अचार संहिता में में प्रचार प्रसार में दमखम दिखा रहे पीएम और सीएम , प्रशासन की चुप्पी
लेबल: उत्तर प्रदेश
नैतिकता,प्रमाणिकता,निष्पक्षता
लेबल: उत्तर प्रदेश
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे (Kanpur Bus Accident) में 6 लोगों की जान चली गई. शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया. घटना में 6 लोगों की मौत हुई. यह सड़क हादसा देखकर राहगीरों की रूह कांप गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार सुबह घटना पर शोक प्रकट किया.
तेज रफ्तार बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने सड़क से गुजर रहे कई राहगीरों को रौंद डाला. अंत मे बेकाबू हुई ई-बस ट्रैफिक बूथ तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई. हादसे में 6 लोगों की मौत होने और कई के घायल होने की खबर है. लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच की है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. दिन दहाड़े गोली चलने की वारदात से इलाके में दहशत छा गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रधान के सिर में तीन गोलियां मारी जिससे प्रधान रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर मोटर साईकिल सवार बदमाश फरार हो गए.
फायरिंग और हत्या की इस वारदात के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने दिल्ली-आगरा हाईवे व कोकिला वन मार्ग को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रधान रामवीर कैबिनेट मंत्री का नजदीकी है. मृतक मंत्री लक्ष्मीनारायण का प्रस्तावक रह चुका है.क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जांच की जा रही है. मामला मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र की कोकिलावन चौकी क्षेत्र का है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39%; हो गई है.
फ़ोटो-UNICEFलेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते गृह विभाग ने स्कूल-कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: संपादकीय
फतेहाबाद. आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार रूपाली दीक्षित (Rupali Dikshit) की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. रूपाली आगरा के बाहुबली रहे अशोक दीक्षित की बेटी हैं. उन्होंने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की, फिर दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की और फेतहाबाद की सियासी जमीन को फतह करने की ताल ठोंक रही हैं.
यहां गौर करने वाली बात ही समाजवादी पार्टी ने फतेहाबाद विधानसभा से पहले राजेश कुमार शर्मा को प्रत्याशी बनाया था, हालांकि करीब 36 घंटे बाद ही अपना प्रत्याशी बदलकर रूपाली दीक्षित को टिकट दे दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूपाली दीक्षित ने बताया कि उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को महज तीन मिनट में कन्वेंस करके विधानसभा की टिकट ले ली.
मर्डर केस में पिता समेत परिवार के 4 लोगों को उम्रकैद
रूपाली के पिता समेत उनके परिवार के चार लोग हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहे हैं. परिवार के चार लोगों को मिली इस सज़ा के बाद ही रूपाली 2016 में फतेहाबाद लौटीं. इसके बाद उन्होंने सियासत में कदम रखा और अब सपा की टिकट पर फतेहाबाद सीट से ही चुनाव लड़ रही हैं.
![]() |
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे में कुछ सीटों से भी सरकार का फैसला हो सकता है. वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 47 सीटें ऐसी ही थीं, जिनमें जीत हार का फैसला 5 हजार से भी कम वोटों से तय हो गया था, अगर इन सीटों पर किसी भी पार्टी की ओर थोड़ा सा भी झुकाव घटता बढ़ता है तो परिणाम भी पूरी तरह बदल सकता है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 47 सीटों पर जीत-हार का फैसला कम मतों के अंतर से हुआ था जिनमें से BJP ने 23 सीटों, सपा ने 13 और बीएसपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि एक-एक सीट कांग्रेस,अपना दल और राष्ट्रीय लोकदल ने जीत दर्ज की थी.
ओबीसी राज्य की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत है. 2017 के चुनाव में सबसे कम जीत का अंतर सिद्धार्थ नगर की डुमरियागंज सीट पर था, जहां बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बसपा उम्मीदवार सैयदा खातून को हराकर 171 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना रालोद में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के लियाकत अली को हराकर 193 मतों से जीत हासिल की थी. बसपा के श्याम सुंदर शर्मा ने मथुरा में अपने प्रतिद्वंद्वी रालोद प्रत्याशी योगेश चौधरी को हराकर 432 मतों से जीत हासिल की थी.
तीन सीटों पर जीत का अंतर एक हजार वोटों से कम रहा. इन सीटों में गोहना, रामपुर मनिहारन (सहारनपुर) और मुबारकपुर (आजमगढ़) शामिल हैं. गोहना में बीजेपी के श्रीराम सोनकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा के राजेंद्र कुमार को हराकर 538 से जीत दर्ज की थी. जबकि रामपुर मनिहारन में बीजेपी के देवेंद्र कुमार निम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के रवींद्र कुमार मल्हू को 595 वोटों से हराकर जीत पाई थी.
मुबारकपुर सीट पर बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर सपा प्रत्याशी को 688 के अंतर से हराया था. इस बार गुड्डू बसपा से बाहर हो गए हैं और सपा के टिकट चाह रहे हैं. कन्नौज (सुरक्षित) सीट पर बीजेपी 2017 में 2500 मतों से हार गई थी.
बीजेपी ने इस सीट से आईपीएस से नेता बने असीम अरुण को मैदान में उतारा है. सपा विधानपरिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने कहा कि टिकट चयन से लेकर जमीनी सर्वेक्षण तक सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है. भाजपा के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है, हमें ऐसी सभी सीटों पर फायदा होना तय है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि तमाम विपक्षी हथकंडों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी भी मतदाताओं के पसंदीदा हैं.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
गोरखपुर में शुक्रवार की दोपहर दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए व्यक्ति का नाम दिलशाद हुसैन बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह बिहार का रहने वाला था। बताया जा रहा है पीडि़त लड़की के पिता ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलशाद हुसैन कचहरी में एक वकील से मिलने आया था। इसी दौरान कचहरी के मेन गेट पर उसे गोली मार दी गई। आरोप है कि इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो गोली चलते ही भाग खड़े हुए हत्या के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह पीडि़ता का पिता है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की वकीलों से बहस भी हुई। लोग घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के भाग खड़े होने का आरोप लगा रहे थे, जबकि वकील कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारा गया शख्स दिलशाद हुसैन (30) नाबालिग से रेप के मामले में जमानत पर बाहर था। शुक्रवार को उसके केस की पहली तारीख थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की के पिता ने उसे देखते ही गोली चला दी, लेकिन पहली गोली मिस कर गई तो दिलशाद भागने लगा। इसके बाद लड़की के पिता ने उसे दौड़ाकर पीछे से गोली मार दी । बताया जा रहा है कि इसी दौरान साइकिल स्टैंड पर मौजूद एक युवक ने हत्यारोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
बहराइच - जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के गोड़वा शुक्ल निवासी कमलावती देवी पत्नी स्व. छोटेलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि स्थानीय थाने पर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घयाल युवक की प्राथमिकी दर्ज नही हो रही है ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली : Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार-पांच दिनों में देश के कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. आइएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ठंड अभी और सताएगी. अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा. यही हाल दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहने का अनुमान है
लेबल: देश
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई विधायकों के शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटी भीड़ द्वारा कोविड-19 के मानदंडों के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित धाराओं में सपा के 2500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने बताया कि सपा कार्यालय में कोविड उल्लंघन के मामले में गौतमपल्ली थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है.गौतमपल्ली थाने के उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह की तहरीर पर करीब 2500 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 ( निर्देशों का उल्लंघन), 269 (रोग का संक्रमण फैलाना) 270 (संक्रमण फैलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालना ) और 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.उपनिरीक्षक ने तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को दो से ढाई हजार सपा कार्यकर्ताओं ने सपा मुख्यालय के आसपास विक्रमादित्य मार्ग पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध किया और सपा कार्यालय में अवैध ढंग से जमावड़ा (भीड़ जुटान) लगाया.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
बस्ती - जनपद के रुधौली विधानसभा से कांग्रेस ने बसंत चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है । 309 विधानसभा रुधौली से बसंत चौधरी 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी होंगे । इसके पहले 2009 में बसंत चौधरी कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
हलचल हुई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मोर्य ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) ज्वॉइन कर लिया है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन
लेबल: उत्तर प्रदेश
आपका नोटिस अपने आप में विरोधाभासी - कोर्ट
कोर्ट ने कहा, जब आपने नोटिस जारी किया तो यह हमारे आदेश से पहले था. उसके बाद हमने अपना आदेश पारित किया. आप उनसे 24 घंटे में जवाब देने के लिए कह रहे हैं, यह आपसे अपेक्षित नहीं है. आप तो पूरा मन बना कर आए हैं. आपकी दलीलें बताती हैं कि आप सब कुछ पहले ही तय कर चुके हैं. तो फिर यहां इस कोर्ट में क्यों आए हैं? आपका नोटिस अपने आप में विरोधाभासी है. क्योंकि हमने सबको मना किया था किसी भी तरह का एक्शन लेने से. एक ओर SSP को नोटिस भेज रहे हैं और यहां उनको दोषी भी बता रहे हैं. ये क्या है? जांच के बाद हो सकता है आपकी बातें सच हों. लेकिन अभी आप यह सब कैसे कह सकते हैं? जब आप अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की शुरुआत कर चुके हैं तो अब केंद्र सरकार हमसे कैसा आदेश चाहती है?
स्वतंत्र समिति बने- पंजाब सरकार
वहीं, पंजाब सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिला है. साथ ही कहा कि अगर अफसर दोषी निकलते हैं तो उन्हें टांग दिया जाए. पंजाब सरकार के वकील डीएस पटवालिया ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहता है तो इस मामले में अलग से जांच कमेटी का गठन कर दे. हम उस कमेटी में सहयोग करेंगे लेकिन हमारी सरकार और हमारे अधिकारियों पर अभी आरोप ना लगाया जाएं.
लेबल: देश
INDIA -पिछले 10 दिनों से ठंड की चपेट में रहने के बाद उत्तर भारत में आज यानी 10 तारीख को कुछ इलाक़ों में धूप खिले रहने का अनुमान है वहीं अगले 100 घंटे के दौरान उत्तर भारत में भीषण शीत लहर के चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है । उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में मध्यम एवं भारी बारिश एवं हिमपात जारी रहन की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में उल्लेखनीय कमी आएगी।
पश्चिमी हिमालय के शेष हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों और दिल्ली एनसीआर के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
लेबल: देश
लेबल: संपादकीय
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- योगी सरकार जहां गौशालाओं पर लाखों रुपए खर्च करने की बात कह रही हैं वहीं चारे के अभाव में यह बेजुबान बीमार हो रहे हैं। जनपद में संचालित 92 गौशालाओं में समय से चारा-भूसा का पैसा भुगतान न होने से प्रधानों द्वारा अधिकांश गौशाला को बंद कर देना पड़ा वहीं जो गौशाला चल भी रहे हैं वहां पर चारा के पैसे का भुगतान न होने से वहां पर भी पशुओं को छोड़ने के हालात बन चुके हैं ।
रामनगर ब्लॉक में 13 गौ आश्रय स्थल का निर्माण हुआ था जिसमें चारा और मजदूरों के पैसों के संकट के चलते अधिकतर गौशाला बंद हो गए लेकिन जो चल भी रहे हैं वहां पर पिछले 11 महीनों से चारा और मजदूरी का भुगतान नही हुआ है।
बताते चलें योगी सरकार 30 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से एक जानवर पर चारे का बजट बनाकर दे रही थी लेकिन इस वक्त ऐसा संकट छाया हुआ है कि प्रधानों को अपने जेब से पैसा खर्च कर जानवरों को जिंदा रखा जा रहा है आलम यह कि जिन प्रधानों के पास इतने लंबे समय तक अपने खर्चे पर चारा और मजदूरी देने की व्यवस्था नहीं थी उन्होंने तो बंद कर दिया लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला से अब उन प्रधानों का मोहभंग हो गया है जो अभी तक जैसे तैसे पशुओं को पाल रहे थे ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में आई जबरदस्त तेजी को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को तुरंत काम पर वापस लौटने को कहा है. एम्स अस्पताल ने 5 जनवरी से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को रद्द करने की घोषणा की. एम्स ने फैकल्टी मेंबर्स से तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस आने का आग्रह किया है. ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है.
एम्स ने ज्ञापन में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि कोविड-19 और ओमिक्रॉन महामारी के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी ने शीतकालीन अवकाश के शीष बचे भाग 5 से 10 जनवरी को रद्द करने का फैसला किया है. सभी फैकल्टी मेंबर्स से तत्काल काम पर लौटने का आग्रह किया जाता है."
सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के कारण पिछले दो से तीन दिनों में 50 से अधिक मरीजों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने एनडीटीवी से कहा कि ये अच्छे संकेत नहीं हैं और देश को तीसरी लहर को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि ओमिक्रॉन के साथ डेल्टा वेरिएंट भी अभी सर्कुलेशन में है." एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, "हम करीब से नजर रख रहे हैं."
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक आदेश के बाद, बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से कैश ट्रांजैक्शन समेत अन्य ट्रांजैक्शन पर नए साल के पहले दिन शनिवार यानी 1 जनवरी, 2022 से चार्ज बढ़ा दिया है. यह शुल्क बढ़ोतरी निर्धारित लेन-देन की संख्या से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर की गई है. इसमें कैश और अन्य ट्रांजैक्शन भी शामिल हैं.
RBI की 10 जून, 2021 की अधिसूचना के मुताबिक, 1 जनवरी, 2022 से बैंक 20 रुपये के बजाय अब 21 रुपये ATM ट्रांजैक्शन चार्ज के तौर पर वसूल सकेंगे. हालांकि, ग्राहक अपने बैंक एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेन-देन समेत) कर सकते हैं. इससे ज्यादा लेनदेन करने पर ही यह शुल्क लगेगा
इसके अलावा शनिवार से ही ऐप आधारित कैब सेवा कंपनियों मसलन उबर और ओला को भी दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बुकिंग पर पांच प्रतिशत जीएसटी का संग्रह करना होगा. वहीं आज ही से सभी जूते-चप्पलों (फुटवियर) पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. यानी सभी दाम के फुटवियर पर 12 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होगी. नए साल की शुरुआत से जीएसटी में ये बदलाव लागू हो रहे हैं.
लेबल: देश
जम्मू : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Mandir) में भगदड़ (Stampede) मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जबकि 14 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ हुई. ये घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई. हादसा अहले सुबह करीब 2.45 बजे हुई
लेबल: देश