से जुड़े कई प्रकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में सीधे तौर पर उन्हें मिल सके । कई ग्राम पंचायतों में इसके पहले की सरकार में पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया था , जिन ग्राम पंचायत में पूर्व से पंचायत भवन का निर्माण हुआ था उस पंचायत भवन की मरम्मत के नाम पर वर्तमान में जमकर धांधली की गई है ।
जनपद की सल्टौआ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौआ खजुरी में स्थित पंचायत भवन के मरम्मत के नाम पर भारी भरकम धन खर्च करने का मामला सामने आया है , पंचायत भवन के मरम्मत के नाम पर जितना धन खर्च किया गया है उतने ही पैसे में नए पंचायत भवन का निर्माण ग्राम पंचायतों में हुआ है , ऐसे में पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर खर्च किये गए धन की समीक्षा करने के बाद भ्रष्टाचार और बंदरबांट की बू साफ तौर पर नजर आ रही है ।

ग्राम पंचायत मझौआ खजूरी में पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर 6 लाख 63 हजार 452 रुपया खर्च किया गया  ,उसके बाद पंचायत भवन में शौचालय निर्माण पर 2 लाख 78 हजार 71 रुपया खर्च किया पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग पर 1 लाख 92 हजार 460 रुपया खर्च किया गया वहीं  2 लाख 6 हजार 103 रुपया बाउंड्री वॉल निर्माण पर खर्च किया गया । जबकि इसके अलावा पंचायत भवन में कंप्यूटर ,फर्नीचर सीसीटीवी , बैटरी आदि के नाम पर अतिरिक्त पैसे का भुगतान लिया गया । 

इसके अलावा ग्राम पंचायत में ओपन जिम एवं खेल निर्माण के नाम पर भी ग्राम निधि के खाते से जमकर धन वर्षा की गई है , ग्राम पंचायत खजुरी में बने ओपन जिम के शेड निर्माण के नाम पर करीब 3 लाख 89 हजार का भुगतान हुआ है लेकिन मौके पर ओपन जिम के परिसर में 5 से 6 टीन शेड का निर्माण हुआ है , इस  प्रकार से ओपन जिम के निर्माण , सुंदरी करण एवं अन्य सामग्री के नाम पर राज्य वित्त एवं मनरेगा से करीब 13 लाख रुपये का भुगतान किया गया है ।
                  ग्राम पंचायत में बना ओपन जिम 
अब सवाल इस बात का है कि ग्राम पंचायत के दो योजनाओं के नाम पर 27 लाख से ज्यादा रुपया खर्च कर दिया गया जबकि ग्राम पंचायत साफ सफाई ,पानी निकासी ,स्वच्छ पेय जल , प्रकाश की व्यवस्था , सड़क आदि के मामले में पूरी तरह से फिस्सडी है । 

इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि दोनों योजनाओं के नाम पर जो धन खर्च किया गया है इसके अभिलेख निकाले जा रहे हैं ,अभिलेख देखने के बाद इन योजनाओं पर खर्च किये गए धन की जांच की जायेगी ।

लेबल:

रविवार, 18 दिसंबर 2022

बस्ती- नीरज कुमार वर्मा द्वारा लिखित मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक का हुआ विमोचन

बस्ती - रविवार को प्रेस क्लब सभागार में नीरज कुमार वर्मा ‘नीरप्रिय’ द्वारा लिखित ‘मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक का विमोचन किया गया। शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रघुवंशमणि त्रिपाठी ने कहा कि माध्यमों का प्रभाव समाजों पर पड़ता है, मीडिया अब बहुस्तरीय विराट आकार ले चुकी है ऐसे में जन सरोकारों की प्रतिबद्धता आवश्यक है। कहा कि यह पुस्तक पाठकों, शोधार्थियों के लिये नवीन विचार लेकर आयी है जो बहु आयामी है।
सेवानिवृत्त न्यायाधीश अद्याशरण चौधरी, डा. वी.के. वर्मा, सीए राजेश पटेल, पूर्व ए.आर.एम. जगदीश पाण्डेय, डा. श्याम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, डा. दशरथ प्रसाद यादव, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ बी.के. मिश्र, विनय श्रीवास्तव, डा. राजेशपाल, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, बाबूराम वर्मा आदि ने विस्तार से पुस्तक के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। कहा कि हमें पुस्तकों की ओर लौटना होगा।

‘मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक के लेखक नीरज कुमार वर्मा ‘नीर प्रिय’ ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका प्रयास होगा कि समकालीन सरोकारों पर लेखन जारी रहे। संचालन करते हुये विनोद कुमार उपाध्याय ने महत्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ ने कहा कि ‘मीडिया और मुद्दे’ पुस्तक समकालीन सत्य के अनेक पक्षों को उदघाटित करती है।

पुस्तक विमोचन अवसर पर मुख्य रूप से सुशील सिंह पथिक, डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’, वृजेन्द्र वर्मा, जर्नादन शुक्ल, चन्द्रभान वर्मा, ओंकार सोनी, प्रेमशंकर द्विवेदी, जयन्त चौधरी, सन्तोष पटेल, रजनीश पटेल, डा. नरेन्द्र चौधरी, नीरज पाण्डेय, जगदम्बा प्रसाद भावुक, अजय राव, हरीलाल, वीरेन्द्र कुमार, दीपक सिंह ‘प्रेमी’ तौव्वाव अली, असद वस्तवी, सामईन फारूकी, प्रभाकर पटेल, रघुनाथ पटेल, डा. अफजल हुसेन ‘अफजल’ चन्दन सोनी के साथ ही अनेक साहित्यकार, समाजसेवी उपस्थित रहे।

लेबल:

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

बिना पंजीयन कारोबार करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध लगातार चौथे दिन छापेमारी ,1.83 करोड़ का गोलमाल

बिना पंजीयन कारोबार करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध लगातार चौथे दिन वाणिज्य कर विभाग जीएसटी का छापेमारी अभियान जारी रहा. गुरुवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में एक साथ 22 टीमों ने छापेमारी कर 24 प्रतिष्ठानों के कागजात खंगाले. इस दौरान टीमों ने 1.83 करोड़ रुपए का गोलमाल पकड़ा जिसे देखते हुए व्यापारियों ने 18 लाख रुपए कर जमा कराए.
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो , देव मणि शर्मा ने बताया कि यह अभियान एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक विमल कुमार राय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसी के तहत चौथे दिन पूरे जोन में चिह्नित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। विभिन्न टीमों ने गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, संतकबीर नगर के 24 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। गोरखपुर में रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, चश्मा घर, हार्डवेयर की दुकानों पर छापेमारी हुई। सोनौली, मेडिकल रोड, महराजगंज में शीशे की दुकान के साथ पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी हुई। संतकबीर नगर में फुटवियर तो वहीं कुशीनगर में चश्मा और हार्डवेयर की दुकान पर छापेमारी हुई। एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य बिना पंजीयन के कारोबार करने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा पंजीयन कराया जाना है। बिना पंजीयन के कारोबार होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जीएसटी विभाग की छापेमारी का खौफ प्रमुख बाजारों में साफ दिख रहा है। छापेमारी से व्यापारियों में गुस्सा है। जिससे शुक्रवार को भी भानपुर ,सोनहा ,गौर , बभनान , हरैया , बनकटी ,नगर बाजार आदि प्रमुख बाजारों में बंदी दिखाई पड़ा । विभिन्न टीमों ने गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, संतकबीर नगर के 22 टीमों ने 24 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। 1.83 करोड़ रुपए गोलमाल पकड़ा और 18 लाख रुपए जमा कराए।

लेबल:

बस्ती- जनवादी महिला समिति का सिकटा में इकाई सम्मेलन सम्पन्न ,नीलू बनी अध्यक्ष

बस्ती-09 दिसंबर 
 अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का सिकटा इकाई सम्मेलन हर्रैया तहसील के गौर विकास खंड के सिकटा गांव में सोनी की अध्यक्षता में 50 की सदस्यता पर सम्पन्न हुई। जिला संयोजन समिति की सदस्य मुन्नीदेवी व सोनी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रही। सम्मेलन में 05 सदस्यीय पदाधिकारी सर्व सम्मत से निर्वाचित हुए। नीलू  अध्यक्ष, रामपति उपाध्यक्ष, राजकुमारी मंत्री ,शकुंतला संयुक्त मंत्री व कृष्णावती कोषाध्यक्ष  निर्वाचित हुई।       
                 सम्मेलन में महंगाई ,भ्रष्टाचार ,शासकीय योजनाओं के फ़र्ज़ी क्रियान्यवन सहित राशन कार्ड,श्रम विभाग ,अस्पताल व ब्लॉक की समस्याएं प्रमुखता से उठायी गयी। जिले सहित प्रदेश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा व उत्पीडन मुख्य मुद्दा रहा। इन सबसे निजात पाने का एक मात्र रास्ता जनवादी महिला समिति को मजबूत करते हुए संघर्ष पर सहमति बनी। 

  साथी मुन्नीदेवी व सोनी ने इकाई गठन को सुखद बताते हुए आने वाले दिनों में एडवा  की मजबूती पर बल दिया।
  कार्यक्रम में झिनका ,मालती देवी , सुमन , संजू ,सुन्दरावती ,सुदामा, धर्मा ,मनका ,सुदामा,भानमती ,विमला, चंपा,सुनीता, आरती, किरण गोलका देवी, शीतल ,प्रमिला व ,प्रेमा ,बेदमती,नंदिनी, रमावती, शकुंतला आदि ने भागी दारी  निभाई। 

लेबल:

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

संस्कृत संस्थानम् के तत्वाधान में खण्ड विकास अधिकारी ने पप्पू सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बस्ती- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत नाटक कार्यक्रम में बेहतर भूमिका निभाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी सल्टौआ सुशील कुमार पाण्डेय एवं संस्थान अध्यक्ष नागेन्द्र शुक्ल ने प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय चन्द सिंह उर्फ पप्पू सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि संस्कृत देववाणी है जितने भी पौराणिक ग्रन्थ लिखे गये हैं, इसी भाषा में लिखे गये हैं। वर्तमान समय में जो लोग समझते हैं कि इसकी उपयोगिता नहीं उनको यह बताना जानना जरूरी है कि संस्कृत ही सभी भाषाओं की जननी है।
इस अवसर पर महामंत्री संतोष चौधरी ,राजकुमार शर्मा सहित कई प्रधान मौजूद रहे

लेबल: