बस्ती- कूड़ेदान के नाम पर खर्च हो गया करोड़ो रुपया , नतीजा शून्य -ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
सौरभ वीपी वर्मा
लेबल: उत्तर प्रदेश
नैतिकता,प्रमाणिकता,निष्पक्षता
सौरभ वीपी वर्मा
लेबल: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से एक नहीं बल्कि एक के बाद एक 63 स्टील की चम्मच निकाली है. मरीज की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. दरअसल जानकारी के मुताबिक, थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदी है. जिसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि जनपद शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में विजय को लगभग पाँच महीने पहले भर्ती कराया गया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे उसके परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलने पर मेडिकल स्टाफ के भी होश उड़ गए क्योंकि ऐसा उन्होंने भी पहली बार ही देखा था.
लेबल: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के वैशोली गांव में शिक्षक अश्विनी सिंह की पिटाई से 10वीं कक्षा के दलित छात्र निखित की मौत के बाद खड़ा हुआ विवाद, थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिवार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बीते सात सितंबर को गांव के आदर्श इंटर कॉलेज के शिक्षक अश्विनी सिंह ने सामाजिक विज्ञान का टेस्ट लिया था. टेस्ट के दौरान दलित छात्र निखित ने सामाजिक विज्ञान की जगह सामाजक विज्ञान लिख दिया था. इससे भड़के हुए शिक्षक ने निखित को लात घुसों और डंडे से इतना पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया. घटना के 18 दिन बाद तक निखित जिंदगी और मौत से जूझता रहा और सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई.
सोमवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद निखित का शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता और परिजन, शिक्षक अश्विनी सिंह की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर आदर्श इंटर कॉलेज के बाहर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. मृतक छात्र के पिता राजू सिंह दोहरे ने मीडिया को बताया, "जब तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक हम अपने बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे."
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और परिजनों के बीच करीब डेढ़ घंटे की बातचीत हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. पुलिस जबरन प्रदर्शनकारियों को हटाने लगी जिससे प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया और पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी गई. इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही औरैया पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है.
दूसरी तरफ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कार्रवाई का विरोध जताया है. चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट किया, "औरैया में स्कूली छात्र की टीचर द्वारा निर्मम पिटाई से मौत हो जाती है और पुलिस परिवार की इच्छा के विरुद्ध जबरन अंतिम संस्कार करवाना चाहती है. परिवार की मांगों के समर्थन में मौजूद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तारी गलत है, इस तानाशाही के खिलाफ हम डट कर खड़े हैं."
मृतक छात्र के पिता राजू सिंह दौरे ने बताया, "आरोपी शिक्षक ने कहा था कि मुझसे गलती हो गई, माफ कर दो. निखित के इलाज का जो भी खर्च होगा वह हम देंगे. पहले हमने इटावा में बच्चे का इलाज कराया, जिसका खर्च 40 हजार रुपए आया. इलाज के बावजूद निखित की हालत बिगड़ती गई. डॉक्टर ने बताया कि निखित को गंभीर अंदरुनी चोटें आई हैं और लखनऊ रेफर कर दिया. हम उसे लेकर लखनऊ पीजीआई गए और इलाज के खर्चे के लिए शिक्षक के पास गए लेकिन शिक्षक ने पैसे देने से मना कर दिया. यही नहीं हमें जातिसूचक गालियां देते हुए मारने की धमकी दी और भगा दिया. पैसे की कमी के चलते हम निखित को घर ले आए. लेकिन हालत बिगड़ती देख निखित को सैफई में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई."
लेबल: उत्तर प्रदेश
सौरभ वीपी वर्मा
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है ,वें 58 साल के थे . राजू श्रीवास्तव Raju Srivastava को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से एम्स में भर्ती थे. उन्हें उस समय हार्ट अटैक आया था, जब वो दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे.
राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था. राजू को कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से पहचान मिली थी. इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ,राजू अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महोबा में नौवीं शताब्दी में बने एक मंदिर को लेकर वहां के डीएम और भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर आमने सामने आ गए. महोबा के डीएम ने जर्जर पड़े ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में लाइट डेकोरेशन और सड़क निर्माण का काम शुरू करवाया था. लेकिन भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर ने वहां पहुंचकर काम को रुकवा दिया. बता दें, चंदेल शासक राजा कीर्तिवर्मन द्वारा निर्मित यह मंदिर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन आता है.
![]() |
महोबा जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पर्यटन और विकास को बढ़ावा देने के मकसद से खंडहर होते जा रहे मंदिर के जीर्णोद्धार की कोशिश की थी. इसके लेकर नगरपालिका परिषद प्रशासन ने करीब 40,00,000 से ज्यादा की लगात से लाइट, हाइटेक डेकोरेशन और सड़क निर्माण का काम शुरू किया था. लेकिन इसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग के कर्मचारी ने इसको लेकर विभाग को रिपोर्ट भेजी थी. जिसके बाद डायरेक्टर तुरंत हेलीकॉप्टर से महोबा पहुंच गए. वहां पहुंचकर डायरेक्टर ने जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से लाइट डेकोरेशन बंद करने को कहा. उनका कहना था कि इससे मंदिर को और ज्यादा नुकसान पहुंचेगा.
इसके बाद जहां डीएम ने मंदिर में सुरक्षाबल तैनात कर दिया. वहीं, ASI डायरेक्टर ने मंदिर में किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि डीएम ने कहा है कि 4-5 दिनों में यह कार्य फिर से शुरू होगा.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
बस्ती; जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने बुधवार को रामनगर विकासखंड के 4 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की प्रगति का जायजा लिया इस दौरान असुरैना ,जमोहना ,तुषायल एवं परसोहिया गांव में बने पंचायत भवन की स्थिति का जायजा लिया । ग्राम पंचायत जमोहना में सामुदायिक शौचालय अधूरा मिलने पर सचिव तीर्थप्रसाद एवं प्रधान महाबीर पाण्डेय से कारण बताओ नोटिस जारी किया। परसोहिया में अधूरे पंचायत भवन को शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया । ग्राम पंचायत तुषायल में सफाईकर्मी का 6 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। असुरैना और तुषायल में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय पूर्ण मिला ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
बस्ती- जनपद के रामननगर विकासखंड के बेइली गांव के निवासी शाहिना खातून ने प्रमुख सचिव वित्त एवं राजस्व उत्तर प्रदेश सहित जिले के आलाधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के राजस्व गांव बेइली में गाटा संख्या 108 एवं 161ख सरकारी नाला की जमीन है । शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के असगर अली ,अजहर अली एवं किस्मत अली द्वारा उक्त नाले की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना लिया गया है जिसे पूरे गांव के लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लाइफ एक्सपेक्टेंसी 3 साल गिरी
1990 से भारत में ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है। 2020 में इंडेक्स में 0.003 पॉइंट की गिरावट आई। इसके बाद 2021 में 0.009 की गिरावट देखी गई। 2021 में भारत का HDI 0.642 से 0.633 तक गिरा। गिरावट की मुख्य वजह लाइफ एक्सपेक्टेंसी में कमी आना है। भारत में लाइफ एक्सपेक्टेंसी औसतन 70 साल से घटकर 67 साल हो गई। 2020 के मुकाबले 2021 में भारत में जेंडर डेवलपमेंट भी बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक वीमेन राइट्स और लीगल राइट्स में भारत अच्छा हुआ है। राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ी है। साथ ही सेक्सुअल हैरेसमेंट से जुडी सुरक्षा बेहतर हुई है।
कोरोना के कारण HDI में गिरावट
भारत में ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (HDI) गिरने की मुख्य वजह कोविड है। रिपोर्ट के मुताबिक कोविड ने ह्यूमन डेवलपमेंट को 5 साल पीछे कर दिया। HDI 2020 और 2021 में लगातार काम हुआ है। 90% देशों को इस महामारी से बुरी तरह नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक आदमी मेंटल डिस्ट्रेस के मामले में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
लेबल: दुनिया
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता रहे कमाल यूसुफ मलिक (Yusuf Malik) का निधन हो गया. यह सूचना मिलते ही उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शोक व्यक्त किया है.
कमाल यूसुफ मलिक के निधन पर शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, "वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री जनाब कमाल यूसुफ मलिक साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि
दरअसल, पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ लंबे वक्त से बीमार थे. वे सिद्धार्थनगर नगर की डुमरियागंज सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा यूसुफ सपा सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीमारी के कारण पूर्व विधायक का इलाज बीते कई दिनों से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में हो रहा था. उनका निधन रविवार देर रात हुआ. जिसकी सूचना उनके परिजनों द्वारा दी गई.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
Indian Railway News: आपने भी कभी ना कभी रेलवे स्टेशन या बस अड्डे के शौचालय का इस्तेमाल किया होगा और इसके लिए आपने 5 से 10 रुपये तक का शुल्क भी दिया होगा. अब इससे जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, आगरा कैंट स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज के वॉशरूम का कुछ मिनटों के इस्तेमाल करने की एवज में ब्रिटिश दूतावास नई दिल्ली से पहुंचे दो पर्यटकों को 112-112 यानी 224 रुपये का भुगतान करना पड़ा.
कितने प्रतिशत लगाई गई जीएसटी
भुगतान की गई राशि में 6 प्रतिशत जीएसटी और 6 प्रतिशत सी जीएसटी शामिल है. इसका मतलब ये हुआ कि शौचालय जाने के लिए भी 12 प्रतिशत जीएसटी ली गई है. यह अब तक का अपनी तरह का पहला मामला है, जिसमें किसी के लिए शौच जाना भी इतना महंगा साबित हुआ है.
आईआरसीटीसी ने क्या कहा?
पर्यटकों को एग्जीक्यूटिव ब्रांच का इस्तेमाल काफी महंगा लगा और जब मामला लाउंज प्रबंधक तक पहुंचा तो उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी की कोई गलती नहीं है. यह लाउंज एग्जीक्यूटिव है. एग्जीक्यूटिव लाउंज में रुकने के लिए मिनिमम शुल्क 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 112 रुपये देना अनिवार्य है.
लेबल: देश
लेबल: संपादकीय