गुरुवार, 31 मार्च 2022

पेट्रोल-डीजल 10 दिन में 6 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, आज फिर बढ़े दाम

आम लोगों पर महंगाई की फिर मार पड़ी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 84 पैसे का इजाफा हुआ है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपये जबकि डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पिछले 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.

लेबल:

कथा सुनाने आए बहराइच के महंत ने नाबालिग से की दरिंदगी, मौके से फरार; तलाश रही पुलिस

रीवा : मध्य प्रदेश में एक महंत ने सारी हदे पार करते हुए पहले नाबालिग के साथ दरिंदगी की और फिर उसे मारने की कोशिश की. ये वारदात राज्य के रीवा की है. आरोपी बाबा का नाम महंत सीताराम दास है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाबा सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार शहर में होने वाले भागवत कथा के वाचन के लिए महंत रीवा आए हुए थे. महंत के सहयोगियों ने एक नाबालिग को बहला कर 28 मार्च को सर्किट हाउस पहुंचाया. कमरा नम्बर एनएक्ससी 4 में नाबालिग को ले जाकर बंद कर दिया गया. यहां महंत और उसके सहयोगियो ने शराब का सेवन किया और नाबालिग को भी जबरजस्ती शराब पिलाई. इसके बाद महंत के सहयोगियो ने बाहर से कमरे को बंद कर दिया. कमरे में नाबालिग के साथ महंत ने दरिंदगी की और उसे डराया धमकाया गया. उसके बाद महंत के सहयोगी नाबालिग को कार में बैठाकर किसी दूसरे स्थान पर ले जाने लगे. इसी बीच पीड़िता कार से कूद गई और 
इनके चंगुल से बच निकली.

एएसपी, शिवकुमार वर्मा के अनुसार पुलिस ने महंत सहित अन्य आरोपियों पर 342 504 323 328 376 बी 506 5/6 पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया है. महंत मौके से फरार हो गया है. जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य की तलाश कर रही हैं. महंत श्रीराम जानकी मंदिर बहराइच की गद्दी प्रमुख है और कथा व्यास वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि वेदांती जी महराज श्रीधाम अयोध्या के भतीजा है.

लेबल:

बुधवार, 30 मार्च 2022

लगातर आठवीं बढ़े बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम ,नौ दिनों में तेल हर लीटर पर 5.60 रुपये महंगा

नई दिल्ली : Fuel Price Today : सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार यानी 30 मार्च, 2022 को भी तेल के दामों को लेकर झटका दिया है. पिछले नौ दिनों में दामों में यह आठवीं बढ़ोतरी है. आज पेट्रोल और डीजल दोनों ही 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं. इसके साथ इन नौ दिनों में तेल हर लीटर पर 5.60 रुपये महंगा हो चुका है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. वहीं, एक लीटर डीजल आप 92.27 रुपये में खरीद पाएंगे. मुंबई में पेट्रोल 84 और डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.


लेबल:

सोमवार, 28 मार्च 2022

दो दिन के भारत बंद का ऐलान, बैंकों के कर्मचारी संगठन भी होंगे शामिल, सेवाओं पर पड़ेगा बुरा असर

नई दिल्ली : ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिन के भारत बंद का ऐलान किया है. बैंक यूनियनों ने इस भारत बंद और हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है. उनका कहना है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम 2021 को लेकर वो विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्टेट बैंक ने ग्राहकों को सूचना दी है कि बैंकिंग सेवाएं 28-29 मार्च को प्रभावित रहेंगी.सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के ज्वाइंट फोरम ने सोमवार औऱ मंगलवार को सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए इस राष्ट्र व्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. ऑल इंडिया बैंक एंप्लायीज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association ) ने इस हड़ताल का समर्थन किया है. इन कर्मचारी संगठनों ने 22 मार्च को बैठक की थी. सभी राज्यों में अपनी तैयारियों का जायजा लेने के बाद दो दिन हड़ताल का ऐलान किया गया है.

                       प्रतीकात्मक तस्वीर

लेबल:

रविवार, 27 मार्च 2022

पेट्रोल और डीजल के दामों में चार रुपये की वृद्धि , 25 रुपया तक बढ़ सकता है तेल के दाम

दिल्‍ली : Petrol Diesel Price: देश में आज पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. एक हफ्ते से भी कम वक्‍त में दैनिक मूल्य संशोधन के फिर से शुरू होने के बाद कीमतों में 3.70-3.75 रुपये प्रति लीटर की कुल वृद्धि हुई है. दिल्‍ली के फ्यूल टेलर्स के नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 99.11 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.42 रुपये हो गई है. देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय टैक्‍स के अनुसार अलग-अलग राज्‍यों में कीमतें अलग अलग हैं. 

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम से कुछ संस्थाओं ने अनुमान जताया है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 20 से 25 रुपये तक वृद्धि हो सकती है  


लेबल:

शनिवार, 26 मार्च 2022

यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव नेता विपक्ष होंगे, योगी सरकार से करेंगे सवाल

लखनऊ : यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नेता विपक्ष होंगे. सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष चुना गया. इसका सभी विधायकों ने समर्थन किया.  उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) है. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की. इनमें 111 सीटों पर सपा, 8 सीटें रालोद और 6 अन्य ने जीती थी. सियासी जानकारों के अनुसार अखिलेश अब पूरी तरह से उत्तर प्रदेश पर फोकस करना चाहते हैं.

वही,  यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  के दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए भव्य शपथग्रहण को लेकर निशाना साधा.  इकाना स्टेडियम में हुए शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे. अखिलेश ने कहा कि ये इकाना स्टेडियम सपा सरकार में बनकर तैयार हुआ था. अखिलेश ने ट्वीट में लिखा, समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए स्टेडियम में नई सरकार के शपथ लेने को लेकर बधाई. 


लेबल:

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

यूपी-बस्ती के इस गांव में बचा है अंग्रेजी हुकूमत की बर्बरता का दास्तां ,पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत में आने के बाद अंग्रेजी हुकूमत द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से पैसा कमाने के लिए कई प्रकार के इकाइयों की स्थापना किया गया था एक था नील बनाने की फैक्ट्री  । अंग्रेजों द्वारा उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में स्थित अमरौली शुमाली गांव में कुवानों नदी के तट पर नील की खेती करवाई जा रही थी और यहीं पर नील फैक्ट्री की इकाई स्थापित करके अंग्रेज यहां के किसानों से नील की खेती करवाते थे उसके बाद उसे विदेश में ले जाकर अच्छे दामों में बेंचते थे।
अमरौली शुमाली गांव के पश्चिमी छोर पर कुवानों नदी के किनारे नील की इकाई की स्थापना अंग्रेजों द्वारा की गई थी जिसका कुछ अंश अभी भी जिंदा है जो देखने में काफी आकर्षण का केंद्र है । आज जहां अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करके निर्माण कार्य में तेजी लाया जा रहा है वहीं अंग्रेज 150 साल पहले मानव शरीर का इस्तेमाल करके मजबूत एवं टिकाऊ इकाइयों की स्थापना करते थे।
नील फैक्ट्री का जो अंश बचा है वह काफी मजबूत एवं बड़ा है इसी इकाई के जरिये अंग्रेज यहां से नील का उत्पादन करते थे और यहां के किसानों से नील की खेती करवाकर उनके फसलों को औने पौने दामों में खरीद लेते थे और खुद मोटी कमाई करते थे ।

कैसे बनता था नील

नील से रंग दो प्रकार से निकाल जाता था एक हरे पौधे से और दूसरा सूखे पौधे से इस जगह पर अंग्रेज यहां के किसानों से नील की खेती करवाते थे उसके बाद कटे हुए हरे पौधों को इस हाल के आकार के नांद में दबाकर रख देते थे और ऊपर से पानी भर देते थे। बारह चौदह घंटे पानी में पड़े रहने से उसका रस पानी में उतर जाता था और पानी का रंग धानी हो जाता था।
इसके बाद पानी दूसरी नाँद में जाता था जहाँ डेढ़ दो घंटे तक लकड़ी से हिलाया और मथा जाता था मथने के बाद पानी थिराने के लिये छोड़ दिया जाता था जिससे कुछ देर में माल नीचे बैठ जाता था फिर नीचे बैठा हुआ यह नील साफ पानी में मिलाकर उबाला जाता था उबल जाने पर यह बाँस की फट्टियों के सहारे तानकर फैलाए हुए मोटे कपड़े पर ढाल दिया जाता था उसके बाद पानी रिसाव लेकर बह जाता था और नील लेई के रूप में लगा रह जाता था यह गीला नील छोटे छोटे छिद्रों से युक्त एक संदूक में, जिसमें गीला कपड़ा मढ़ा रहता था उसमें रखकर खूब दबाया जाता था जिससे मोटी तह जम जाती थी उसके बाद इसको काटकर  सूखने के लिये रख दिए जाते थे सूखने पर इन कपड़ो पर एक पपड़ी सी जम जाती  थी जिसे नील के नाम से अंग्रेज बेंचते थे ।

लेबल:

बुधवार, 23 मार्च 2022

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- आपके शहर में अब क्या है नया रेट

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हो गया है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल की कीमत बढ़कर 97.01 प्रति लीटर हो गई है.  

पेट्रोल और डीज़ल की कीमत मंगलवार से बढ़े हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलें थीं.  4 नवंबर को इससे पहले आखिरी बार दाम बढ़े थे. इसकी कीमतें 137 दिन बाद बढ़ाई गई हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 45% तक बढ़ गया है. 

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसा महंगा होकर 96.21/लीटर हो गया था. मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 110.82/लीटर हो गया था. कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 105.51/लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76 पैसा महंगा होकर 102.16 /लीटर हो गया था. दिल्ली में डीज़ल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 87.47 प्रति लीटर हो गया था. 4 नवंबर 2021 को जब पिछली बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाई गई थी उस दौरान कच्चा तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़कर 118 डॉलर तक पहुंच गयी है.


लेबल:

सोमवार, 21 मार्च 2022

बस्ती-एसडीएम ने चेताया शांतिपूर्ण तरीके से कराएं परीक्षा ,नकल कराने वालों की होगी जेल

कुलदीप चौधरी

बस्ती- आगामी 24 मार्च से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है । सोमवार को उपजिलाधिकारी रुधौली गुलाब चंद्र ने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की स्थलीय निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित करते हुए कहा है कि परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए उन्होंने कहा कि नकल कराने वाले या नकल में सहयोग करने वाले लोगों को सीधा जेल भेजा जाएगा । 
उन्होंने बताया कि  केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है आवश्यकता पड़ने पर 100 मीटर के दायरे के बाहर भी 144 लागू कर दी जाएगी एवं केंद्र के बाहर किसी प्रकार का भीड़ नहीं जमा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के 1किलोमीटर की परिधि में फ़ोटो कॉपी एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा केंद्रों के आसपास परीक्षा अवधि में किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण पर रोक रहेगी , साथ ही परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करना होगा एवं परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश नकल रोकथाम अध्यादेश 1998 प्रभावी रहेगा ।


लेबल:

जानिए कौन हैं भाजपा निकाय चुनाव के प्रत्याशी सुभाष यदुवंश

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती-सुभाष यदुवंश का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कचनी ग्राम में एक संयुक्त किसान परिवार में हुआ था। सुभाष यदुवंश के पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद थे जिन्होंने पांचवी तक शिक्षा ग्रहण की थी एवं उनकी माता स्वर्गीय दुर्गावती देवी थीं। सुभाष यदुवंश की शुरुआती शिक्षा गाँव के प्राइमरी पाठशाला से हुई थी उसके बाद की शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बस्ती जनपद में हुई। हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिये प्रयागराज चले गए एवं वहीं से इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करते हुए UPSEE की परीक्षा AIR 230 रैंक से पास की एवं उस समय प्रदेश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में दाखिला लिया।
शुरुआती दिनों से स्वयंसेवक रहे सुभाष यदुवंश ने 
2007 से 2013 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में कार्य किया। इस दौरान युवा मोर्चा के उत्तराखंड प्रभारी, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी के रूप में कार्य किया।

लेबल:

IAS अधिकारी ने किया ट्वीट तो द कश्मीर फाइल के निर्माता भड़के , पढिये क्या है पूरा मामला

भोपाल : कश्मीरी पंडितों को लेकर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब इस फिल्म के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri) और मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी नियाज खान के बीच जुबानी जंग सामने आई है. मध्य प्रदेश के आईएएस के अधिकारी ने 'कश्मीर फाइल्स' के निर्माता से भारत में ‘कई राज्यों में मुसलमानों की हत्याओं' पर भी एक फिल्म बनाने की मांग की.  नियाज खान (MP IAS Niaz Khanने कहा कि  अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी इंसान है और देश के नागरिक हैं. उन्होंने कहा, फिल्म से हो चुकी 150 करोड़ की कमाई का हवाला दिया और अग्निहोत्री से मांग रखी कि वो इस फिल्म की पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके लिए घरों के निर्माण में लगा दें.

आईएएस के इस विवादित बयान पर मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने रविवार को कहा कि इस बारे में वह कार्मिक विभाग को पत्र लिख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने नियाज खान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप बताएं कि आप अपनी पुस्तकों की रॉयल्टी एवं आईएएस के अपने ओहदे के रूप में कश्मीरी पंडितों की कितनी मदद की. नियाज खान अब तक सात उपन्यास लिख चुके हैं. 

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग में उप सचिव नियाज खान ने ट्वीट कर कहा था, ‘कश्मीर फाइल्स पंडितों के दर्द को दिखाती है. उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में महफूज रहने की अनुमति दी जाए. लेकिन फिल्म निर्माता को कई राज्यों में बड़ी तादाद में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए.” अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर एक पुस्तक लिखने की योजना भी बना रहे हैं ताकि 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म की तरह किसी फिल्म निर्माता द्वारा इस पर भी फिल्म बनाई जा सके और अल्पसंख्यकों के दर्द को भारतीयों के सामने लाया जा सके. 

आईएएस के इस विवादित बयान पर मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने रविवार को कहा कि इस बारे में वह कार्मिक विभाग को पत्र लिख कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने नियाज खान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप बताएं कि आप अपनी पुस्तकों की रॉयल्टी एवं आईएएस के अपने ओहदे के रूप में कश्मीरी पंडितों की कितनी मदद की. नियाज खान अब तक सात उपन्यास लिख चुके हैं. 

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग में उप सचिव नियाज खान ने ट्वीट कर कहा था, ‘कश्मीर फाइल्स पंडितों के दर्द को दिखाती है. उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में महफूज रहने की अनुमति दी जाए. लेकिन फिल्म निर्माता को कई राज्यों में बड़ी तादाद में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए.” अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर एक पुस्तक लिखने की योजना भी बना रहे हैं ताकि 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म की तरह किसी फिल्म निर्माता द्वारा इस पर भी फिल्म बनाई जा सके और अल्पसंख्यकों के दर्द को भारतीयों के सामने लाया जा सके. 



लेबल:

रविवार, 20 मार्च 2022

विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत को 146 देशों की सूची में 136वां स्थान

संयुक्त राष्ट्र की ओर से शुक्रवार को World Happiness Report 2022 (विश्व प्रसन्नता सूची 2022) जारी कर दी गई है. इसमें भारत को 146 देशों में 136वां स्थान मिला है जबकि फिनलैंड लगातार 5वें साल शीर्ष पर बना हुआ है. World Happiness Report 2022 को संयुक्त राष्ट्र स्थायी विकास उपाय नेटवर्क की तरफ से जारी किया गया है. इसमें कोविड-19 और विश्व की अन्य घटनाओं से लोगों पर पड़ने वाले असर पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

विश्व प्रसन्नता सूची में भारत को 136वां स्थान

रिपोर्ट के मुताबिक भारत को विश्व प्रसन्नता सूची में 136वां स्थान मिला है जबकि वर्ष 2021 में भारत 139वें पायदान पर था. इस साल की रिपोर्ट में यूरोपीय देश फिनलैंड को खुश रहने के मामले में सभी देशों से आगे बताया गया है. इसके बाद डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, लक्समबर्ग, नॉर्वे, इज़राइल को शीर्ष स्थान दिया है. 

भारत के पड़ोसी देश हैं आगे

रिपोर्ट के मुताबिक सूची में पाकिस्तान 121वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 94वें एवं 72वें स्थान पर हैं. युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक अप्रसन्न हैं. उनको लिस्ट में अंतिम पायदान पर जगह मिली है. इसके बाद जिम्बाब्वे (144वें), रवांडा (143वें), बोत्सवाना(142) और लेसोथो का (141वां) स्थान है. इस सूची में अमेरिका को 16वां स्थान मिला है.

लेबल:

शनिवार, 19 मार्च 2022

योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को यूपी के CM पद की लेंगे शपथ, लगातार दूसरी बार संभालेंगे प्रदेश की कमान

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम चार बजे होगा. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन राजधानी में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. भाजपा सूत्रों के अनुसार इससे पहले संभवत: 21 मार्च को भाजपा विधायक मंडल दल का नेता चुना जाएगा. समझा जाता है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण से पहले, योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने हाल ही में संपन्न चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई, को सदन का नेता चुना जाएगा और वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है, विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि समारोह की व्यापक तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिसमें योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, को भी आमंत्रित किया जाएगा.


लेबल:

शुक्रवार, 18 मार्च 2022

यूपी -अयोध्या में सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार ,आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिला पुलिस ने सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची के जननांगों में गंभीर चोटें आयी हैं और उसे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैराग पुरा क्षेत्र की है. नाबालिग बच्ची अपने दोस्तों के साथ लुका-छिपी खेलने के दौरान शाम को लापता हो गई. परिजनों की तलाश में रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह में मिली.''

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची की हालत देख परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए और घटना की सूचना पुलिस को दी. अधिकारी ने बताया, ‘‘क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिरों की मदद से हमने आरोपी राजन मांझी का पता लगाकर आज उसे गिरफ्तार कर लिया है.'' पुलिस ने बताया कि आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करता है. उन्होंने बताया, ‘‘बच्ची को अकेला पाकर आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार करने के बाद वहां से फरार हो गया.'' उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्ची के इलाज के खर्च की व्यवस्था अयोध्या प्रशासन कर रहा है.


लेबल:

बुधवार, 16 मार्च 2022

पांच राज्‍यों में 45% जीतने वाले उम्‍मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले - ADR

नई दिल्‍ली : पांच राज्‍यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले करीब 45% फीसदी उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. चुनाव सुधार हिमायती समूह, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (ADR)की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई. ADR ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 690 प्रत्‍याशियों के हलफनामों के विश्‍लेषण के आधार पर यह निष्‍कर्ष निकाला है. इन 690 उम्‍मीदवारों में से 219 (32 फीसदी) जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसमें कहा गया है कि 87 फीसदी या 598 जीतने वाले उम्‍मीदवार करोड़पति है और इनकी विजेता उम्‍मीदवार की औसत संपत्ति 8.7 करोड़ रुपये है. 

गोवा में 40 फीसदी जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 33 फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं. यूपी में 51  फीसदी जीतने वाले जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 39  फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं. पंजाब में यह प्रतिशत क्रमश: 50 (आपराधिक केस) और 23 (गंभीर अपराधिक केस) है. उत्‍तराखंड में 27 फीसदी जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 14 फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं. इसी तरह मणिपुर में 23 फीसदी जीतने वाले उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस घोषित किए हैं जबकि 18  फीसदी के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले हैं.

जीतने वाले 33 उम्‍मीदवारों (इसमें 29 यूपी के हैं) ने अपने खिलाफ हत्‍या के प्रयास (attempt to murder)के केस होने की जानकारी दी है जबकि 12 (इसमें से यूपी के छह) ने महिलाओं के खिलाफ अपराध (crime against women)के मामले घोषित किए हैं. छह विजयी उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में हत्या से जुड़े मामलों की घोषणा की है. जीतने वाले जिन 312 उम्‍मीदवारों ने अपने आपराधिक केस घोषित किए हैं, उनमें बीजेपी के 134, समाजवादी पार्टी के 71, आम आदमी पार्टी के 52, कांग्रेस के 24 और राष्‍ट्रीय लोकदल के 7 उम्‍मीदवार शामिल हैं. 

लेबल:

बस्ती- कूप मरम्मत के नाम पर प्रधान और सचिव ने मिलकर किया बड़ा गोलमाल ,सरकारी धन का हुआ बंदरबांट

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- गांव के समग्र एवं समेकित विकास के लिए सरकार द्वारा राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त के द्वारा ग्राम पंचायतों को भारी भरकम बजट दिया जाता है ताकि गांव में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो एवं गांव भी विकास के पटल पर अपना परचम लहरा सके लेकिन स्थानीय स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार एवं बंदरबांट के चलते गांव का पैसा मुट्ठी भर लोग सुनियोजित ढंग से डकार ले रहे हैं और किसी को कुछ पता भी नही चल पा रहा है।

बस्ती जनपद के रुधौली ब्लॉक के छपिया ग्राम पंचायत में योजनाओं की स्थिति एवं उसकी प्रगति की समीक्षा करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत का पैसा जो गांव के विकास के लिए आया हुआ है उसे बंदरबांट करने के उद्देश्य से प्रधान और सचिव ने जबरदस्त प्लान तैयार कर लिया और 10 से 20 हजार रुपया खर्च करके ग्राम निधि के खाते से भरी भरकम बजट डकार लिया।

छपिया ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष में कूप मरम्मत का काम दिखाया गया जिसमें गांव में दो कुएं पर थोड़ा बहुत काम किया भी गया लेकिन बेहतर प्लान के साथ प्रधान और सचिव ने कुएं के मरम्मत के नाम पर खर्च हुई धनराशि से 10 गुना ज्यादा पैसा ग्राम पंचायत के खाते से खारिज कर लिया।

ग्राम पंचायत में राम जी पाण्डेय के घर के सामने कूप मरम्मत पर 19668 +16390+15809+63473 रुपया निकाला गया वहीं ग्राम पंचायत में परमात्मा के कूप मरम्मत पर 47905 एवं 11516 रुपये का धन स्वीकृति किया गया इस प्रकार कूप मरम्मत के नाम पर ग्राम पंचायत के खाते से 174851 रुपया निकाला गया जबकि धरातल पर 10 फीसदी पैसा भी नही खर्च हुआ है।

इसके अलावा ग्राम पंचायत में 67620 रुपया डस्टबिन एवं 36211रुपया सफाईकर्मी किट के नाम पर भी निकाला गया लेकिन स्वच्छता के मामले में ग्राम पंचायत जहां फिसड्डी साबित हुआ है वहीं इस योजना के नाम पर भी आवश्यकता से ज्यादा धन निकाल कर बंदरबांट कर लिया गया है ।

अब सवाल यह है कि ग्राम पंचायत के पैसे का इस तरह से बंदरबांट किया जाएगा तो ग्राम पंचायत के समग्र एवं समेकित विकास की बुनियादी ढांचा कैसे तैयार हो पाएगी।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच होगी एवं जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी ।
 

लेबल:

मंगलवार, 15 मार्च 2022

यूपी में 36 सीटों पर होगा विधान परिषद का चुनाव ,जानिए कौन डालेगा वोट

यूपी -36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए आज से नामांकन शुरू होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद में बहुमत की लड़ाई तेज होगी. पहले चरण के लिए नामांकन 19 मार्च तक किए जा सकेंगे. विधान परिषद चुनाव के दूसरे चरण में छह सीटों के लिए 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन किया जा सकेगा. सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को इनकी गिनती होगी. मौजूदा समय में विधान परिषद में सपा का बहुमत है. स्थानीय निकाय की सीटों पर सांसद, विधायक, नगरीय निकायों, कैंट बोर्ड के निर्वाचित सदस्य, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों के सदस्य, ग्राम प्रधान वोटर होते हैं. 

लेबल:

सोमवार, 14 मार्च 2022

पर्स चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई अभिनेत्री रूपा दत्ता ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोलकाता पुस्तक मेले में उस वक्त बखेड़ा खड़ा हो गया, जब एक अभिनेत्री को पर्स चुराने के मामले में पकड़ा गया. कोलकाता पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री रूपा दत्ता को कथित तौर पर लोगों का ध्यान भटका कर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में लिया और जब कई सवालों के जवाब पूछे गए तो वो सकपका गई. उसके पास से तलाशी के दौरान एक बैग में कई पर्स और 75 हजार रुपये कैश बरामद हुए. इसके बाद रूपा को ध्यान भटकाकर चोरी करने के (केपमारी) के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच की जा रही है कि इस क्या इस अपराध में रूपा के साथ कोई और अन्य व्यक्ति भी शामिल था.


लेबल:

सपा नेता प्रमोद यादव एवं 200 अज्ञात के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा

बस्ती।  मंडी परिसर स्थित स्‍ट्रांग रूम और मतगणना स्‍थल पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकारियों के वाहनों में रखे सामानों की तलाशी लेने के मामले में प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 8 और 9 मार्च को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम की सुरक्षा के नाम पर लिए गए तलाशी के मामले में मतगणना समाप्‍त होने के बाद से प्रशासन मुकदमा दर्ज कराने में जुट गया है। एक दिन पूर्व दो नामजद और सौ अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर 3 मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज कराए जाने के मामले को 24 घंटे भी नहीं बीते कि फिर से रिटर्निंग आफिसर पर प्राणघातक हमला करने, शासकीय दस्‍तावेजों को छिन्‍न्‍ भिन्‍न करने, वाहन को क्षतिग्रस्‍त करने, निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के मामले में 4 और मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कप्‍तानगंज के रिटर्निंग आफिसर एसडीएम रूधौली गुलाब चन्‍द्र गुप्‍ता की तहरीर पर पुरानी बस्‍ती पुलिस ने सपा कार्यकर्ता प्रमोद यादव, राम अशीष एवं 80-90 अन्‍य सपा कार्यकर्ताओं पर हत्‍या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, वाहन में तोडफोड करने, दस्‍तावेजों को क्षतिग्रस्‍त करने, अपशब्‍दों का प्रयोग करने सहित अन्‍य मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। एडीएम अभय कुमार मिश्र के अर्दली श्रीराम यादव, तहसील सदर के आमद सामयिक संग्रह अनुसेवक वृजनंदन उपाध्‍याय की तहरीर पर जबरिया रिटर्निंग आफिसर के वाहन को रोक कर तलाशी लेने, अभिलेखों को क्षतिग्रस्‍त करने, दुर्व्‍यवहार करने के मामले में प्रमोद यादव, राम अशीष वर्मा एवं 25- 30 अन्‍य सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट हर्रैया के अर्दली की तहरीर पर सपा के 100 कार्यकर्ताओं पर हत्‍या के प्रयास, वाहन की तलाशी, तोडफोड सहित अन्‍य धाराओं में अज्ञात नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है। अलग- अलग तहरीर के आधार पर पुरानी बस्‍ती पुलिस नामजद और अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर हत्‍या के प्रयास, 7 सीएलए एक्‍ट सहित अन्‍य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्‍हे चिंहित करने में जुटी है।

उधर प्रमोद यादव ने मुकदमा दर्ज होने के बाद कहा कि सपा कार्यकर्ता होने के नाते जान बूझ कर कुछ लोगों के इशारे पर साजिश रची जा रही है । उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने किसी भी अधिकारी से किसी प्रकार का कोई अभद्रता नही किया गया था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद निर्दोष सपा कार्यकर्ताओं को बेवजह फंसा कर परेशान करने का षणयंत्र रचा गया है।

लेबल:

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन को किया बहाल , राजस्थान के बाद कांग्रेस शासित दूसरा राज्य

रायपुर। कांग्रेस की एक और सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान किया है। राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया था। यह बघेल सरकार का चौथा बजट है। मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की। कर्मचारी भी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। old pension scheme chhattisgarh

वहीं आम लोगों को राहत देते हुए सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया। हालांकि सरकार ने टैक्स बढ़ाने पर सुझाव देने के लिए वित्त विभाग में नया प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा जरूर की। मुख्यमंत्री ने इस बार एक लाख पांच हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि स्थापना व्यय यानी वेतन, भत्तों और पेंशन का खर्च बहुत बड़ा है। उन्होंने 14 हजार छह सौ करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया।

वहीं शासकीय अधिवक्ताओं के साथ साथ कर्मचारियों के कई और समूहों के मानदेय में बढ़ोतरी की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में छह नई तहसीलें बनाने की घोषणा की गई। पहली बार ऐसा हुआ कि गोबर को रिसाइकिल कर बनाए गए बैग में बजट भाषण लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट में विधायक निधि की राशि को बढ़ा कर दो से चार करोड़ रुपए कर दिया। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ाया गया है। सरपंच और पंचों का भत्ता भी बढ़ा है। अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम पंचायतों को खदान संचालन का अधिकार दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जो कहा था, वह करके दिखाया। उन्होंने कहा कि गांव केंद्रित अर्थव्यवस्था के मॉडल को देश भर में पहचान मिली है।


लेबल:

ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवारों ने सपा के इन प्रत्याशियों को जीतने से रोका

हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में 95 सीटों पर इसबार अपने उम्मीदवार उतारे थे। उन्होंने एक गठबंधन भी किया था। अगर प्रदेश में हुए चुनाव की बात करें तो ओवैसी को काफी निराशा हाथ लगी है और उनकी पार्टो को सिर्फ 0.49% वोट मिले हैं, जो कि नोटा से भी कम हैं। हालांकि, 15.02 करोड़ वोटरों वाले देश के सबसे बड़े सूबे में फिर भी उनके प्रत्याशियों को 4.51 लाख वोट मिल गए। लेकिन, चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में पार्टी का सिर्फ एक उम्मीदवार ही अपनी जमानत बचा पाया, बाकी तो पूरी तरह से उनके दल की लुटिया ही डूब गई। लेकिन, इस डूबी हुई लुटिया के बावजूद ओवैसी की वजह से समाजवादी पार्टी की कई सीटों पर साइकिल पंक्चर हो गई है।
ओवैसी की पार्टी ने यूपी में जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे उनमें से सिर्फ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट पर ही एआईएमआईएम के प्रत्याशी की जमानत बची है। वो भी इस वजह से क्योंकि यहां ओवैसी ने बसपा को दो कार्यकाल के सीटिंग विधायक शाह आम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दिया था। वे पिछले साल नवंबर में ही ओवैसी की पार्टी से जुड़े थे। हालांकि, फिर भी जमाली चौथे नंबर पर रहे हैं। हालांकि, इस सीट पर सपा की साइकिल जीत गई है और उसके उम्मीदवार अखिलेश बीजेपी के प्रत्याशी से लगभग 13% ज्यादा वोट लाए हैं।

लेकिन, चुनाव आयोग के आंकड़ों का विस्तार से विश्लेषण करने पर पता चलता है कि जमानत गंवाने वाली ओवैसी की पार्टी ने इसके बावजदू कम से कम 7 विधानसभा सीटों पर अखिलेश यादव की साइकिल पंक्चर कर दी है और भाजपा के कमल को खिलना आसान बना दिया है। 

मुरादाबाद (शहर) में जीत सकती थी सपा

उदाहरण के लिए मुरादाबाद (शहर) सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रितेश कुमार को गुप्ता को कुल 1,48,384 वोट मिले और उन्होंनें समाजवादी पार्टी के मोहम्मद यूसुफ अंसारी को 782 मतों से पराजित कर दिया। अगर, मानकर चलें कि यहां पर ओवैसी के उम्मीदवार वाकी रशीद को मिले 2,661 वोट मुसलमानों के थे और वे सारे के सारे उनके चुनाव मैदान में नहीं रहने पर सपा उम्मीदवार के खाते में जाते तो भाजपा का कमल यहां पर मुरझाना निश्चित था। एआईएमआईएम के अलावा यहां बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी मुस्लिम थे और इससे भी सपा को नुकसान हुआ।

इसी तरह बाराबंकी जिले की कुरसी विधानसभा पर भाजपा के मौजूदा विधायक सकेंद्र प्रताप वर्मा सपा के राकेश कुमार वर्मा से सिर्फ 217 वोटों से जीते। यहां पर ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार कुमैल अशरफ खान को 8,541 इतना वोट मिले और ये अगर सपा में जाते तो नतीजा अलग हो जाता। इसी तरह सहारनपुर की नकुड़ सीट पर बीजेपी के मुकेश चौधरी ने सपा के धरम सिंह सैनी को 315 वोटों से हराया। यहां एआईएमआईएम की रिजवाना को 3,593 वोट मिले, जो कमल की जीत का कारण माना जा सकता है।

जौनपुर की शाहगंज सीट पर भी यही कहानी दोहरायी गई है। यहां समाजवादी पार्टी के शैलेंद्र यादव ललाई भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के उम्मीदवार रमेश से केवल 719 वोट से हार गए। यहां ओवैसी की पार्टी के मोहम्मद नायब अहमद खान को 8,128 वोट मिले। यहां पर कांग्रेस ने भी मुसलमान उम्मीदवार परवेज आलम को टिकट दिया और उन्हें भी 1,529 वोट मिले हैं।

सुल्तानपुर सदर सीट से बीजेपी के विनोद सिंह सपा के अनूप सिंह से सिर्फ 1,009 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। यहां पर एआईएमआईएम के मोहम्मद मिर्जा अकरम बेग को 5,251 वोट मिले हैं। भदोही की औराई सुरक्षित सीट पर इस बार बीजेपी के सीटिंग विधायक दीनानाथ भास्कर ने समाजवादी पार्टी के अंजनी सरोज को सिर्फ 1,647 वोटों से हराया है। जबकि, यहां पर ओवैसी के उम्मीदवार टेढाई को 2,190 वोट मिले हैं।

बिजनौर सीट पर इसी तरह से समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर हो गई है। यहां पर भाजपा प्रत्याशी सुचि ने सपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के नीरज चौधरी को 1,445 वोटों से हराया है। जबकि, इस सीट पर एआईएमआईएम के मोहम्मद मुनीर अहम को 2,290 वोट मिले हैं, जो कि भाजपा की जीत के अंतर से ज्यादा है।


लेबल:

शनिवार, 12 मार्च 2022

बस्ती- उपयोग से पहले ही भरभरा का गिर गया ग्राम पंचायत में बना सार्वजनिक शौचालय

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती - भारत के गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय से लेकर सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए करोड़ो रुपया खर्च किया गया लेकिन स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार और बंदरबांट के चलते महत्वाकांक्षी योजनाएं अपने उद्देश्य तक जाने से पहले ही ध्वस्त हो जा रही हैं ।
उत्तर प्रदेश के 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जब स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर घर शौचालय नही बन पाया तब सरकार ने सार्वजनिक शौचालय के माध्यम से गांव को खुले से मुक्त करने की योजना तैयार की लेकिन जिम्मेदार लोगों की निरंकुशता के चलते सार्वजनिक शौचालय के जरिये गांव को खुले में शौच से मुक्त करने की मंशा पर पानी फिर गया।
भ्रष्टाचार का एक ताजा मामला बस्ती सदर विकास खण्ड के बंतला गांव में देखने को मिली है जहां पर लाखों रुपया खर्च करके गांव के लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया लेकिन गांव में बने शौचालय में कमीशनखोरी और बंदरबांट इस कदर किया गया कि शौचालय को एक तरफ बनाया गया दूसरी तरफ वह भरभरा कर गिर गया । 

सार्वजनिक शौचालय बंतला ग्राम पंचायत में बस्ती डुमरियागंज मार्ग के किनारे बनाया गया है । शौचालय देखने के बाद लग रहा है कि यह अभी केवल अधूरा है लेकिन शौचालय के अंदर का दृश्य चौंकाने वाली है । शौचालय के भवन के अंदर जो दीवाल खड़ी की गई वह धँस गई एवं उसी के बगल बनाई गई दूसरी दीवाल भी गिरने के कगार पर पहुंच गई । इसके अलावा शौचालय के भवन निर्माण में भी घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया गया जो कभी भी गिर का जमीजोंद हो सकता है।
ऐसी स्थिति को देखते हुए सवाल खड़ा होता है कि आखिर 5 से 7 लाख रुपया खर्च होने के बाद सरकारी योजनाएं क्यों बदहाल हो जा रही हैं ? क्या इस तरह की योजना महज खानापूर्ति के उद्देश्य तक ही सीमित है या फिर इसकी सही उपयोगिता भी धरातल पर दिखाई पड़ेगी ।

लेबल:

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

सिद्धार्थनगर में कैबिनेट मंत्री भी नही बचा पाए कुर्सी ,सैयदा खातून ने भी मारी बाजी

राकेश चौधरी
उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव का मतगणना समाप्त हुआ, प्रदेश में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है लेकिन कई दिग्गजों ने अपनी कुर्सी नही बचा पाई ।

सिद्धार्थनगर के पांचों विधानसभाओं के मतगणना समाप्त हुए जिसमें समाजवादी पार्टी के दो, अपना दल एस का एक और भारतीय जनता पार्टी के 2 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।
इटवा विधानसभा से माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को 1526 वोटों से पराजित किया।

बांसी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी नवीन कुमार उर्फ मोनू दुबे को 20215 मतों से पराजित किया।

कपिलवस्तु विधानसभा से वर्तमान विधायक श्याम धनी राही ने अपने निकटतम सपा प्रत्याशी विजय पासवान को 31205 मतों के भारी अंतर से पराजित किया।

शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल (यस) के प्रत्याशी विनय वर्मा ने अपने निकटतम गठबंधन प्रत्याशी को 28000 मतों से परास्त किया।

डुमरियागंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी सैयदा खातून ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तथा भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को 491 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल किया।

लेबल:

यूपी में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ बस्ती गोरखपुर मंडल में सपा गठबंधन को बड़ा जनादेश

यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास बनाया है। भाजपा ने सत्ता में रहते हुए गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों में से 34 सीटें जीत ली हैं। कांग्रेस को फिर सिर्फ एक सीट मिली है। हालांकि वर्ष 2017 में इकलौती सीट जीतने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद चुनाव हार गए हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में दोनों मंडलों में एक ही सीट से संतोष करने वाली सपा को इस बार छह सीटें मिल रही हैं। बसपा वर्ष 2017 में मिली अपनी एक जीत भी बकरार नहीं रख पाई है। 

बस्ती मंडल में बस्ती सदर सीट पर सपा के महेंद्र नाथ यादव ने भाजपा के दयाराम चौधरी को शिकस्त दी है , रुधौली से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी संगीता देवी को हराकर विधायक बने हैं । कप्तानगंज सीट से सपा के अतुल चौधरी ने भाजपा के चन्द्र प्रकाश शुक्ला को हराते हुए भारी बहुमत से जीत हासिल की है वहीं जनपद की सुरक्षित सीट महादेवा से दूधराम ने भाजपा के विधायक और प्रत्याशी रवि सोनकर को हरा दिया । मंडल के सिद्धार्थनगर जनपद में डुमरियागंज सीट से सपा की शैयदा खातून ने भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर जीत हासिल की है । वहीं इटवा से विधायक बनने के बाद शिक्षा मंत्री बनने वाले भाजपा के सतीश द्विवेदी को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने हरा दिया ।

लेबल:

बुधवार, 9 मार्च 2022

उत्तर प्रदेश -मतगणना के दिन गड़बड़ी करने वालों को गोली मारने का आदेश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव  के बाद राज्य के सभी जिलाधिकारियों ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जहां पर कानपुर देहात (Kanpur Dehat) ) में 10 मार्च को मतगणना होनी है. साथ ही मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। लगातार बवाल होने की मिल रही जानकारियों को देखते हुए एसपी स्वप्निल ममगई ने मतगणना के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों को चेतावनी दी. इस दौरान एसपी ने गड़बड़ी किए जाने पर Shoot At Sight यानी देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं.

दरअसल,कानपुर देहात के DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी.इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में DM के साथ SP स्वप्रिल ममंगई भई मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी या भ्रामक खबरें फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए जाएंगे. यूपी में ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा चुनाव में इस तरह का आदेश दिया गया हो. मतगणना प्रक्रिया का उल्लंघन करने वालों को मौके पर ही गोली मारने के आदेश अपने आप में चौंका देने वाली बात

बीते साल 2017 की तुलना में इस बार कम हुईं हिंसक घटनाएं

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते साल 2017 की तुलना में इस बार हुए चुनाव में हिंसक घटनाएं कम हुई हैं. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 97 चुनावी हिंसा की घटनाएं हुई थीं. जबकि इस बार तकरीबन 33 घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस विभाग के आंकड़ो के मुताबिक, बीते 9 जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश भर में 1339 FIR दर्ज की गईं, सबसे ज़्यादा 261 FIR लखनऊ जोन में दर्ज हुईं. इसके साथ ही, कानपुर से ही सबसे ज़्यादा कैश पकड़ी गई है.

जानिए एसपी ने क्या दिया था बयान

कानपुर देहात के एसपी ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इस दौरान साफतौर पर निर्देश दिए गए हैं कि माहौल बिगाड़ने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई भी अफवाह फैलाता है, तो उसके ऊपर भी तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर किसी भी प्रकार से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, तो उनकी तरफ से गोली मारने के भी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.


लेबल:

मंगलवार, 8 मार्च 2022

उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन की बन सकती है सरकार ,ग्राउंड जीरो सर्वे रिपोर्ट

एक विधानसभा से 100 से डेढ़ सौ सैम्पल निकाल कर एजंसियों द्वारा जो एक्जिट पोल जारी किया जाता है यही कारण होता है कि एक्जिट पोल हमेशा फेल हो रहा है । 

उत्तर प्रदेश में चैनलों ने जो आंकड़ा दिखाया है वह फेल हो सकता है और और भाजपा एवं सपा दोनों पार्टियां अपने अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नही छू पाएंगी ।सरकार बनाने के लिए गठबंधन की सीटों का ही सहारा है जिसमें सपा गठबंधन सबसे मजबूत स्थिति में आ सकती है और सपा गठबंधन की सरकार भी बन सकती है । 

ग्राउंड जीरो पर स्थानीय पत्रकारों के साथ जो सर्वे रिपोर्ट प्राप्त किया गया है उसमें अनुमान है कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन को मजबूती मिला है । खैर यह तो अनुमानों का आईना है जनता ने ईवीएम के जरिये किसको कितना मजबूती दी है यह तो 10 मार्च को साफ होगा ।

लेबल:

पिछले कई चुनाव में खोखला साबित हुआ है एक्जिट पोल का अनुमान ,10 को होगी अगली परीक्षा

उत्तर प्रदेश में 7वें और आखिरी फेज  7th phase voting की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) भी खत्म हो गए. इसके बाद अब अलग-अलग चैनल और एजेंसियों के एग्जिट पोल (exit polls) का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन क्या इन एग्जिट पोल के दावों पर भरोसा (exit polls reliability) किया जा सकता है? ये कितने सही और सटीक होते हैं ? चलिए इसकी पड़ताल करते हैं

हमने पिछले 5 विधानसभा चुनावों का एनालिसिस (analysis of elections) किया है. जिसमें एग्जिट पोल के दावे खोखले साबित हुए.

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021

कोरोना महामारी के दौरान हुए पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal election) बीजेपी और ममता बनर्जी ने पूरी ताकत के साथ लड़ा था. ज्यादातर एग्जिट पोल ने BJP को 100 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया, लेकिन जब नतीजे आए तो बीजेपी महज 77 सीटों पर सिमट गई. ममता बनर्जी की TMC ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) में ज्यादातर चैनल और एजेंसियों ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस गठबंधन (Congress Alliance) की जीत का दावा किया था. रिजल्ट आने पर बीजेपी और JDU गठबंधन ने तीसरी बार सरकार बनाई.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) में ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को 200 पार दिखा रहे थे. इस चुनाव में एग्जिट पोल हवा का रुख भांपने में सही साबित हुए, लेकिन सीटों का अनुमान लगाने में फेल.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly elections) में ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी को 70 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया. नतीजे आए तो बीजेपी महज 40 सीटों पर सिमट गई.

अब उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव में एग्जिट पोल ने अपना दावा पेश किया है । 10 मार्च को देखना यह होगा कि एक्जिट पोल अपने  दावे पर खरा उतर पाता है या फिर अबकी बार भी एग्जिट पोल की हवा निकल जाएगी 


लेबल:

सोमवार, 7 मार्च 2022

20 लाख से ज्यादा लोगों का सैम्पल ,देखिये उत्तर प्रदेश में किसकी बन रही है सरकार -तहकीकात समाचार पर

उत्तर प्रदेश - पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के क्रम में आज उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले 7 चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है । 10 मार्च को प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्र के मतगणना की गिनती होगी उस दौरान देश दुनिया के नागरिक जान पाएंगे के प्रदेश में क्या नई सरकार बन रही है या पुरानी सरकार की वापसी हो रही है।लेकिन उसके पहले तहकीकात समाचार ने 403 विधानसभा से 20 लाख से ज्यादा लोगों से राय ली है जिसमें जानने का प्रयास किया गया है कि उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनने के आसार हैं । Election Exit Poll 2022
तहकीकात समाचार द्वारा प्रदेश के 400 से अधिक स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रत्येक विधानसभा से 4 हजार से 8 हजार तक से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया गया है , जिसमें जनता से 4 सवाल किए गए थे और सभी सवालों के जवाब में 21 लाख 84 हजार से ज्यादा सैम्पल लिए गए थे ।सैम्पल में उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में प्रत्येक जनपद में आने वाले सीटों की समीक्षा और पोल  की गई है जिसमें सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में काफी पीछे चल रही है वहीं पिछली बार 2017 के चुनाव में 47 सीटों पर सिमटने वाली समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ 211 सीटों का आंकड़ा इस बार पार कर रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी  171सीटों पर ही पहुंच पा रही है । प्रदेश में बसपा और कांग्रेस 19 सीटों के साथ अन्य दलों एवं निर्दल की बात करें तो प्रदेश में कोई सीट निकलती हुई नहीं दिखाई दे रही है 2 सीटों की स्थिति साफ नहीं है। 

तहकीकात समाचार द्वारा सैंपल के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है , अंतिम फैसला 10 मार्च को ईवीएम के द्वारा सबके सामने आएगा । तब तक हम अनुमानों के आईने से  बता रहे हैं जिसमें राजनीतिक पार्टियों की सीटों की संख्या कम और ज्यादा हो सकती है ।


लेबल:

सातवें एवं अंतिम चरण के तहत आज वाराणसी समेत 9 जिलों की 54 सीट पर मतदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत आज (सोमवार) को मतदान हो रहा है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने रविवार को बताया कि सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. सातवें चरण की 54 सीट में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. सातवें चरण में लगभग 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

लेबल:

रविवार, 6 मार्च 2022

मिशाल- मृत्युभोज को त्याग कर उमेश चन्द्र वर्मा ने जनपद में दिया अनूठा संदेश

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- मृत्युभोज जैसी सामाजिक बुराई को त्यागने के लिए अब धीरे धीरे बौद्धिक संपदा के लोग आगे आ रहे हैं और मृत्यु भोज को त्याग कर समाज को नया संदेश दे रहे हैं ।

अमरौली शुमाली निवासी उमेश चंद्र वर्मा की मां श्रीमती सोनमती वर्मा 17 फरवरी को सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं थीं जहां इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उनका निधन हो गया था ।

अर्जक संघ के पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री उमेश चन्द्र वर्मा ने मां की निधन के बाद निर्णय लिया कि वह मृत्यु भोज का आयोजन नहीं करेंगे । और आज दिनांक 6 तारीख को उन्होंने अपने पैतृक निवास अमरौली शुमाली में शोक सभा का आयोजन किया जहां पर सैकड़ो बुद्धजीवियों ने पहुंच कर मृत्यु भोज की कुरीतियों के बारे में लोगों को संबोधित किया ।

 अर्जक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष जगन्नाथ मौर्या ने कहा कि एक तरफ परिवार के कोई सदस्य का निधन हुआ था है दूसरी तरफ उसी घर में खानपान और अच्छे पकवान की व्यवस्था की जाती है  । जहां पीड़ित परिवार एक सदमे से नहीं उबर पाया हुआ है वहीं दूसरी ओर एक और कष्ट उसके ऊपर थोप दिया जाता है । उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए मृत्यु भोज को पूरी तरह से बंद करने की जरूरत है ।

इस मौके पर नीरज वर्मा , रघुनाथ पटेल,  राकेश पटेल , प्रभाकर पटेल , राम भरत वर्मा , राम प्रकाश पटेल , अवधेश मौर्य , रामसेवक बौद्ध, सत्य प्रकाश वर्मा , सिद्धनाथ मौर्या , रामपूरन चौधरी ,नायब चौधरी ने भी शोकसभा में मृत्यु भोज की कुरीतियों को खत्म करने के लिए लोगों से अपील किया ।

शोक सभा में कमलेंद्र पटेल ,राजमंगल वर्मा ,प्रेमचंद्र ,राज मंगल चौधरी , अजय चौधरी, सोहनलाल यादव , 
 चौधरी , इंजीनियर शैलेश चौधरी , जगनारायन वर्मा , मेहीलाल चौधरी , धीरज चौधरी ,राममूरत वर्मा, जुग्गीलाल वर्मा ,मनोज वर्मा , नीलम ,पूनम ,आशा ,रितिका ,रिया ,रंजू ,संजू ,मंजू समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

लेबल:

बस्ती के पांचों विधानसभा में पुरूष से ज्यादा महिलाओं ने किया वोट , जिले में 11 लाख वोट पड़े

बस्ती -विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कुल 1915197 मतदाताओं के सापेक्ष 1090354 मतदाताओ ने मतदान किया, बस्ती में कुल 56.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिले में 1018305 पुरूषों में 529798 ने मतदान किया वहीं 896743 महिलाओं में 560548 ने मतदान किया। थर्ड जेंडर में 149 में से 08 ने मतदान किया है। उन्होने बताया कि 307 हर्रैया में कुल 388461 में से 106137 पुरूष, 113787 महिला कुल 219924 ने मतदान किया, जो 56.61 प्रतिशत है। 308 कप्तानगंज में कुल 364973 में से 103564 पुरूष तथा 110635 महिला कुल 214199 ने मतदान किया, जो 58.69 प्रतिशत है। 309 रूधौली में 430463 मतदाताओ में 107978 पुरूष तथा 124755 महिला अन्य 01 के साथ कुल 232734 ने मतदान किया, जो 54.07 प्रतिशत है। 310 बस्ती सदर में कुल 371232 मतदाताओ में 109856 पुरूष तथा 104190 महिला एवं अन्य 04 ने मतदान किया, इस विधानसभा में कुल 214050 मत पड़े, जो 57.66 प्रतिशत है। 311 महादेवा (अ0जा0) कुल 360068 मतदाताओं में 102263 पुरूष तथा 107181 महिला तथा अन्य 03 ने मतदान किया। इस विधानसभा में कुल 209447 मत पड़े, जो 58.17 प्रतिशत है।

बता दें कि अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को खत्म होने के बाद पूरे प्रदेश में एक साथ 10 मार्च को मतों की गिनती की जाएगी।

लेबल:

शनिवार, 5 मार्च 2022

बस्ती -वाहिदचक में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा ,एक गिरफ्तार

बस्‍ती के सोनहा थाना क्षेत्र के वाहिदचक (झिंगउवा पुरवा) निवासी लालदेव (40) की हत्‍या प्रेम सम्‍बन्‍ध को लेकर ताना मारने के कारण हुई थी। गांव निवासी अंकलेश वर्मा और उसकी प्रेमिका के प्रेम सम्‍बन्‍धों को लेकर ताना मारना इतना नागवार गुजरा कि अंकलेश ने शराब पाने के बहाने उसे फोन कर बुलाया और धोखे से उसके गले पर चाकू से वार कर हत्‍या कर दी। मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा करने के लिए एसपी ने 3 टीमें गठित की थी।

किसी का फोन आने पर घर से गया था

जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के वाहिदचक गांव निवासी लालदेव 3 मार्च की देर शाम किसी का फोन आने के बाद घर से चला गया था। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी मोबाइल पर काल किया, लेकिन काल नहीं लगा। 4 मार्च को दिन में उसका शव घर से करीब 3 सौ मीटर दूर खेत में पड़ा पाया गया था।

छानबीन में सामने आए तथ्य

एएसपी दीपेन्‍द्रनाथ चौधरी ने बताया कि छानबीन के दौरान अंकलेश की हत्‍या में संलिप्‍तता के तथ्‍य सामने आए। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई। मुखबिर की सूचना पर उसे रूधौली मोड कस्‍बा भानपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अंकलेश ने स्‍वीकार किया कि लालदेव और उसके घर वाले उसे और उसकी प्रेमिका को हमेशा ताना मारते थे, जिससे क्षुब्‍ध होकर उसने उसकी हत्‍या की। पहले उसे 2 फरवरी को शराब पीने के लिए बुलाया और 2 शीशी शराब दी, जिसमें से एक शीशी शराब पीने के बाद दूसरी शीशी लेकर वह घर चला गया।

शराब पीने के बहाने बुलाकर मारा

इसके बाद 3 फरवरी की शाम 7 बजे उसे फोन कर फिर से शराब पीने के लिए बुलाया और धोखे से उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। चाकू से वार करने के दौरान उसने काफी संघर्ष किया, लेकिन उसकी सांस की नली में उंगली डालकर घाव को और फैला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्‍या में प्रयुक्‍त चाकू बरामद कर लिया है। हत्‍या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी आशीष श्रीवास्‍तव ने 25 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।


लेबल:

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

बस्ती में स्ट्रांग रूम के बाहर फेंकी मिली वीवीपैट पर्चियां ,जानिए पूरा मामला

बस्ती-  कड़ी सुरक्षा में रहने वाले स्ट्रांग रूम के पास ईवीएम मशीन से निकली पर्चियों को बहाये जाने से जनपद में हड़कंप मच गया है ।सूचना मिलते ही बसपा, सपा ,कांग्रेस के साथ ही कई दलों के उम्मीदवार मण्डी परिषद स्थित स्ट्रांग रूम पहुंच गए उसके बाद फेंकी गई पर्चियों के सम्बंध में वहां उपस्थित अधिकारी सन्तोषजनक जबाब नहीं दे पाए। 

कई दलों की फेंकी गई पर्चियों को स्ट्रांग रूम के पास जलाने का भी प्रयास किया गया है। इस सम्बन्ध में विपक्ष के नेताओं ने अधिकारियों से वार्ता की तो वे सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। बस्ती सदर से बसपा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन वर्मा ने आशंका व्यक्त किया है कि जानबूझकर बसपा प्रत्याशियों को पराजित करा देने के उद्देश्य से ईवीएम में  छेड़छाड़ की गई है। यह गंभीर प्रकरण है। उन्होने पायी गई  पर्चियों की छाया प्रति संलग्न करते हुये मामले की तत्काल जांच कराकर स्थिति को स्पष्ट करने की मांग किया है। 

इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों करने की कोशिश की गई लेकिन जवाब नही मिल पाया । कुछ लोगों का कहना है कि जो पर्चियां मिली हैं वह माकपोल की पर्ची हो सकती है । खैर अब यह जांच का विषय है की पर्चियां किस तरह की हैं और कैसे वहां पर पहुंची हैं

लेबल:

बस्ती- सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के 3 जवानों की मौत 2 अन्य जवान घायल

बस्‍ती. उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती जनपद से इस वक्‍त की सबसे दुखद समाचार सामने आ रही है. यहां हुए एक सड़क हादसे में CRPF (Central Reserve Police Force) के 3 जवानों की मौत हो गई है. भीषण सड़क हादसे (Fatal Road Accident) में सीआरपीएफ के 2 अन्‍य जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 112 बटालियन के जवान बोलेरो कार से ड्यूटी पर जा रहे थे, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्‍कर मार दी. सड़क हादसे में बोलेरो कार के परखच्‍चे उड़ गए. यह हादसा NH-28 पर हुआ है.

जानकारी के अनुसार, CRPF की 112 बटालियन के जवान बोलेरो कार से ड्यूटी पर जा रहे थे. उनकी कार बस्‍ती जनपद के मुंडेरवा थाना के खझौला के समीप NH-28 पर पहुंची थी, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्‍कर मार दी. इस हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए. सड़क हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए जवानों की पहचान हीरा लाल (26), जयप्रकाश (37) और धर्मेंद्र लाल (38) के तौर पर की गई है. इनके अलावा बोलेरो में सवार सीआरपीएफ के दो अन्‍य जवान बुरी तरह से जख्‍मी हो गए. उन्‍हें इलाज के लिए जिला असपताल में भर्ती कराया गया है.

लेबल:

गुरुवार, 3 मार्च 2022

छठे चरण में 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान , 2017 में इन 57 सीटों पर बीजेपी को मिली थी 46 सीट

2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. बीजेपी के लिए ये काफी अहम चरण है क्योंकि 2017 में इन 57 में से 46 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शाम पांच बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

अंबेडकरनगर- 58.68 %
बलिया: 51.78 %
बलरामपुर: 48.41 %
बस्ती: 54.07 %
देवरिया : 51.51 %
गोरखपुर: 53.86 %
कुशीनगर: 55.01 %
महाराजगंज: 57.48 %
संत कबीर नगर: 51.14 %
सिद्धार्थनगर: 49.83 %

लेबल:

बस्ती- वोट डालने आये बुजुर्ग की बूथ के बाहर निधन

बस्ती -वोट डालने आये बुजुर्ग व्यक्ति का वोट देने के बाद निधन हो गया । अमरौली शुमाली के टोला माघपुर निवासी  राम गरीब (70)वर्ष का वोट मारने के बाद बूथ के बाहर निधन हो गया

परिवारजनों ने बताया कि रामगरीब कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से अस्वस्थ थे।और उनका दवा भी चल रहा था  ।

लेबल:

बुधवार, 2 मार्च 2022

यूपी विधानसभा चुनाव में छठे चरण के 10 जिलों की 57 सीटों पर तैयारियां पूरी ,कल होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में छठवां चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिन 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें बलरामपुर , महाराजगंज ,कुशीनगर ,बस्ती , संतकबीर नगर , सिद्धार्थनगर ,गोरखपुर अंबेडकर नगर , देवरिया एवं बलिया के विधानसभा सीट हैं।

1.बलरामपुर: तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (एससी)
2.सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बांसी, इटवा, डुमरियागंज

3.महाराजगंज: फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (एससी), पनियरा
4.कुशीनगर: खड्डा, पडरौना, तमकुहीरा, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी)
5.बस्ती: हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा(एससी)

6.संत कबीर नगर: खलीलाबाद, मेहदावल, धनघटा (एससी)
7.गोरखपुर: कैम्पियरगंज, पिपराईच, गोरखपुर नगरीय, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, चौरी चौरा (एससी), खजनी (एससी), बांसगांव, चिल्लूपार
8.अंबेडकर नगर: कटेहरी, टांडा, आलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर

9.देवरिया: रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (एससी), बरहज
10.बलिया: रसड़ा, बेल्थरा रोड (एससी), सिकन्दरपुर, बांसडीह, फेफना, बलिया नगर, बैरिया

लेबल:

मंगलवार, 1 मार्च 2022

बस्ती-नगर पंचायत भानपुर ने चलाया मतदान के लिए जन जागरूकता अभियान

बस्ती-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में होने वाले मतदान में जनपद में सौ फीसदी मतदान करवाने के लिए जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत से लेकर कई संस्थाओं ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह जगह जाकर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं ताकि जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अवनीश सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत भानपुर के पंचायत कर्मियों ने कस्बे में जाकर मतदान करने के लिए लोगों से अपील किया और तीन तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
नगर पंचायत भानपुर के अवनीश मिश्रा , अनिल, मुकेश सिंह , रंजीत , शक्तिमान ,दीपक , नीतीश , दीपचंद्र , संदीप ,आदित्य योगेश , ध्रुवचन्द्र आदि लोगों ने टोली बनाकर नगर पंचायत के दर्जनों स्थानों पर जाकर विधानसभा चुनाव के लिए वोट करने के लिए लोगों को उत्साहित किया और कहा कि आपके वोट से लोकतांत्रिक व्यवस्था में मजबूती आएगी।

लेबल:

रूसी तोपों ने रिहायशी इलाकों पर बोला हमला, 350 लोगों की मौत

रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में रूसी तोपों ने कई रिहायशी इलाकों पर हमला किया है. खार्किव में जारी गोलाबारी में कम से कम 11 नागरिक मारे गए हैं. कीव का कहना है कि पिछले गुरुवार को आक्रमण शुरू होने के बाद से 14 बच्चों सहित 352 नागरिक मारे गए हैं. रूस ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसे नुकसान हुआ है. वहीं यूक्रेन में अब भी हजारों भारतीय फंसे हैं. उनको निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से प्रयास जारी है. इस बीच रूस पर अलग-अलग तरीके के प्रतिबंधों का दौर जारी है. अमेरिका, ब्रिटेन सहित अन्य देशों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की है.

लेबल: