शनिवार, 30 अप्रैल 2022

बस्ती-एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,अखंड को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया

बस्ती- पुलिस के कई टीमों के लंबी छानबीन के बाद आखिरकार एसटीएफ ने अखंड अपहरण कांड के तह तक पहुंच कर दो अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अखंड कसौधन को  छुड़ा लिया है ।
दोनों अपहरणकर्ताओं का नाम सूरज सिंह और आदित्य सिंह हैं यह दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं एसटीएफ ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने बच्चों को गोरखपुर के सजनवा में शिवपुरी कॉलोनी में एक घर में बांधकर रखा था जहां पर एसटीएफ ने पहुंच कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है

लेबल:

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

जब युवाओं को सरकार से सवाल करना चाहिए तब ये व्हाट्सएप और फेसबुक मंत्री बने घूम रहे हैं

सौरभ वीपी वर्मा
दिन प्रतिदिन देश प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं ,गरीबी , बेरोजगारी ,महंगाई एवं असमानता इस देश की सबसे बड़ी  समस्या हो चुकी है। आज पढ़े लिखे युवाओं के पास रोजगार नही है , टहलने ,घूमने ,देश प्रदेश को देखने और उसमें अपना व्यवसाय खोजने के लिए उनके पास पैसा ही नही  है कि वह देश का भ्रमण कर अपनी जगह की तलाश करें। सरकार भी मजे में है क्योंकि उसे पता है कि 5 किलो राशन पाकर इस देश का बहुत बड़ा तबका पेट भरकर मस्त है और वह इसी में खुश है ।
इस समय धर्म के नाम पर देश के कोने कोने में बहुत बड़ा प्रोपगंडा चल रहा है ,कहीं हिंदू बनाम मुस्लिम है तो कहीं मुस्लिम बनाम हिंदुत्व चल रहा है जिसमें ज्यादा संख्या में जाहिल लोग शामिल हैं जिनके पास अपना कोई सोच और विचारधारा नही है वह राजनीति दलों के हथियार बन कर देश में दंगा ,फसाद ,वैमनस्यता का बढ़ावा दे रहे हैं।जबकि इन युवाओं को नही पता है कि उनकी जिंदगी गर्त में जा रही है ।

जब देश के युवाओं को सरकार से सवाल करने की जरूरत है ,रोजगार के साधन एवं संसाधन के साथ नौकरी की मांग करने की जरूरत है ,अच्छी शिक्षा और अच्छी चिकित्सा की मांग करने की जरूरत है , देश के संसाधनों को बेचने और उसको  निजी करण से रोकने की मांग करने की जरूरत है , देश के खनिज पदार्थों को कारपोरेट घरानों को बेचने की जगह सरकारी उपक्रमों को बेंचा जाए इसकी मांग की जरूरत है तब इस देश के युवा व्हाट्सएप और फेसबुक मंत्री बने घूम रहे हैं ।

लेबल:

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

बस्ती-अपहरण के 5 दिन बीतने के बाद भी अखंड का नही मिला सुराग ,50 लाख की फिरौती का हुआ था मांग

Akhand kasaudhan Kidnapping News-- बस्ती. रुधौली नगर पंचायत क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी के 12 वर्षीय पुत्र के अपहरण मामले में  पुलिस के हाथ अभी कोई सफलता नहीं मिली. फिरौती मांगने वाले की दूसरी काल भी अब तक नहीं आई, जिसके सहारे पुलिस कुछ आगे बढ़ पाती.

अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता ने जिस नंबर से कॉल करके 50 लाख रुपये तैयार रखने को कहा था वह चाय वाले का निकला लेकिन उसके बाद दूसरी कॉल अभी तक उसने नही किया. अधिकारियों ने मुकामी थाने के अलावा कई टीमों को टास्क पर लगा दिया है. आसपास के जनपदों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि अपहृत अखंड कसौधन को सकुशल ढूंढ निकाला जाए. बताया जा रहा है कि शासन स्तर से लगातार मामले की मॉनीटरिंग की जा रही है.डाग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और घटनास्थल के आसपास घंटों साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. एसपी ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर टीमों को लगाया गया है. कोशिश है कि जल्द बालक को सकुशल मुक्त कराया जा सके.

रुधौली कस्बे के वस्त्र कारोबारी अशोक कुमार कसौधन का बेटा अखंड कसौधन उर्फ अंकित (12) सेंट जेवियर स्कूल का छात्र है. शनिवार शाम कस्बे में सब्जी लेने गए अखंड को एक बाइक सवार ने बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया. कुछ देर बाद उसके पिता की मोबाइल फोन आया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इसे छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ता ने 50 लाख रुपये फिरौती मांगी. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में पुलिस ने फोन करने वाले नंबर की छानबीन की तो पता चला कि वह नंबर एक चाय की दुकान चलाने वाले का है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दुकान में पर नमकीन का पैकेट खरीदने एक व्यक्ति आया था. उसने एक जरूरी फोन करने के लिए उसका मोबाइल फोन मांग लिया था. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिले सुराग पर भी पुलिस काम कर रही है.लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नही मिल पाई है।


लेबल:

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

बस्ती- आईएस अधिकारी डाoहीरालाल के पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कृषि गोष्ठी एवं वस्त्र दान कार्यक्रम

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- जनपद के बाघडीह निवासी आईएएस अधिकारी डॉo हीरालाल के पिता स्व राम अजोर चौधरी के प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को कृषि गोष्ठी , पुरुस्कार वितरण ,वस्त्र दान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । 
कार्यक्रम में पद्मश्री पुरुस्कार विजेता राम शरण वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए । राम शरण वर्मा प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जनपद के हाईटेक किसान हैं जो अपने गांव में रहकर वो कामयाबी हासिल की है जिसका कायल आज हर वो इन्सान है जिसको कृषि के कार्यों में रुचि है। यहां पहुंच कर राम शरण वर्मा ने कृषि गोष्ठी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे 6 एकड़ पुश्तैनी जमीन से कृषि के क्षेत्र में काम शुरू करने के बाद आज वह डेढ़ सौ एकड़ जमीन पर खेती कर रहे हैं जिससे वे दर्जनों पुरस्कार से सम्मानित किए गए वहीं देश भर के कृषि वैज्ञानिक उनके फसलों और काम करने के तरीकों पर अनुसंधान कर रहे हैं उन्होंने बताया कि खेती में मेहनत करके अच्छी आमदनी की जा सकती है ।

पुण्यतिथि पर कई क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों एवं प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया एवं वस्त्र दान भी किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में बस्ती के मुख्य विकास अधिकारी की पत्नी डॉ श्रेया ने अपने मधुर स्वर से उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया ।

आईएएस अधिकारी डॉo हीरालाल ने कहा कि पिता जी की याद में यह सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किया गया है आगे और भी रचनात्मक कार्यों के जरिये समाज के प्रगति के बारे में काम किया जाएगा।

इस अवसर पर सावित्री देवी ,अरुण कुमार ,लाल चन्द्र ,कमलेन्द्र पटेल , सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश चौधरी ,रामपूरन चौधरी ,विनोद वर्मा ,जय प्रकाश वर्मा ,आदि लोग मौजूद थे।

लेबल:

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

बदल रहा है मौसम का करवट ,लखनऊ में 42 डिग्री रहेगा तापमान

यूपी की राजधानी लखनऊ में धूप खिली रहेगी. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उधर, मुंबई में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

इन राज्यों में तेज बारिश के आसार
कई राज्यों में आज और आने वाले दिनों में बारिश होगी. skymetweather के अनुसार, आज, 21, 22 और 23 अप्रैल, 2022 को असम-मेघालय में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, आज और कल दिल्ली में भी बारिश होगी. इसके अलावा, 20 और 21 तारीख को राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 


लेबल:

शनिवार, 16 अप्रैल 2022

बस्ती -ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन नाली एवं शौचालय को तोड़ने का आरोप

बस्ती- जनपद के रामनगर ब्लाक के अंतर्गत मझारी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार चौधरी ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मझारी के राजस्व ग्राम छपिया खास में नवनिर्मित नाली एवं शौचालय  को गांव के मुकेश ,पुत्र राधेश्याम ,विवेक पुत्र बंशराज ,दीपक पुत्र मंगरु ,सरतचन्द्र पुत्र छोटेलाल एवं रामसुंदर पुत्र दयाराम ने तोड़ दिया जिससे ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भारी नुकसान हुआ है।
प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में पानी निकासी के लिए सड़क के बीच नाली का निर्माण हो रहा था इसी बीच उक्त लोगों को सरकारी संपत्ति को नुकसान करते हुए गांव के लोगों द्वारा देखा गया है ।

लेबल:

प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल पालन को लेकर फिर बढ़ेगी सख्ती, निर्देश जारी

प्रदेश में कोरोना के नए मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल को लेकर फिर से सख्ती की जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 90 नये कोरोना मामले मिलने की बात कही गई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक लाख 11 हजार 315 कोविड सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में मिले संक्रमण के 90 नए केसों में से 44 सिर्फ गौतमबुद्ध नगर में ही मिले हैं। जबकि 18 मामले गाजियाबाद में और 06 लखनऊ में मिले। गत दिवस मिले 55 केसों में से 33 सिर्फ नोएडा में ही मिले थे। गौतमबुद्ध नगर में अब सक्रिय मामले बढ़कर 121 हो गये हैं। 

इधर, बढ़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। मेरठ के रीजनल सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान गौतमबुद्धनगर में ही कैंप किए हैं। दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है।

लेबल:

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

बस्ती-जगह-जगह निकला अम्बेडकर जयंती पर जुलूस ,विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी हुए शामिल

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- डॉ आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज जनपद भर में जुलूस निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । रुधौली विधानसभा के अमरौली शुमाली , भिरियाँ बाजार ,सोनहा , मानिकचंद ,रुधौली विशुनपुरवा ,हनुमानगंज सहित कई जगहों पर जुलूस निकालकर डॉक्टर अंबेडकर को याद किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी भी जुलूस में शामिल हुए एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बौद्ध विहार बालेडिहा में  स्थित डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने समाज के सभी वर्ग के लिए समता स्वतंत्रता ,स्वतंत्रता ,बंधुता एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना किया है जिसके जरिये आज सभी वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य , शिक्षा ,रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में संवैधानिक प्रक्रिया के दौरान उनका हक अधिकार मिल रहा है ।
इस अवसर पर केउआ जप्ती के प्रधान अब्दुल जब्बार ने कहा कि यह खुशी का विषय है कि आज डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी वर्ग और समाज के लोग मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बनाये गए कानूनों से आज वंचित तबके को न्याय मिल रहा है इस लिए उनको याद करना हम सभी का कर्तव्य है।

लेबल:

बस्ती-अर्जक संघ ने चेतना दिवस के रूप में मनाया डॉo अंबेडकर की जयंती

बस्ती- बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस को अर्जक संघ द्वारा चेतना दिवस के रूप में जिला कार्यालय बरगदवा में विचार गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करके मनाया गया । कार्यक्रम के संयोजक सिंहनाथ प्रजापति के अध्यक्षता में विचार गोष्ठी संपन्न हुआ ।
गोष्टी के पूर्व राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना को संकल्प के रूप में सामूहिक रूप से दोहराया गया इसके बाद डॉक्टर अंबेडकर के विचार पर उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया ।

अर्जक संघ के पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री उमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा करना वर्तमान समय में अर्जको की जिम्मेदारी बनती है ,उन्होंने कहा कि आज ऐसा वक्त सामने आ गया है जब अर्जक समाज के लोगों को जागरूक करना है ताकि उन्हें स्वास्थ्य एवं शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो पाए ।सह संयोजक फूलचंद चौधरी ने कहा कि भारत में भारतीय समाज और विश्व में मानव समाज बनाया जाना ही संघ का उद्देश्य है उन्होंने कहा कि पूरे देश को चलाने के लिए अर्जक संघ के पास सबसे बड़ी व्यवस्था है जहां पर वंचित तबके की आवाज को उठाने एवं उन्हें समता ,स्वंत्रता एवं बन्धुता के बंधन में पिरोया जा सकता है।
अर्जक संघ के सक्रिय सदस्य जय प्रकाश चौधरी ने कहा कि समाज के हर तबके को डॉक्टर अम्बेडकर की तरह संघर्ष करना चाहिए और उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करना चाहिए ताकि पढ़-लिख और सीख कर कुछ कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को बिना मतलब के गर्व और कुंठा से बाहर निकलना होगा और सबको अपना अपना काम ईमानदारी से करना होगा नही तो इस तरह की जयंती मात्र एक कार्यक्रम बनकर रह जायेगा ।
इंजीनियर बलजीत वर्मा ने संगठन के विस्तार को बल देते हुए कहा कि मानववादी त्यौहार चेतना दिवस के रूप में जन-जन में पहुंचाने की जरूरत है ताकि लोग अपने समाज के महापुरुषों को समझ सके एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर के समाज के वंचित तबके के लोगों को समाज के मूल धारा में लाने का काम कर सकें ।

गौरी शंकर कनौजिया ने बाबासाहेब के मूल अधिकार को समझने एवं उनके द्वारा दी गई व्यवस्था को जन-जन में प्रसारित करने की बात कही

 गोष्टी को बजरंगी चौधरी ,राम नरेश चौधरी ,अमरेंद्र चौधरी ,रामदेव चौधरी ,मुकेश कुमार यादव ,राकेश पटेल ,दिनेश कुमार ,सत्य प्रकाश वर्मा ,  डॉ श्याम नारायण चौधरी ,अर्जुन राजभर ,गंगाराम चौधरी ,शिवदास , नीरज वर्मा ,सोनू राव ,राम अवध, मुन्ना मनोज वर्मा ,अजय कुमार ,अवधेश मौर्य , प्रभाकर पटेल ने भी सम्बोधित किया ।

लेबल:

यूपी में मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देने वाला महंत बजरंग मुनि गिरफ्तार, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

लखनऊ : Sitapur Hate Speech Case: सीतापुर जिले में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी में गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने महंत को सीतापुर में अरेस्‍ट किया.बाद में बजरंग मुनि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रात में ही उसको जज के सामने पेश किया गया, पुलिस ने अशांति फैलने की आशंका के चलते रात में जज के सामने बजरंग को पेश किया था.गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने इस मामले में छह दिन बार एफआईआर दर्ज की थी. महंत की हेट स्‍पीच के वायरल वीडियो को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी. हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था.

सीतापुर में महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.वीडियो में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर सभा को संबोधित करते हुए यह महंत कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और रेप की धमकी देते हुए दिखा था .वह कह रहा था कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है तो वह मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका रेप करेगा.  हेट स्पीच वाले इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी बैकग्राउंड में देख रहा था.

बताया जाता है कि नफरती भाषण वाला दो मिनट का वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर पहचाने गए व्यक्ति ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उसने लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया था.

लेबल:

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

बस्ती यूपी : सहायक सूचना निदेशक पर दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा ?

     बस्ती यूपी : सहायक सूचना निदेशक पर दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा ?

– पत्रकार ने भेजी सहायक सूचना निदेशक को लीगल नोटिस
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में प्रेस पास न जारी किए जाने का मामला
एबीके न्यूज
बस्ती। जिले के सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सहायक सूचना निदेशक ने बिना तथ्य व बिना सबूत के वरिष्ठ पत्रकार के कार्य व आचारण पर टिप्पणी कर दी है। संबंधित पत्रकार की ओर से सहायक सूचाना निदेशक को नोटिस भेजा जा चुका है, यदि 15 दिन के भीतर सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी ने लिखित रूप से माफी नहीं मांगी, तो उनके विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज होगा।
वरिष्ठ पत्रकार राज प्रकाश ने सहायक सूचना निदेशक को लीगल नोटिस 11 अप्रैल 2022 को भेजा है, जिसमें उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए शिकायती पत्र के बाद डीएम को दिए स्पष्टीकरण में सहायक सूचना निदेशक ने झूठे आरोप उनपर  लगाए हैं, स्पष्टीकरण में पत्रकार राज प्रकाश को लेकर सहायक सूचना निदेशक ने लिखा है कि पत्रकार राज प्रकाश का कार्य व आचरण ठीक नहीं है, जिसके चलते इन्हें दैनिक अमर उजाला से निकाला गया है। यह भी कहा गया कि बीजेपी पदाधिकारियों के सुझाव व उच्चाधिकारियों के आदेश पर न्यूज पोर्टल व साप्ताहिक समाचार पत्रों को प्रधानमंत्री की जनसभा कवरेज संबंधी प्रेस पास नहीं जारी किया गया। पुष्टि के लिए जब पत्रकार ने सांसद हरीश द्विवेदी व जिलाध्यक्ष भाजपा महेश शुक्ला से बात की, तो उन्होने सहायक सूचना निदेशक की बातों का खंडन कर दिया।
—————————————-
15 दिन के बाद दर्ज होगा मानहानि का मुकदमा
– सहायक सूचना निदेशक को भेजे गए लीगल नोटिस में वरिष्ठ पत्रकार राज प्रकाश ने कहा है कि यदि 15 दिन के भीतर लिखित रूप से उनसे सहायक सूचना निदेशक ने क्षमा नहीं मांगा, तो वो सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सहायक सूचना निदेशक की होगी।

      तहकीकात समाचार 
 नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

खबर से तिलमिलाए प्रभारी निरीक्षक सोनहा ने प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकारों को धमकाया

खबर से तिलमिलाए प्रभारी निरीक्षक सोनहा ने प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकारों को धमकाया 


चाहे उत्तर प्रदेश के बलिया की घटना हो या फिर मध्यप्रदेश के सीधी की आजकल पत्रकारों को धमकाना और जेल भेजने की बात पुलिस द्वारा आम बात हो गई है । इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के सोनहा थाना  क्षेत्र के अंतर्गत पत्रकार सौरभ वीपी वर्मा द्वारा क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह को पकड़ने के बारे में खबर लिखा गया था और प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार पीसी चौधरी ने मध्यप्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता पर आला अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाई वाली ख़बर लिखा था 

लेकिन यह दोनो खबर लिखना इन दोनो पत्रकारो  को भारी पड़ गया ।
बस्ती की सोनहा पुलिस को खबर से इतनी नाराजगी हुई कि दोनों पत्रकारों को नीचा दिखाने के लिए ग्रुप से बाहर कर दिया । हालांकि बड़े पुलिस अधिकारी के पूछताछ के बाद पर सोनहा पुलिस ने पीसी चौधरी को ग्रुप में पुन: जुड़वा दिया लेकिन खबर लिखने के बाद सौरभ वर्मा को इंस्पेक्टर रामकृष्ण मिश्रा ने फर्जी खबर कहते हुए जेल भेजने की धमकी दे डाला । वहीं  पत्रकार सौरभ वीपी वर्मा ने पूरे साक्ष्य के साथ खबर चलाने की बात कही है।

इस मामले में सोनहा पुलिस पर सवाल तब खड़ा होने लगा जब 10 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा नकली नोट छापने एवं उसको चलाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की खुलासा किया गया ।

इस खबर के बाद संभ्रांत पत्रकारों ने सवाल खड़ा किया कि आखिर जब पुलिस ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है तो सौरभ वीपी वर्मा गलत कैसे हो गए। इस संबंध में प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार पीसी चौधरी ने  जब सौरभ वर्मा को पुन: न्यूज ग्रुप में जोड़ने का अनुरोध किया तो प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्रा खुद फोन करके पत्रकार पीसी चौधरी को धमकाना शुरू कर दिए, पीसी चौधरी के ऊपर प्रभारी निरीक्षक तिलमिला उठे और उन्हें भी धमकी देते हुए  कहा कि बिना पुष्टि हुई खबर लिखना गलत बात है  । इस पर पीसी चौधरी ने पूछा कि जब सौरभ की खबर सही है तो आखिर आप लोग इस खबर को फर्जी क्यों बता रहे थे और यदि यह खबर फर्जी थी तो फिर आज इसका खुलासा कैसे हो गया ?  इस पर प्रभारी निरीक्षक  भड़क गए और पीसी चौधरी से कहा कि तुम लोग रंग में भंग डाल रहे हो , इसके बाद भी प्रभारी निरीक्षक ने नाराजगी जताते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली।

जानिए क्या है पूरा मामला



पूरा मामला 7 अप्रैल की है जब नकली  नोट छापने के आरोप में सोनहा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था । 7 अप्रैल को यह बात क्षेत्र में तेजी से फैल गई कि सोनहा में नकली नोट छापने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है  । 8 तारीख को जब पत्रकारों ने सोनहा थाने पर पहुंच कर इसकी जानकारी हासिल करनी चाही तो प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्रा ने कहा ऐसा कुछ भी नही है आप लोग जाइये । उसके बाद पत्रकारों ने इस घटना की जानकारी के लिए खैरा एवं परसा गांव में रहने वाले अभियुक्तों के परिजनों से बात किया गया जहां पर उन परिवार के लोगों ने बताया कि नकली नोट छापने के आरोप में लड़के पकड़े गए हैं । इस सूचना के आधार पर एक समाचार चलाया गया जिसे देख कर प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्रा भड़क गए और पत्रकार सौरभ वीपी वर्मा के पास फोन लगाकर धमकी देने लगे कि यह खबर सही नही है ,झूठी है , फर्जी खबर चलाते हो , देख लेंगे आदि कहकर पत्रकार को धमकाने का काम किया उसके बाद सोनहा थाने के ग्रुप से बाहर कर दिया गया ।

10 अप्रैल को कप्तान ने किया खुलासा 



इस घटना के बाद 10 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि नकली नोट छापने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 52 हजार से ज्यादा मूल्य के नकली नोट एवं उपकरण बरामद किए गए हैं ।


अब बड़ा सवाल यह है की क्या ऐसे में तानाशाही हुकूमत चलाना चाहते हैं प्रभारी निरीक्षक सोनहा ?

*पीसी चौधरी*
*प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार लखनऊ* 
*Mo,9838889161*
      तहकीकात समाचार 
 नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

बस्ती - बियर दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने मारी गोली ,मौके पर हुई मौत

बस्ती : बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धुनिया भीटी गांव के पास बीती रात को बदमाशों ने श्रृंगीनारी में स्थित सरकारी बियर दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी, जिसके बाद सेल्समैन की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सेल्समैन को तीन गोलियां मारी और उसके पास से रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएचओ परसरामपुर आलोक सोनी ने घटनास्थल की निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी ।

लेबल:

लू की चपेट में उत्तर भारत, राजस्थान समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, जानें आज का मौसम

Weather forecast today: उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. साथ ही मध्य भारत में भी लगातार बढ़ रहा तापमान (Temperature) अब आम लोगों से लेकर जीव- जन्तु तक की परेशानियां बढ़ा रहा है. देश में बढ़ती गर्मी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण लू यानी हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी हुई है. 

हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार और गुजरात के उत्तरी भाग और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां पूरा दिन हीट वेव चलेगी. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 


लेबल:

रविवार, 10 अप्रैल 2022

बस्ती- पंचायत भवन के छत के नीचे मिल रहा ग्रामीणों को सभी सुविधाओं का लाभ

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में जिस उद्देश्य से पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया था धीरे धीरे वह अपने अस्तित्व में आने लगा है। जनपद के गौर ब्लॉक के बलुआ चौबे ग्राम पंचायत में गांव के बीच में पंचायत भवन बनने से जहां गांव वालों को इसके जरिये मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल रहा है वहीं पंचायत भवन का भी उद्देश्य समझ में आने लगा है।
जंगल और नदी के किनारे पर बसा बलुआ चौबे ग्राम पंचायत में लोग सरकारी योजनाओं के बारे में जानने से वंचित रह जाते थे जिसके कारण सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जनता को सीधे तौर पर नही मिल पाता था लेकिन ग्राम प्रधान सावित्री देवी के प्रयास से ग्राम पंचायत में पँचायत की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है।

बलुआ चौबे ग्राम पंचायत के प्रधानपति एवं इसी गांव के पूर्व प्रधान रहे पारस नाथ यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत में आवागमन की व्यवस्था के लिए सड़कों की जरूरत थी इस लिए उन्होंने ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानों पर इंटरलॉकिंग और आरसीसी निर्माण का काम करके गांव के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराया । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा किसान वर्ग हैं जो अपने घरों में गाय भैंस आदि का पालन करते हैं । गांव की सड़के साफ-सुथरी हो इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में खाद गड्ढे एवं पानी निकासी के लिए सोख्ता निर्माण का काम तेजी से करवाया है ।
प्रधान पति पारसनाथ यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत को समग्र एवं समेकित विकास के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू करवाने के लिए कदम उठाया है । उन्होंने बताया कि गांव में साफ-सफाई सुनिश्चित हो , मनरेगा योजना से रोजगार उपलब्ध हो , गांव की पानी निकासी व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए उन्होंने काम किया है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया है जिसका फायदा ग्रामीणों को मिल रहा है पारसनाथ यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत को बेहतर बनाने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है जिसके लिए वह लगातार प्रयत्नशील हैं।
ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र नाथ ने बताया कि ग्राम पंचायत के लोगों को पंचायत भवन में बेहतर सेवाओं का लाभ मिल रहा है , उन्होंने बताया कि पंचायत भवन को हाईटेक पंचायत भवन की तरह बनाया गया है जो विकास खंड का नाम ऊंचा कर रहा है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वह  पंचायत भवन आते हैं एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए निरंतर प्रयास करते है  ।

लेबल:

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

मध्यप्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता पर आला अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाई वाली खबर से तिलमिलाई सोनहा पुलिस , कराया पत्रकार को न्यूज ग्रुप से बाहर ?

ब्रेकिंग न्यूज..बस्ती


  MP, की खबर लिखने से नाराज प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकारों को कराया ग्रुप से बाहर ?

बस्ती की सोनहा पुलिस को खबर से हुई नाराजगी ,पत्रकारों को नीचा दिखाने के लिए किया ग्रुप से बाहर ?

मध्यप्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता पर आला अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाई वाली खबर से तिलमिलाई सोनहा पुलिस,किया पत्रकार को न्यूज ग्रुप से बाहर,


?


राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार पीसी चौधरी और पत्रकार सौरभ वीपी वर्मा को सोनहा पुलिस ने किया ग्रुप से बाहर ?

दोनों पत्रकारों को थाने की सूचना वाले ग्रुप से कर दिया बाहर ?

जबकी कई न्यूज पेपर मध्य प्रदेश की ख़बर को अपने मुख्य पेज पर छापा है ,ऐसे में  बौखलाहट से  SHO सोनहा ने करवाया ग्रुप से पत्रकारों को बाहर ?

अब बड़ा सवाल यह है की क्या ऐसे में तानाशाही हुकूमत चलाना चाहते हैं प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्ण मिश्रा ?

मामला बस्ती जिले के सोनहा थाने का ?

      तहकीकात समाचार 
 नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

पत्रकारों के कपड़े उतरवाने वाला इंस्पेक्टर निलंबित, बर्खास्तगी की मांग

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकारों/ कलाकारों को भारतीय दंड विधान की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर थाना हाजत में उनकी निर्मम पिटाई करने और उन्हें अर्धनग्न कर रात भर हवालात में बंद रखने के आरोप में सीधी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी और इस वारदात के वक्त सीधी कोतवाली में उपस्थित अमलिया के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीधी के एसपी मनोज श्रीवास्तव ने अपने पत्रांक 5186 दिनांक 7/ 4/22 के तहत इन दोनों पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की है।
इस मामले में एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। मामले की जांच डी एस पी हेड क्वार्टर गायत्री तिवारी को दिया गया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पत्रकारों के अर्धनग्न वायरल वीडियो को देखकर शर्मसार हुए और उनके निर्देश पर तत्काल यह कार्रवाई किया गया। सीधी एएसपी अनुजता पटेल का भी मानना है कि यह मामला काफी गंभीर है।

इस बीच पत्रकार संगठनों ने यह मांग की है कि इस मामले की न्यायिक जांच हो और कानून संविधान और मानव अधिकार की धज्जियां उड़ाने वाले तमाम पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए और उन पर विभागीय कार्रवाई चला कर उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जाए।

लेबल:

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

बस्ती-आज 4 बजे से जनपद में बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें ,डीएम सौम्या अग्रवाल ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के मध्यनजर प्रदेश भर में मदिरा की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया  है । जिला अधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जनपद में देशी ,अंग्रेजी ,बियर ,मॉडलशॉप समेत सहित बार की दुकानें 7 अप्रैल 4 बजे से 9 अप्रैल मतगणना की समाप्ति तक बंद रहेंगे । वहीं 12 अप्रैल को भी मतगणना की गिनती होने तक सभी दुकान बंद रहेंगी ।




लेबल:

लखनऊ: बिजली विभाग की अनदेखी से हाईटेंशन लाइन के नीचे बनाया गेस्ट हाउस, मुख्यमंत्री से हुई शिकयत

लखनऊ के जानकीपुरम सेक्टर-जे स्थित एक गेस्ट हाउस के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि नहर रोड जानकीपुरम विस्तार सेक्टर -जे निकट ओरो सिटी लोटस पोरिको एक्सटेंशन लखनऊ में बनाए गए गेस्ट हाउस में तीन मंजिल का निर्माण कराया गया है जिसके ऊपर से हाईटेंशन के तार निकले हुए हैं और उपरोक्त बिल्डिंग का नक्शा भी पास नहीं कराया गया है और न ही किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति ली गई है।
                    प्रतीकात्मक तस्वीर
शिकायतकर्ताओं में संदीप गुप्ता, प्रकाश चंद, शिखर कुशवाहा, आर.पी. पाण्डेय, आलोक मौर्य आदि ने आम जन मानस के जान माल के क्षति का हवाला देते हुए तत्काल कार्यवायी करने की मांग की है।

लेबल:

बस्ती- सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव की बढ़ी मुश्किलें , बढ़ाई गईं और धाराएं

बस्ती- विधायक महेंद्र नाथ यादव के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख के अपहरण के आरोप में आईपीसी की धारा 365 और 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट के समक्ष गुहार लगाई है।मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट को सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि उनके खिलाफ  दर्ज रिपोर्ट में कई और धाराएं बढ़ाई गई हैं। इस पर याची के अधिवक्ता ने इसके सत्यापन करने की बात कही। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन का समय दिया है।
बस्ती सदर से हैं विधायक

महेंद्र नाथ यादव बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में सदर सीट से पहली बार जीत हासिल की है ,चुनाव जीतने के बाद से महेंद्र नाथ यादव लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं ।

लटक रही गिरफ्तारी की तलवार 

ब्लॉक प्रमुख के अपहरण के आरोप में महेंद्र यादव को  हाईकोर्ट से भी राहत मिलते हुए नही दिखाई दे रहा है , महेंद्र नाथ यादव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी जिसमें हाईकोर्ट ने उन्हें 3 दिन का समय दिया हुआ है अगर महेंद्र यादव अपना पक्ष रखने में विफल रहे तो गिरफ्तारी हो सकती है।

यह भी हैं चर्चाएं

क्षेत्र में यह भी चर्चाएं हैं कि महेंद्र नाथ यादव को सोची समझी रणनीति के तहत फंसा दिया गया गया है क्योंकि रामकुमार जिस वक्त से अपहरण की थ्योरी बता रहे हैं तब महेंद्र नाथ यादव सिर्फ सपा के जिला अध्यक्ष थे, मगर इस बार जनता ने उन्हें चुनकर सदर सीट से यूपी की विधानसभा में भेजा है. वहीं, चर्चा यह है कि 5 महीने पहले रामकुमार बीजेपी छोड़ सपा में अपनी मर्जी से शामिल हुए थे. लेकिन फिर भाजपा की सरकार बन गई, तो उन्होंने पलटी मारकर अपहरण का फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया ।

लेबल:

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

यूपी -दीक्षा देने के बहाने प्रखर जी महाराज ने युवती से किया दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज

कानपुर में किदवई नगर की युवती से दुष्कर्म, छेड़छाड़ और धमकी के आरोप में पुलिस ने निर्वाणी अखाड़ा के प्रखर जी महाराज के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। युवती की मां ने सोमवार को इस संबंध में आशा ज्योति केंद्र के वन स्टॉप सेंटर में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से शिकायत की थी।

उनके निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि 2020 फरवरी में निर्वाणी अखाड़ा के प्रखर जी महाराज विशेष धार्मिक कार्यक्रम के लिए कानपुर प्रवास पर थे। इस कार्यक्रम के आमंत्रण पर वह अपने पति व बेंगलुरु से पढ़ कर आई बेटी के साथ पहुंची थीं। आरोप है कि महाराज ने उनकी बेटी को बदनीयती से अपने पास बुलाया और एकांत कमरे में दीक्षा देने के बहाने उससे छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया।

काफी देर बाद बेटी बाहर आई तो उसने आपबीती सुनाई और किसी से कुछ कहने पर माता-पिता की हत्या कराने की धमकी दी। इस पर दंपती डर कर बेटी को वहीं छोड़ कर चले आए। बाद में उन्हें पता चला कि महाराज जी उनकी बेटी को अपने साथ हरिद्वार शंकराचार्य मार्ग स्थित भूपत वाला विश्वनाथ आश्रम ले गए। उत्तराखंड प्रशासन से मदद मांगी तो बेटी की मानसिक स्थिति शून्य होने की जानकारी मिली। कई बार बेटी को वापस करने की याचना की, लेकिन प्रखर महाराज के गुर्गों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए भगा दिया।

लेबल:

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में तगड़ी बढ़ोतरी, लगभग 10 रुपये महंगा हुआ तेल

भारत में मंगलवार यानी 5 अप्रैल, 2022 को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज फिर पेट्रोल और डीजल दोनों ही एक लीटर पर 80 पैसे महंगे हो गए हैं. पिछले 15 दिनों में यह 13वीं बढ़ोतरी है. इन 15 दिनों में ईंधन तेल में देश में 9.20 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ गई है. सोमवार को तेल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.

लेबल:

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

ताबड़तोड़ बढ़ोतरी से 118 रुपये लीटर तक पहुंच गया पेट्रोल का दाम ,आज भी बढ़ा दाम

 देश में सोमवार यानी 4 अप्रैल, 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. आज तेल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. पिछले दो हफ्तों में ये 12वीं बढ़ोतरी है. यानी कि पिछले 14 दिनों में बस दो दिन दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, वर्ना पेट्रोल-डीजल के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है. इन दो हफ्तों में ही तेल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.07 रुपये हो गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 118.83 रुपये प्रति लीटर दाम पर पहुंच गया है. डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर पर है.

लेबल:

गरीबों के लिए शिक्षा के दरवाजे बंद करना चाहती है सरकार- रजनीश पटेल

बस्ती-स्नातक अधिकार मंच के संयोजक एवं गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रजनीश पटेल ने आज जनपद बस्ती के सोनहा भानपुर क्षेत्र में स्नातक मतदाताओं से जनसंपर्क किया और अधिक से अधिक मतदाता बनने की अपील की इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों पर पूजी पतियों का कब्जा है और गांव गरीब के लिए शिक्षा के दरवाजे बंद किए जा रहे हैं और  इस कार्य में प्रदेश सरकार शिक्षा माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर  नौजवान बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं उनके हाथ में नौकरियां नहीं है सरकार अपनी सारी योजनाएं धार्मिक उन्मादी कार्यक्रमों में लगाने के लिए आतुर है और शिक्षा बजट सरकार का दिन प्रतिदिन कम हो रहा है ।स्नातक के हितों के सवाल पर सदन में वर्तमान   स्नातक एमएलसी मौन धारण किए हुए हैं जिसकी वजह से लोगों में भारी आक्रोश है इस वजह से लोग आपकी बार बदलाव के पक्ष में खड़े हैं और मुझे भारी जनसमर्थन मिल रहा है । श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा के सवाल पर संवैधानिक आरक्षण के सवाल पर रोजगार के सवाल पर सरकार से सवाल जारी रहेगा
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश चौधरी ने कहा कि आज वंचित तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा नही मिल पा रही है क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी शिक्षा का ढाँचा काफी कमजोर हो चुका है उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चों को उचित और मूल्य परक शिक्षा मिले इसके लिए स्कूल के बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने एवं शिक्षा के स्तर को मजबूत करने की जरूरत है।

 इस अवसर पर संजय चौधरी ,प्रभाकर पटेल ,जय प्रकाश पटेल ,नीरज वर्मा , स्वामीनाथ चौधरी ,राजेश पटेल सीए , रामकुमार चौधरी , जितेंद्र चौधरी , रंजन यादव , राज आर्य मेहताब मलिक , रतन सिंह चौधरी , शैलेंद्र चौधरी ,संजय चौधरी , राधेश्याम यादव , राम चरित्र ,सुमन ,गिरीश चौधरी ,आचार्य राम किशोर ,रामसजीवन चौधरी ,मंगल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे

लेबल:

रविवार, 3 अप्रैल 2022

बस्ती- ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का बंदरबांट , जिम्मेदार लोगों को नही कोई परवाह

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- सरकार द्वारा समग्र एवं समेकित विकास के क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की स्थिति में सुधार लाने के लिए नाना प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर धन के बंदरबांट एवं योजनाओं की अनदेखी के चलते कई सारी योजनाएं जमीन पर विफल हो चुकी हैं।
ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये का बजट खर्च करने का प्रावधान है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ पेयजल के नाम पर लाखों रुपए का भुगतान ग्राम पंचायत के खाते से किया भी जा रहा है लेकिन ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट में पता चल रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ पेयजल के नाम पर पैसे का सीधा-सीधा बंदरबांट हो रहा है और सरकारी दस्तावेजों में योजनाओं को ठीक-ठाक बता दिया जा रहा है ।
            आंगनबाड़ी केंद्र पर बंद पड़ा हैंडपंप
बस्ती जनपद के रामनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर में सरकार द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं की पड़ताल की गई तो पता चला कि ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति शून्य है , जब की योजनाओं के सुधार एवं संरक्षण के नाम पर ग्राम पंचायत के खाते से लाखों रुपए का भुगतान ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के द्वारा कर लिया गया है ।
           प्लास्टिक संग्रह केंद्र के नाम पर खानापूर्ति
रामनगर ग्राम पंचायत के लोगों को शुद्ध पानी मिले इसके लिए इंडिया मार्का हैंडपंप को व्यवस्थित करने के लिए ग्राम पंचायत के खाते से लगभग दो लाख का भुगतान किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत में हैंडपंप मरम्मत एवं हैंडपंप रिबोर के नाम पर इस पैसे का भुगतान वित्तीय वर्ष 2021-2022 में किया गया है लेकिन ग्राम पंचायत में आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप बंद पड़े हुए हैं । वहीं आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप के नीचे चौकी और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है इससे प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल के नाम पर पैसे को खर्च किया गया लेकिन उसके बाद भी योजनाएं बदहाल हैं। 

 ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डस्टबिन एवं सफाई कर्मी किट पर 50 हजार से ज्यादा रुपया खर्च किया गया है लेकिन ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था नगण्य है । रामनगर ग्राम पंचायत में विकासखंड मुख्यालय भी स्थित है लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा कभी भी ग्राम पंचायत की योजनाओं एवं उसके प्रगति के बारे में जायजा लेने की सुध नहीं ली जाती होगी शायद तभी ग्राम पंचायत में लाखों रुपए का भुगतान हो जाने के बाद भी सरकारी योजनाएं ध्वस्त हो चुकी है

 इस संबंध में ग्राम सचिव पुष्पा श्रीवास्तव से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन पुष्पा श्रीवास्तव की तरफ से फोन का कोई जवाब नहीं मिला ।

लेबल:

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

घर बनाना हुआ महंगा ,सीमेंट सरिया की महंगाई के बाद ईंट पर जीएसटी हुआ दोगुना

भारत- मकान बनाने का सपना देख रहे आम आदमी और निर्माण क्षेत्र को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरिये, सीमेंट और सेनेटरी सामान की महंगाई केे बाद अब ईंटों की बारी है। केंद्र सरकार ने ईंटों पर लगने वाले जीएसटी को दोगुना से ज्यादा कर दिया है। पहले सभी तरह की ईंटों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लग रहा था। एक अप्रैल से अब ईंटों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत होगी। इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ छोड़ने की शर्त पर जीएसटी आधा हो सकेगा लेकिन इससे आम उपभोक्ता को कोई राहत नहीं मिलेगी।

लेबल:

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराया , 2 हजार रुपया किलो दूध ,4200 में मिल रहा है सिलेंडर

कोलंबो : राजधानी कोलंबो सहित पूरे श्रीलंका में लोग पिछले कई सप्‍ताह से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे हालात को लेकर लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. गुरुवार की देर शाम सैकड़ों लोगों ने राष्‍ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के निवास के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया. हजारों की संख्‍या में प्रदर्शनकारी पोस्‍टर लहराते हुए नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों के समूह का इस दौरान पुलिस के साथ टकराव भी हुआ है. हालात इतने बिगड़े कि स्‍पेशल टास्‍क फोर्स को बुलाना पड़ा है. इस दौरान पुलिस के उग्र भीड़ ने पुलिस की बस को आग के हवाले कर दिया. टकराव उस समय शुरू हुआ जब पुलिसबल ने इन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की. एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर बोतलें और पत्‍थर फेंके. बाद में पुलिस को इन लोगों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज के साथ वाटर केनन का इस्‍तेमाल करना पड़ा. गुरुवार शाम से ही लोग, राष्‍ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के निवास के पास की रोड पर एकतित्र होने लेगे थे. वे गोटाभाया और उनके परिवार की 'घर वापसी' की मांग कर रहे थे. दरअसल, श्रीलंका की सियासत में इस समय राजपक्षे परिवार का वर्चस्‍व है. गोटाभाया राजपक्षे राष्‍ट्रपति हैं जबकि उनके बड़े भाइ महिंदा राजपक्षे पीएम के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. सबसे छोटे भाई बासिल राजपक्षे वित्‍त विभाग संभाले हैं जबकि सबसे बड़े भाई चामल राजपक्षे कृषि मंत्री हैं  जबकि भतीजे नामल राजपक्षे कैबिनेट में स्‍पोर्ट्स की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं.

गौरतलब है कि श्रीलंका इस समय भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. यहां खाने और आम जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. देश में ईंधन और गैस की कमी हो गई है. हालात यहां तक है कि पंपों पर लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए कई कई घंटों लाइन लगानी पड़ रही है. कागज की कमी के चलते शिक्षण संस्‍थानों की परीक्षा अनिश्चितकाल के स्‍थगित करनी पड़ी है. श्रीलंका में गुरुवार की शाम डीजल नहीं था जिसके चलते परिवहन तो ठप हुआ ही, इसके साथ ही देश के 2.2 करोड़ लोगों को काफी लंबे समय तक बिजली की कटौती का सामना भी करना पड़ा. दरअसल, स्वतंत्रता के बाद ये पहली बार है जब दक्षिण एशियाई राष्ट्र को सबसे खराब आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा रहा है.

अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों की मानें तो, बसों और कर्मशियल वाहनों के लिए पूरे द्वीप के स्टेशनों पर डीजल और मुख्य ईंधन उपलब्ध नहीं है. पेट्रोल की बिक्री हो रही थी, लेकिन कम आपूर्ति के चलते मोटर चालकों को लंबी-लंबी लाइनों में ही अपनी कारों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.कोरोनोवायरस महामारी ने यहां के पर्यटन क्षेत्र को तबाह कर दिया. कोलंबो स्थित एडवोकाटा इंस्टीट्यूट थिंक टैंक के अध्यक्ष मुर्तजा जाफरजी इन खराब हालातों की वजह सरकारी कुप्रबंधन को मानते हैं. देश में महामारी से ठीक पहले कर में कटौती की गई. सरकार ने कई परियोजनाओं पर सार्वजनिक धन को भी बर्बाद कर दिया है, जिसमें कमल के आकार की गगनचुंबी इमारत पर होने वाला खर्च भी शामिल है.

श्रीलंका के सामने आजादी के बाद का सबसे गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. इस छोटे देश की स्थिति ऐसी है कि 1 कप चाय के लिए लोगों को 100 रुपये देने पड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, ब्रेड और दूध जैसी जरूरी चीजों के दाम भी आसमान पर हैं. खबरों के अनुसार, अभी श्रीलंका में ब्रेड के एक पैकेट की कीमत 150 रुपये हो चुकी है. दूध का पाउडर 1,975 रुपये किलो हो चुका है, चावल 500 रुपया किलो तो एलपीजी सिलेंडर का दाम 4,119 रुपये है. इसी तरह पेट्रोल 254 रुपये लीटर और डीजल 176 रुपये लीटर बिक रहा है.

लेबल:

अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी सहने के लिए रहें तैयार , सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

भारत के मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की गुंजाइश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, देश के पूर्वी हिस्सों के कई भागों और पूर्वोत्तर के आसपास के इलाकों में तापमान से सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

भारत ने मार्च में दो हीट वेब (गर्म हवा) का अनुभव किया. पहली हीट वेव 11 मार्च से 21 मार्च के बीच जब अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से 11 डिग्री ऊपर था. मौसम कार्यालय ने कहा कि दूसरी हीट वेव 26 मार्च से शुरू हुई. जो कि अभी भी जारी है. जबकि तटीय प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर लगभग पूरे भारत में मार्च में कम वर्षा हुई.

भारत में अप्रैल में लंबी अवधि के औसत (एलपीए) की सामान्य वर्षा होने की उम्मीद है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अप्रैल में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. साथ ही मौसम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण प्रायद्वीप के कई हिस्सों, मध्य भारत के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

लेबल: