शनिवार, 26 नवंबर 2022

बस्ती/यूपी -धूमधाम से पहुंची थी बारात ,प्रेमिका की एंट्री ने डाला रंग में भंग

बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव से पहुंची बारात में दूल्हे की प्रेमिका ने एंट्री मारकर रंग में भंग डाल दिया
 विवाह स्थल पर शादी के रस्म की तैयारियां चल रही थी। बारात भी पहुंच चुकी थी लेकिन दूल्हे की प्रेमिका ने विवाह स्थल पर पहुंच कर विवाह की तैयारियों में विघ्न डाल दिया ।

इस घटना को देखकर वधू पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और आक्रोशित लोगों ने बारातियों को जो जहां था वहीं पर उसे नजरबंद कर दिया ,इस घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस बल पहुंच कर शांति व्यवस्था को कायम किया ।

लड़की की टूटी शादी ,प्रेमिका की विदाई

दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों ने रात भर बात चीत के जरिये मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन कोई बात नही बन पाई अंतिम में वर वधू पक्ष के लोगों एवं पुलिस की सक्रियता से मामले को निबटाया गया जिसमें प्रेमिका को विदा कर ले जाने एवं वधू पक्ष के खर्चे को हर्जाने के तौर पर अदा करने के बाद सहमति बन पाई ।

लेबल:

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बस्ती-संग्रह अमीन राम प्रकाश चौधरी प्रांतीय उपमंत्री के पद पर हुए निर्वाचित

बस्ती- संग्रह अमीन संघ के प्रांतीय अधिवेशन में भानपुर तहसील में तैनात संग्रह अमीन राम प्रकाश चौधरी प्रांतीय उपमंत्री के रूप में निर्वाचित हुए । मतदान में पूरे उत्तर प्रदेश से संग्रह अमीन भाग लिए जिसमें कुल 4 पैनल का मतदान हुआ 
राम प्रकाश चौधरी  के संग्रह अमीन के चुनाव में प्रांतीय उप मंत्री के पद पर निर्वाचित होने पर भानपुर तहसील में भी खुशी का महौल देखने को मिला । राम प्रकाश चौधरी ने कहा कि संघ में जो जिम्मेदारी मिली है उसका पालन जिम्मेदारी के साथ करेंगे ।

लेबल:

रविवार, 13 नवंबर 2022

बस्ती-SDM को प्रार्थनापत्र देकर रास्ते से बिजली का पोल हटाने की किया गया मांग

बस्ती- सल्टौआ ब्लॉक के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत निवासी राजेश यादव ने उपजिलाधिकारी भानपुर को लिखित प्रार्थनापत्र देते हुए मांग किया कि ग्राम पंचायत के चिरैयाडाड में बलेश्वर यादव के घर के सामने पिच रोड़ से बिजली के पोल कल हटाया जाए ।
                     प्रतीकात्मक तस्वीर 
शिकायतकर्ता ने कहा कि बिजली के पोल को सड़क पर लगा दिया गया है जो मौके पर लटक गया है जिसकी वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया है । शिकायतकर्ता का कहना है कि मौके पर खेतों में फसल तैयार है लेकिन अव्यवस्थित बिजली के पोल की वजह से कंबाइन मशीन एवं ट्रैक्टर को खेत मे नही ले जाया जा सकता है । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से सटे हुए बिजली के पोल को अति शीघ्र हटाने का काम किया जाए अन्यथा उनकी फसलें खेत में ही बर्बाद हो जाएंगी ।

लेबल:

ग्राम पंचायत भादी में हुआ सरकारी धन का घोटाला , बीडीओ के जांच में पुष्टि

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती - तहकीकात समाचार द्वारा सल्टौआ विकास खंड के भादी ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने ग्राम पंचायत में पहुंच कर विकास कार्यों का स्थलीय जांच किया । 
बीडीओ के जांच में ग्राम पंचायत में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है । खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत में किये गए जांच में करीब 42 हजार रुपये का गोलमाल सामने आया है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में हैंडपम्प रिबोर के नाम पर 29 हजार एवं पंचायत भवन पर सोलर आदि के नाम पर 13 हजार रुपये का गबन हुआ है । रिपोर्ट में बताया गया है कि सचिव स्नेहा श्रीवास्तव पर बिना काम कराए धन का भुगतान कर लिया गया है । जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजी गई है।

लेबल:

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

बस्ती- बहादुर शाह जफर सम्मान से नवाजे गए कामरेड केके त्रिपाठी , कहा आपसी एकता व भाईचारा को मिला सम्मान

बस्ती। प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 के नायक रहे शहीद बहादुर शाह जफर के 160 वी पुण्यतिथि पर लखनऊ में  सम्पन्न हुई गोष्ठी व अपने -अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले 20  व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। बस्ती से बाम जनवादी आंदोलन में सक्रिय कामरेड के के त्रिपाठी व पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत सौरभ वर्मा को बहादुर शाह जफर सम्मान से नवाजा गया।
                     केके त्रिपाठी सम्मान लेते हुए
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कामरेड के के त्रिपाठी ने सम्मान को बस्ती वासियो के आपसी एकता व भाईचारा को मिला सम्मान बताया वही पत्रकार सौरभ वर्मा ने सम्मान को संविधान व लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने का संकल्प करार दिया।
           सौरभ वीपी वर्मा सम्मान लेते हैं हुए
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहादुर शाह जफर की प्रपौत्र की बहू समीना बेगम एवं मुख्य वक्ता प्रख्यात इतिहास कार डॉ राम पुनियानी रहे।

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इतिहासकार डॉ राम पुनियानी ने आज़ादी के पहले संग्राम के सेनानियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बहादुर शाह जफर के योगदान और नेतृत्व को विस्तार से रखा। गोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रमोद पाहवा ,शीतल पी सिंह, सिद्दार्थ कलहंस ,मैग्सेसे अवार्ड प्राप्त संदीप पाण्डेय  ,प्रो. रविकांत, प्रदीप कपूर ने अपने विचारों को रखते हुए आपसी भाईचारा को और मजबूत बनाने ,लोकतंत्र व संविधान को मजबूत बनाये रखने पर जोर दिया।

 सम्मानित होने वाले में सैय्यद हुसैन अफसर ,रतन सेन सिंह, राम करण ,प्रेम चंद कश्यप, के के त्रिपाठी,सुनीता झिंगरन,ताहिरा हसन, पूनम लाल,अनुज अस्थाना,कु. आभा शुक्ला,  अहमद फरीद अब्बासी,मनोज सिंह पटेल,गोपाल गोयल,ओंकार सिंह ,सौरभ वर्मा,राज बहादुर यादव ,सुमैय्या राना ,रूपम गंगवार,केदारनाथ आज़ाद, शकीला शाहीन शामिल रही।
  
डॉ शबाना रफीक व शायर तारा इकबाल ने  अपने नज़्म व शेर पढ़े। वही बेगम अख्तर की शिष्या हुसैनी ब्राह्मण सुनीता झिंगरन ने शास्त्रीय गायन के जरिये सूफी गीत प्रस्तुत किया।  गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व लेखक आनंद वर्धन सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में आये हुए अतिथियों व श्रोताओं के प्रति आभार जताया। गोष्ठी का सफल संचालन सुरेंद्र सिंह चौधरी ने किया।

लेबल:

सोमवार, 7 नवंबर 2022

बस्ती के सतीश चन्द्र चौधरी का लोक अभियोजक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में हुआ चयन

बस्ती जिले के सतीश चंद्र चौधरी का चयन  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के लोक अभियोजक पद की परिणाम सूची में हुआ है। सतीश चौधरी ने सम्पूर्ण भारत में चौथा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम पूरे देश में रोशन किया है । इससे पहले भी सतीश चंद्र चौधरी द्वारा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीबीआई में लोक अभियोजक पद पर चयन हुआ था और इन्होंने तब संपूर्ण भारत में 19वा स्थान प्राप्त किया था।
सतीश चंद्र चौधरी ग्राम बनगवां पोस्ट वाल्टरगंज बस्ती के निवासी हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी और राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही UGC-NET परीक्षा विधि विषय से 2014 में ही LL.M करते हुए ही उत्तीर्ण किया l तत्पश्चात, वह बस्ती  कोर्ट में कानून का अभ्यास कर रहे थे और साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे हैं। इनकी कड़ी तपस्या और लगन का ही परिणाम इनके चयन के रूप में सामने आया है।

 सतीश चंद्र चौधरी के पिता श्री सुरेश चंद्र चौधरी ,स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश में सहायक शोध अधिकारी के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। ज्येष्ठ भ्राता श्री हरीश चौधरी वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (बी एस एफ) में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं और कनिष्ठ भ्राता मनीष चन्द्र चौधरी,जिला युवा अधिकारी के पद पर जनपद फिरोजाबाद में नियुक्त हैं।

रविवार, 6 नवंबर 2022

बस्ती- प्रधान और सचिव ने किया जमकर घोटाला ,बिना काम कराए लिया लाखों का भुगतान

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- एक तरफ सरकार द्वारा समग्र एवं समेकित विकास के नाम पर ग्राम पंचायतों को भारी-भरकम बजट देती है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में जीवन यापन करने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली आए और गांव में पानी निकासी , स्वच्छ पेयजल , नाली , नाला ,खड़ंजा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाए लेकिन स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते गांधी जी द्वारा देखे गए ग्राम स्वराज के सपने को 7 दशक बाद भी साकार होता नही दिखाई दे रहा है।
ताजा मामला बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भादी का है जहां पर भ्रष्टाचार और घोटाले की बू आ रही है । ग्राम पंचायत भादी में ग्राम प्रधान द्वारा सुशांत शुक्ला और राम शंकर के घर के सामने 2 हैंडपंप रिबोर का काम दिखा कर 57000 रुपये का भुगतान लिया गया है लेकिन जब दोनों हैंडपंप की स्थिति का जायजा लिया गया तब पता चला कि बिना कोई काम कराए फर्जी बिल वाउचर लगाकर प्रधान द्वारा हैंडपंप रिबोर के नाम पर भुगतान कर लिया गया  ।जिन दो घरों के सामने हैंडपंप रिबोर दिखा कर पैसे का भुगतान किया गया है वहां पर कोई काम नही हुआ जबकि पैसे का भुगतान जुलाई 2022 में ही हुआ है वहीं प्रधान द्वारा रामशंकर के घर के सामने लगे हैंडपंप के पाइप को भी अपने कब्जे में ले लिया गया और हैंपम्प का ऊपरी हिस्सा उखाड़ कर उनको दे दिया गया । इसी प्रकार 58,000 रुपये का भुगतान दो और हैंडपंप के रिबोर पर लिया गया लेकिन जिस चौरसिया के घर के सामने हैंडपंप का रिबोर दिखाया गया है वह हैंडपंप 20 वर्ष से बंद पड़ा हुआ है ।
ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और लूटपाट का सिलसिला यहीं नहीं रुकता सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना पंचायत भवन के नाम पर भी यहां जमकर लूटपाल किया गया । ग्राम पंचायत भादी खुर्द में जो पंचायत भवन बना है वह करीब एक दशक पुराना है लेकिन उसके रंग पेंट मरम्मत के नाम पर 1,94,872 रुपया भुगतान लिया गया वहीं पंचायत भवन में कुर्सी मेज ,कंप्यूटर ,सीसीटीवी ,पंखा ,दरी आदि के नाम पर 1,54,000 रुपये का भुगतान लिया गया है लेकिन न तो पंचायत भवन में सीसीटीवी लगा हुआ है न दरी ,पंखा आदि की कोई व्यवस्था दिखाई दे रहा है इससे ऐसा स्पष्ट है कि ग्राम प्रधान एवं सचिव के मिलीभगत से पंचायत भवन के नाम पर करीब ढाई लाख रुपये का भुगतान हुआ है लेकिन पंचायत भवन को स्थापित करने के लिए लाखों रुपये का खर्च भी नही किया गया  , बल्कि खर्चे दिखा कर लाखों रुपये का का बंदर बांट कर लिया गया है ।
पंचायत भवन और हैंडपंप के नाम पर मनमानी तरीके से पैसा निकालने के बाद ग्राम प्रधान और सचिव यहीं पर विराम नही देते वह महत्वाकांक्षी योजना में सेंधमारी में लगे हुए हैं । एक तरफ ग्राम पंचायतों के प्रधान बजट न होने का रोना रोते नजर आ रहे हैं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत भादी में संचालित गौशाला में रंगाई पोताई के नाम पर 81,000 रुपये का भुगतान लिया गया है । इस तरह से सरकारी धन को मनमानी तरीके से खर्च करने पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये ग्राम पंचायत के विकास के हित में है या फिर सरकारी धन को सुनियोजित तरीके से लूटने का प्लानिंग ।ऐसे सवालों की जवाबदेही प्रधान और सचिव से जनता को तो मांगनी ही चाहिए।
    गौशाला जिस पर रंगाई के नाम पर 81 हजार खर्च 

इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना है ,लेकिन यदि कोई प्रधान और सचिव इस तरह का काम कर रहा है तो इसकी जांच करवाकर कड़ी कार्यवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में खर्च किये गए धन की जांच की जाएगी ।


लेबल:

शनिवार, 5 नवंबर 2022

बहादुर शाह जफर के पुण्यतिथि पर लखनऊ में सम्मानित होंगे बस्ती मण्डल की चार हस्तियां

लखनऊ। महान बलिदानी बहादुर शाह जफर की 160 वीं पुण्य तिथि पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का सन्देश पर विचार गोष्ठी का सोमवार को सहकारिता भवन लखनऊ में आयोजित किया गया है। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता आनन्द वर्धन सिंह पत्रकार कर रहे है। इतिहास के जानी मानी शख्सियत प्रोफेसर राम पुनियानी मुख्य वक्ता होंगे। इनके अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ0 संदीप पाण्डेय, डॉo प्रमोद पाहवा, शीतल पी सिंह , प्रोफेसर रविकांत , शरत प्रधान, सिद्धार्थ कलहंस, वीरेन्द्र यादव, कुतबुल्लाह एवं दीपक मिश्रा होंगे।
इस राष्ट्रीय महत्व कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 20 प्रमुख्य व्यक्तियों को बहादुर शाह जफर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बस्ती मण्डल से सिद्धार्थनगर के केदारनाथ आजाद, काजी अहमद फरीद अब्बासी बस्ती से केoकेo त्रिपाठी एवं सौरभ वीपी वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 20 जानी-मानी हस्तियों में सामाजिक कार्यकर्ताओं , पत्रकारों एवं सामाजिक असमानता में परिवर्तन लाने की लड़ाई लड़ रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम पुनियानी जी हैं जो भारत के प्रसिद्ध IIT. मुंबई में अपनी सेवा दे चुके हैं और भारत के इतिहास के जानकार एवं विश्लेषक हैं । कार्यक्रम 7 नवंबर को आयोजित है । कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।

 

लेबल:

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

बस्ती के युवक की रामपुर में मौत ,इकलौते बेटे की मौत की सूचना पर घर में छाया मातम

रामपुर - रामपुर में वाहन की टक्कर से बस्ती के युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की रात शाहबाद इलाके में हुआ। पैदल जा रहे युवक को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
                  मृतक प्रमोद की फाइल फोटो
शिनाख्त न होने पर सीएचसी शाहबाद के चिकित्सकों ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार को शव की पहचान हो गई। युवक बस्ती का रहने वाला था जिसका नाम प्रमोद 27 था ,1 साल पहले ही उसकी शादी हुई ही। वह परिवार का इकलौता बेटा था।

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा गांव का रहने वाला प्रमोद पुत्र प्रेम सागर चौधरी करीमगंज के राणा शुगर मिल में काम करता था। परिजनों के अनुसार प्रमोद 27 अक्टूबर हो ही मिल में काम करने था। उसे इलाके के ही सुगरहा गांव का रहने वाला ठेकेदार जगदीश चौहान लेकर गया था। मंगलवार की रात ठेकेदार ने उसे चाय लाने के लिए भेज दिया। इस दौरान मिल के पास वाहन ने प्रमोद को रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ। आसपास के राहगीरों ने उसे सीएचसी शाहबाद पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहचान में जुटी थी पुलिस

चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया। बुधवार को मिल के ठेकेदार के जरिए युवक की पहचान हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिवार के लोग रामपुर के लिए रवाना हो गए।

2 बहनों का इकलौता भाई था युवक

परिजनों के मुताबिक प्रमोद 2 बहनों में सबसे छोटा था। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। प्रमोद की भी एक साल पहले ही शादी हुई थी। हादसे की सूचना के बाद विवाहिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। प्रमोद की मां की तबीयत भी ठीक नहीं रहती है। उन्हें सांस की बीमारी है। काफी समय से उनका इलाज चल रहा है। प्रमोद के पिता प्रेम सागर किसान हैं। परिवार को सहारा देने के लिए ही प्रमोद काम करने गया था।

कपड़ों में उलझा मिला कार का साइड मिरर

हादसे में जान गंवाने वाले युवक के कपड़ों में जिस वाहन से हादसा हुआ उसका साइड वाला शीशा उलझा हुआ मिला। इसी से हादसे के बारे में जानकारी हो पाई। मामले में परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हादसे के बाद जब प्रमोद नहीं लौटा तो ठेकेदार ने उसके बार में कोई जानकारी ही नहीं की। वह अपने कार्य में ही व्यस्त रहा। बुधवार की सुबह हादसे की जानकारी हो पाई।

प्रबंधक बोले-ठेकेदार की है जिम्मेदारी

हादसे के बारे में राणा शुगर मिल के प्रबंधक केपी सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से हादसे की जानकारी हुई। मरने वाला युवक कौन था, इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम। मिल के पंजीकृत ठेकेदार के अंडर में वह काम करता था। मिल ठेकेदार को पेमेंट देती है। उनके अंडर में काम करने वालों का मिल कोई हिसाब नहीं रखती है। ठेकेदार को ही परिवार को आर्थिक मदद मुहैया करानी चाहिए। ठेकेदार के अंडर काम करने वाले लोगों की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की ही होती है।

लेबल:

बस्ती जिले के एक कलाकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बनाया ऐसा चित्र ,मोह जाएं सीएम और पीएम

बस्ती-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास जिन अमर शहीदों के लहू से लिखा गया, उनमें बस्ती जनपद की अनगिनत  आबादी ने भी अपना योगदान दिया था। और इस विद्रोह के अन्त में ईस्ट इंडिया कम्पनी का भारत में शासन खत्म हो गया लेकिन इस तथ्य से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आज़ादी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर जिन गुमनाम क्रांतिवीरों तथा वीरांगनाओं ने सहयोग और समर्थन दिया, उनका तो कहीं जिक्र भी नहीं मिलता। दुर्भाग्य से उनमें से ज्यादातर को भुला दिया गया। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में अपना सर्वस्व बलिदान किया और देश की जनता पर अमिट छाप छोड़ी। 
                   महारानी तलाश कुवंरि
बस्ती जिले के सन 1857 के क्रांतिकारियों की छवियो को जनमानस में जीवंत करने के लिए जिले के प्रसिद्ध चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने जलरंग माध्यम से कागज पर बहुत ही मनमोहक चित्र उकेरा है, जिनमें अमर शहीद राजा शिवगुलाम सिंह, नगर के राजा उदय प्रताप सिंह, अमौढ़ा के राजा जालिम सिंह, महारानी तलाश कुंवरि की पेंटिग प्रमुख है। 
                            राजा शिवगुलाम सिंह 
चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी बताते हैं कि आजादी के मतवालो का चित्रांकन करने का प्रमुख उद्देश्य यही है कि युवा पीढ़ी सदा ही यथोचित सम्मान देकर शहीदों की वीरगाथाओं को स्मरण करती रहे। क्रांतिवीरों की धरती बस्ती आज भी उनकी शहादत को नमन कर गौरवान्वित होती है। जिले के लोग राष्ट्रीय पर्वों पर शहीदों की शहादतो को स्मरण करते हैं।
                     नगर राजा उदय प्रताप सिंह
यह चित्र बनाने वाले चन्द्र प्रकाश मूल रूप से बस्ती जनपद के एक किसान परिवार से सम्बंध रखते हैं जिन्होंने अपनी कला के दम पर कई पुरस्कार भी हासिल किया है । बस्ती जनपद के उन अमर योद्धाओं का जो स्कैच चन्द्र प्रकाश ने तैयार किया है ऐसा लगता है कि तस्वीरें बोल देंगी । चन्द्र प्रकाश के प्रतिभा को तहकीकात टीम की तरफ से हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं ।
                     राजा जालिम सिंह

लेबल:

बुधवार, 2 नवंबर 2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन , रिश्वत लेने वाले CO को सिपाही बनाने का दिया निर्देश

CM Yogi Adityanath Action Against Corruption: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भ्रष्टाचार में लिप्त एक सर्किल अफसर (CO) का डिमोशन कर उसे सिपाही (Constable) बनाने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम योगी ने रिश्वत लेने के मामले में क्षेत्राधिकारी के खिलाफ ये सख्त कदम उठाया है. 
            भ्रष्ट सीओ का डिमोशन कर बनाया सिपाही
दरअसल, ये मामला साल 2021 का है जब रामपुर में तैनात तत्कालीन डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला सामने आया था. जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे. विद्या किशोर शर्मा पर अनुशासनहीनता समेत तमाम आरोपों को लेकर जांच चल रही थी. इस जांच में दोषी पाए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए डिप्टी एसपी विद्या किशोर शर्मा को सिपाही बना दिया है. 

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का एक्शन

विद्या किशोर शर्मा 2021 में रामपुर ने तैनात थे, जहां पर रिश्वत के मामले में प्रशासनिक आधार पर तबादला हुआ और जांच में दोषी पाए गये, विद्या किशोर शर्मा इन दिनों जालौन पीटीसी में तैनात हैं. सीएम योगी की इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम की इस कार्रवाई को एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है ताकि ऐसे अधिकारी सचेत हो जाएं कि किसी भी कीमत पर प्रदेश में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

लेबल: