बस्ती-एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ,अखंड को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया
बस्ती- पुलिस के कई टीमों के लंबी छानबीन के बाद आखिरकार एसटीएफ ने अखंड अपहरण कांड के तह तक पहुंच कर दो अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अखंड कसौधन को छुड़ा लिया है ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
नैतिकता,प्रमाणिकता,निष्पक्षता
बस्ती- पुलिस के कई टीमों के लंबी छानबीन के बाद आखिरकार एसटीएफ ने अखंड अपहरण कांड के तह तक पहुंच कर दो अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अखंड कसौधन को छुड़ा लिया है ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: संपादकीय
Akhand kasaudhan Kidnapping News-- बस्ती. रुधौली नगर पंचायत क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी के 12 वर्षीय पुत्र के अपहरण मामले में पुलिस के हाथ अभी कोई सफलता नहीं मिली. फिरौती मांगने वाले की दूसरी काल भी अब तक नहीं आई, जिसके सहारे पुलिस कुछ आगे बढ़ पाती.
अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता ने जिस नंबर से कॉल करके 50 लाख रुपये तैयार रखने को कहा था वह चाय वाले का निकला लेकिन उसके बाद दूसरी कॉल अभी तक उसने नही किया. अधिकारियों ने मुकामी थाने के अलावा कई टीमों को टास्क पर लगा दिया है. आसपास के जनपदों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि अपहृत अखंड कसौधन को सकुशल ढूंढ निकाला जाए. बताया जा रहा है कि शासन स्तर से लगातार मामले की मॉनीटरिंग की जा रही है.डाग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और घटनास्थल के आसपास घंटों साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. एसपी ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर टीमों को लगाया गया है. कोशिश है कि जल्द बालक को सकुशल मुक्त कराया जा सके.
रुधौली कस्बे के वस्त्र कारोबारी अशोक कुमार कसौधन का बेटा अखंड कसौधन उर्फ अंकित (12) सेंट जेवियर स्कूल का छात्र है. शनिवार शाम कस्बे में सब्जी लेने गए अखंड को एक बाइक सवार ने बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया. कुछ देर बाद उसके पिता की मोबाइल फोन आया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. इसे छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ता ने 50 लाख रुपये फिरौती मांगी. फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आनन-फानन में पुलिस ने फोन करने वाले नंबर की छानबीन की तो पता चला कि वह नंबर एक चाय की दुकान चलाने वाले का है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दुकान में पर नमकीन का पैकेट खरीदने एक व्यक्ति आया था. उसने एक जरूरी फोन करने के लिए उसका मोबाइल फोन मांग लिया था. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिले सुराग पर भी पुलिस काम कर रही है.लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नही मिल पाई है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
यूपी की राजधानी लखनऊ में धूप खिली रहेगी. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उधर, मुंबई में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन राज्यों में तेज बारिश के आसार
कई राज्यों में आज और आने वाले दिनों में बारिश होगी. skymetweather के अनुसार, आज, 21, 22 और 23 अप्रैल, 2022 को असम-मेघालय में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, आज और कल दिल्ली में भी बारिश होगी. इसके अलावा, 20 और 21 तारीख को राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
प्रदेश में कोरोना के नए मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल को लेकर फिर से सख्ती की जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 90 नये कोरोना मामले मिलने की बात कही गई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक लाख 11 हजार 315 कोविड सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में मिले संक्रमण के 90 नए केसों में से 44 सिर्फ गौतमबुद्ध नगर में ही मिले हैं। जबकि 18 मामले गाजियाबाद में और 06 लखनऊ में मिले। गत दिवस मिले 55 केसों में से 33 सिर्फ नोएडा में ही मिले थे। गौतमबुद्ध नगर में अब सक्रिय मामले बढ़कर 121 हो गये हैं।
इधर, बढ़ते केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। मेरठ के रीजनल सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान गौतमबुद्धनगर में ही कैंप किए हैं। दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लखनऊ : Sitapur Hate Speech Case: सीतापुर जिले में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी में गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने महंत को सीतापुर में अरेस्ट किया.बाद में बजरंग मुनि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रात में ही उसको जज के सामने पेश किया गया, पुलिस ने अशांति फैलने की आशंका के चलते रात में जज के सामने बजरंग को पेश किया था.गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने इस मामले में छह दिन बार एफआईआर दर्ज की थी. महंत की हेट स्पीच के वायरल वीडियो को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी. हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था.
सीतापुर में महंत द्वारा दी गई एक हेट स्पीच का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.वीडियो में सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर सभा को संबोधित करते हुए यह महंत कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं के अपहरण और रेप की धमकी देते हुए दिखा था .वह कह रहा था कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी लड़की को परेशान करता है तो वह मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर लेगा और सार्वजनिक रूप से उनका रेप करेगा. हेट स्पीच वाले इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी बैकग्राउंड में देख रहा था.
बताया जाता है कि नफरती भाषण वाला दो मिनट का वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर पहचाने गए व्यक्ति ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था. आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उसने लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया था.
लेबल: उत्तर प्रदेश
बस्ती : बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धुनिया भीटी गांव के पास बीती रात को बदमाशों ने श्रृंगीनारी में स्थित सरकारी बियर दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी, जिसके बाद सेल्समैन की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सेल्समैन को तीन गोलियां मारी और उसके पास से रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएचओ परसरामपुर आलोक सोनी ने घटनास्थल की निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
Weather forecast today: उत्तर भारत के ज़्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. साथ ही मध्य भारत में भी लगातार बढ़ रहा तापमान (Temperature) अब आम लोगों से लेकर जीव- जन्तु तक की परेशानियां बढ़ा रहा है. देश में बढ़ती गर्मी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण लू यानी हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब के कुछ हिस्सों, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी हुई है.
हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार और गुजरात के उत्तरी भाग और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां पूरा दिन हीट वेव चलेगी. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
बस्ती- विधायक महेंद्र नाथ यादव के खिलाफ ब्लॉक प्रमुख के अपहरण के आरोप में आईपीसी की धारा 365 और 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट के समक्ष गुहार लगाई है।मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट को सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि उनके खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में कई और धाराएं बढ़ाई गई हैं। इस पर याची के अधिवक्ता ने इसके सत्यापन करने की बात कही। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन का समय दिया है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
कानपुर में किदवई नगर की युवती से दुष्कर्म, छेड़छाड़ और धमकी के आरोप में पुलिस ने निर्वाणी अखाड़ा के प्रखर जी महाराज के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। युवती की मां ने सोमवार को इस संबंध में आशा ज्योति केंद्र के वन स्टॉप सेंटर में राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से शिकायत की थी।
लेबल: उत्तर प्रदेश
भारत में मंगलवार यानी 5 अप्रैल, 2022 को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज फिर पेट्रोल और डीजल दोनों ही एक लीटर पर 80 पैसे महंगे हो गए हैं. पिछले 15 दिनों में यह 13वीं बढ़ोतरी है. इन 15 दिनों में ईंधन तेल में देश में 9.20 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ गई है. सोमवार को तेल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.
लेबल: देश
देश में सोमवार यानी 4 अप्रैल, 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. आज तेल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. पिछले दो हफ्तों में ये 12वीं बढ़ोतरी है. यानी कि पिछले 14 दिनों में बस दो दिन दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, वर्ना पेट्रोल-डीजल के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है. इन दो हफ्तों में ही तेल 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.07 रुपये हो गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 118.83 रुपये प्रति लीटर दाम पर पहुंच गया है. डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर पर है.
लेबल: देश
बस्ती-स्नातक अधिकार मंच के संयोजक एवं गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रजनीश पटेल ने आज जनपद बस्ती के सोनहा भानपुर क्षेत्र में स्नातक मतदाताओं से जनसंपर्क किया और अधिक से अधिक मतदाता बनने की अपील की इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के शिक्षण संस्थानों पर पूजी पतियों का कब्जा है और गांव गरीब के लिए शिक्षा के दरवाजे बंद किए जा रहे हैं और इस कार्य में प्रदेश सरकार शिक्षा माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौजवान बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं उनके हाथ में नौकरियां नहीं है सरकार अपनी सारी योजनाएं धार्मिक उन्मादी कार्यक्रमों में लगाने के लिए आतुर है और शिक्षा बजट सरकार का दिन प्रतिदिन कम हो रहा है ।स्नातक के हितों के सवाल पर सदन में वर्तमान स्नातक एमएलसी मौन धारण किए हुए हैं जिसकी वजह से लोगों में भारी आक्रोश है इस वजह से लोग आपकी बार बदलाव के पक्ष में खड़े हैं और मुझे भारी जनसमर्थन मिल रहा है । श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा के सवाल पर संवैधानिक आरक्षण के सवाल पर रोजगार के सवाल पर सरकार से सवाल जारी रहेगा
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
भारत- मकान बनाने का सपना देख रहे आम आदमी और निर्माण क्षेत्र को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरिये, सीमेंट और सेनेटरी सामान की महंगाई केे बाद अब ईंटों की बारी है। केंद्र सरकार ने ईंटों पर लगने वाले जीएसटी को दोगुना से ज्यादा कर दिया है। पहले सभी तरह की ईंटों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लग रहा था। एक अप्रैल से अब ईंटों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत होगी। इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) का लाभ छोड़ने की शर्त पर जीएसटी आधा हो सकेगा लेकिन इससे आम उपभोक्ता को कोई राहत नहीं मिलेगी।
लेबल: देश
कोलंबो : राजधानी कोलंबो सहित पूरे श्रीलंका में लोग पिछले कई सप्ताह से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे हालात को लेकर लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. गुरुवार की देर शाम सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के निवास के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पोस्टर लहराते हुए नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों के समूह का इस दौरान पुलिस के साथ टकराव भी हुआ है. हालात इतने बिगड़े कि स्पेशल टास्क फोर्स को बुलाना पड़ा है. इस दौरान पुलिस के उग्र भीड़ ने पुलिस की बस को आग के हवाले कर दिया. टकराव उस समय शुरू हुआ जब पुलिसबल ने इन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने की कोशिश की. एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर बोतलें और पत्थर फेंके. बाद में पुलिस को इन लोगों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज के साथ वाटर केनन का इस्तेमाल करना पड़ा. गुरुवार शाम से ही लोग, राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे के निवास के पास की रोड पर एकतित्र होने लेगे थे. वे गोटाभाया और उनके परिवार की 'घर वापसी' की मांग कर रहे थे. दरअसल, श्रीलंका की सियासत में इस समय राजपक्षे परिवार का वर्चस्व है. गोटाभाया राजपक्षे राष्ट्रपति हैं जबकि उनके बड़े भाइ महिंदा राजपक्षे पीएम के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. सबसे छोटे भाई बासिल राजपक्षे वित्त विभाग संभाले हैं जबकि सबसे बड़े भाई चामल राजपक्षे कृषि मंत्री हैं जबकि भतीजे नामल राजपक्षे कैबिनेट में स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
गौरतलब है कि श्रीलंका इस समय भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. यहां खाने और आम जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. देश में ईंधन और गैस की कमी हो गई है. हालात यहां तक है कि पंपों पर लोगों को पेट्रोल-डीजल के लिए कई कई घंटों लाइन लगानी पड़ रही है. कागज की कमी के चलते शिक्षण संस्थानों की परीक्षा अनिश्चितकाल के स्थगित करनी पड़ी है. श्रीलंका में गुरुवार की शाम डीजल नहीं था जिसके चलते परिवहन तो ठप हुआ ही, इसके साथ ही देश के 2.2 करोड़ लोगों को काफी लंबे समय तक बिजली की कटौती का सामना भी करना पड़ा. दरअसल, स्वतंत्रता के बाद ये पहली बार है जब दक्षिण एशियाई राष्ट्र को सबसे खराब आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा रहा है.
अधिकारियों और मीडिया रिपोर्टों की मानें तो, बसों और कर्मशियल वाहनों के लिए पूरे द्वीप के स्टेशनों पर डीजल और मुख्य ईंधन उपलब्ध नहीं है. पेट्रोल की बिक्री हो रही थी, लेकिन कम आपूर्ति के चलते मोटर चालकों को लंबी-लंबी लाइनों में ही अपनी कारों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.कोरोनोवायरस महामारी ने यहां के पर्यटन क्षेत्र को तबाह कर दिया. कोलंबो स्थित एडवोकाटा इंस्टीट्यूट थिंक टैंक के अध्यक्ष मुर्तजा जाफरजी इन खराब हालातों की वजह सरकारी कुप्रबंधन को मानते हैं. देश में महामारी से ठीक पहले कर में कटौती की गई. सरकार ने कई परियोजनाओं पर सार्वजनिक धन को भी बर्बाद कर दिया है, जिसमें कमल के आकार की गगनचुंबी इमारत पर होने वाला खर्च भी शामिल है.
श्रीलंका के सामने आजादी के बाद का सबसे गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. इस छोटे देश की स्थिति ऐसी है कि 1 कप चाय के लिए लोगों को 100 रुपये देने पड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, ब्रेड और दूध जैसी जरूरी चीजों के दाम भी आसमान पर हैं. खबरों के अनुसार, अभी श्रीलंका में ब्रेड के एक पैकेट की कीमत 150 रुपये हो चुकी है. दूध का पाउडर 1,975 रुपये किलो हो चुका है, चावल 500 रुपया किलो तो एलपीजी सिलेंडर का दाम 4,119 रुपये है. इसी तरह पेट्रोल 254 रुपये लीटर और डीजल 176 रुपये लीटर बिक रहा है.
लेबल: word
भारत के मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य भारत और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की गुंजाइश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, देश के पूर्वी हिस्सों के कई भागों और पूर्वोत्तर के आसपास के इलाकों में तापमान से सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
लेबल: देश