सोमवार, 31 जनवरी 2022

अचार संहिता में में प्रचार प्रसार में दमखम दिखा रहे पीएम और सीएम , प्रशासन की चुप्पी

जब देश का राजा निरंकुश और बर्बर होता है तब देश की जनता पर हो रहे अन्याय और अत्याचार पर उसको किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं होती है बल्कि वह अपने ऐशो इशरत में मग्न रहता है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रचार प्रसार पर दंभ भरता है  ।

आचार्य चाणक्य ने कहा था कि जो राजा अपने ऐशो आराम ,मंहगे कपड़े और लग्जरी जिंदगी जीने का शौकीन होता है उसकी जनता हमेशा ही कंगाल रहती है और जनता को चुप करने के लिए राजा उससे वसूले गए कर के  सौवें हिस्से को उसे जीवन जीने के लिए दे देता है और जनता भी उसी में नाचने गाने लगती है।

ठीक उसी प्रकार से इस लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश में चल रहा है जहाँ पर जनता से मोटे टैक्स के रूप में करोड़ो वसूल कर चुनावी सत्ता हासिल करने रणनीति तैयार की गई है।

यह तस्वीर राजधानी लखनऊ की है जहां की सड़कों पर योगी मोदी की तस्वीर लगाई गई है , योगी मोदी की तस्वीर लगाने से देश के लोगों को कोई चिंता नहीं है क्योंकि वैसे भी सरकार ने अपनी तस्वीर को लगाने और सजाने में करोड़ों रुपया बर्बाद कर दिया है ।  विज्ञापन के नाम पर इस देश की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार ने इतना पैसा बर्बाद किया है जितने से उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था दुनिया में परचम लहराने लगती लेकिन चुनावी सरगर्मी में जब चुनाव आयोग ने पोस्टर विज्ञापन पर रोक लगाया हुआ है तब योगी मोदी की सरकार सत्ता पाने के लिए नाना प्रकार के काम कर रही है।

लेबल:

कानपुर में तेज बेकाबू बस ने कई लोगों को कुचला ,6 लोगों की मौत

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे (Kanpur Bus Accident) में 6 लोगों की जान चली गई. शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया. घटना में 6 लोगों की मौत हुई. यह सड़क हादसा देखकर राहगीरों की रूह कांप गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार सुबह घटना पर शोक प्रकट किया.

तेज रफ्तार बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने सड़क से गुजर रहे कई राहगीरों को रौंद डाला. अंत मे बेकाबू हुई ई-बस ट्रैफिक बूथ तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई. हादसे में 6 लोगों की मौत होने और कई के घायल होने की खबर है. लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच की है.


लेबल:

रविवार, 30 जनवरी 2022

उत्तर प्रदेश -दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्‍या, इलाके में मची सनसनी

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्‍या का मामला सामने आया है. दिन दहाड़े गोली चलने की वारदात से इलाके में दहशत छा गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रधान के सिर में तीन गोलियां मारी जिससे प्रधान रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर मोटर साईकिल सवार बदमाश फरार हो गए.

फायरिंग और हत्‍या की इस वारदात के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने दिल्ली-आगरा हाईवे व कोकिला वन मार्ग को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रधान रामवीर कैबिनेट मंत्री का नजदीकी है. मृतक मंत्री लक्ष्मीनारायण का प्रस्तावक रह चुका है.क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जांच की जा रही है. मामला मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र की कोकिलावन चौकी क्षेत्र का है.


लेबल:

शनिवार, 29 जनवरी 2022

Covid-19 : तीसरी लहर में अब तक सबसे ज्यादा मौतें, 24 घंटों में 2.35 लाख नए मामले

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी  20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण दर  15.8% से घटकर 13.39%; हो गई है. 

                        फ़ोटो-UNICEF
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है. दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर  16.89% है. पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है. 871 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गयी है.

लेबल:

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

भाजपा ने 91 प्रत्याशियों की सूची किया जारी बस्ती में 4 सीटों पर पुराने उम्मीदवार को टिकट

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए भाजपा ने एक और सूची जारी की है. उत्तर प्रदेश चुनाव चुनाव के लिए भाजपा ने 91 सीटों पर प्रत्याशियों (BJP Candidates List) का ऐलान किया है. इस लिस्ट में चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम हैं.

 बस्ती जनपद के कप्तानगंज , सदर , महादेवा एवं हरैया सीट पर पार्टी ने पुराने उम्मीदवारों यानी सभी चारों विधायकों को टिकट दिया है वही रुधौली विधानसभा से पार्टी ने अभी तक नाम की घोषणा नहीं की है । बता दें कि रुधौली से संजय प्रताप जायसवाल विधायक हैं।

लेबल:

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

बस्ती - प्रधान और सचिव ने किया ग्राम निधि के पैसे का गबन बिना काम कराए लिया लाखों का भुगतान

समीक्षात्मक रिपोर्ट
सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती-  भारत के गांवों को समग्र एवं समेकित विकास के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के नाम पर पंचायती राज के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपये का बजट दिया जाता है लेकिन स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार लोगों द्वारा किये जा सेंधमारी और गबन के चलते देश के कुछ ग्राम पंचायत की स्थिति में आज तक कोई सुधार नही हो पाया। आज हम ऐसे ही एक  ग्राम पंचायत के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां पर सरकारी धन का खुलेआम लूट ,गबन एवं भ्रष्टाचार किया गया है । 
बस्ती जनपद के रामनगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली एक ग्राम पंचायत भोलापुर में तहकीकात समाचार द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई तो पता चला कि इस ग्राम पंचायत में करोड़ो रूपये से ज्यादा सरकारी धन को बर्बाद कर दिया गया वहीं हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 2 लाख 31 हजार रुपये का धन बिना किसी काम के गबन कर लिया गया।
ग्राम पंचायत में लगाए गए कुल 8 हैंडपम्प के नाम पर प्रधान और सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से 12 मई 2021 से लेकर 26 दिसंबर 2021 तक हैंडपंप रिवोर एवं मरम्मत के नाम पर 2 लाख 31 हजार 500 रुपये का भुगतान किया गया । वहीं जब टीम तहकिकात ने डोर टू डोर जाकर ग्राम पंचायत में लगे हैंडपम्प के बारे में ग्रामीणों से बात की गई तो पता चला की पिछले 2 वर्षों से यहां पर किसी भी हैंडपम्प का कोई मरम्मत और रिवोर नही हुआ है।  

ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन की हालात सबसे खराब है क्योंकि पूरा भोलापुर ग्राम पंचायत गंदगियों के ढेर पर टिका हुआ है जबकि डस्टबिन के नाम पर ग्राम पंचायत में 600 रुपये में मिलने वाले कूड़ेदान को 5 हजार रुपये में खरीदा गया है इस प्रकार ग्राम पंचायत में लगभग 51156 रुपये का 10 डस्टबिन जनवरी 2022 में खरीदा गया है जो प्रधान के निजी कार्यों एवं पड़ोसियों के घर के निर्माण में पानी भरने के काम आ रहा है। 
ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिस सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ है उसमें टाइल्स ,पानी सप्लाई आदि के नाम पर लाखों रुपया खर्च किया गया लेकिन यहां की तस्वीर देखने के बाद जिले के आला अधिकारियों को जवाबदेही तय करना चाहिए कि आखिर ऐसी बदहाली क्यों है 
इतना ही नही बाहर से रंग पेंट लगाकर शौचालय को चमकाने वाले लोगों ने किस तरह से बंदरबांट एवं भ्रष्टाचार किया है इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है । लाखों रुपया खर्च करने के बाद आज तक शौचालय के  सीट और गड्ढे का कनेक्शन ही नही हो पाया है यहां तक की कई लाख रुपया खर्च करने के बाद सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से जर्जर एवं छतिग्रस्त हो चुका है।
सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बनाने एवं उसके द्वारा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधा देने की प्राथमिकता पर जोर दिया गया है लेकिन ग्राम पंचायत में बने मिनी सचिवालय पर मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान तो किया गया लेकिन मिनी सचिवालय खंडहर बनकर रह गया।
ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं की बात करें तो सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं पर करोड़ो रूपये का बजट दिया गया लेकिन वर्तमान समय में भोलापुर ग्राम पंचायत में बने सचिवालय एवं शौचालय ,हैंडपम्प और खड़ंजा मरम्मत एवं रखरखाव के नाम पर कई लाख रुपये का धन गबन कर लिया गया जिससे ग्राम पंचायत भोलापुत समग्र एवं समेकित विकास के क्षेत्र में पीछे रह गया।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सईद अहमद खां से बात हुई तो उन्होंने कहा कि अगर बिना काम कराए पैसे का भुगतान हुआ है और सरकारी योजनाओं की बदहाली है तो उसकी जांच करवाकर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

लेबल:

उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी तक स्कूल कालेज बंद करने के आदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Corona Virus) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते गृह विभाग ने स्कूल-कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था।

ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी
यूपी के अलावा, भारत में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल बंद कर दिए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। राज्य सरकारों ने अब स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिए हैं। 15-18 आयु वर्ग के लिए 3 जनवरी से शुरू हुआ कोविड -19 टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।

10 हज़ार से अधिक मिल रहें मरीज
प्रदेश में पिछले तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन फिर भी 10 हज़ार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 11,583 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, 15 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई थी। लखनऊ में 1854, गौतमबुद्ध नगर में 1046, गाजियाबाद में 845 और प्रयागराज में 460 मरीज मिलें थे।

लेबल:

बुधवार, 26 जनवरी 2022

यह कैसा गणतंत्र? एक आदमी प्रतिदिन एक हजार करोड़ कमाता है और एक को 202 की मजदूरी

सौरभ वीपी वर्मा

26 जनवरी 1950 को भारत में संविधान लागू होते ही देश में कानून का राज स्थापित हो गया । आज 73 वर्ष बाद भारत में कार्यपालिका , विधायिका और मीडिया का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है उससे लगता है कि भारत में कानून का नहीं राजा रजवाड़ों का हुकूमत चल रहा है ।

भारतीय संविधान में समता , स्वतंत्रता , बंधुता एवं न्याय आधारित समाज की स्थापना करने की प्रतिज्ञा नेताओं ,अधिकारियों , कर्मचारियों एवं सरकारों द्वारा ली जाती है लेकिन अनेक मौकों पर देखा गया है कि नियम और कानून को ताक पर रखकर इस देश में नेता नगरी और सत्ताधारी द्वारा अपना हुकूमत चलाया जा रहा है।

किसी देश के विकास में जिस तरह टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है , ट्रेन और मेट्रो की आवश्यकता है , अच्छे स्वास्थ्य एवं शिक्षा की आवश्यकता है उसी प्रकार से देश की कंपनियों एवं फैक्ट्रियों को चलाने के लिए मजदूरों की भी आवश्यकता है । लेकिन दुर्भाग्य है इस देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों की जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं । 73 साल का समय बीत जाने के बाद भी आज  भारत में मजदूरों की जो स्थिति है वह बेहतर चिंताजनक है ।

ईट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर और उनके बच्चों की जो स्थिति देखने को मिलती है शायद ही एयर कंडीशनर कमरे में बैठने वाला नेता , मुख्यमंत्री  ,मंत्री प्रधानमंत्री एवं न्यायाधीश उसकी इस हालात को देखता होगा । देश की कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों की जो स्थिति है वह भी काफी चिंताजनक है लेकिन इस देश की व्यवस्था इतनी कमजोर और  निर्मम हो गई है कि मजदूरों के साथ हो रही बर्बरता को देखने के लिए कोई तैयार नहीं है ।

उन्ही मजदूरों के दम पर लोग धन्ना सेठ बने जा रहे हैं उन्ही मजदूरों के दम पर देश में सरकार बन रही हैं । उन्हीं मजदूरों के दम पर देश के शहरों , नगरों एवं पंचायतों में चकाचौंध नजर आ रही है लेकिन उन मजदूरों की हालत पर कोई चर्चा नहीं हो रही है ।

आखिर भारत का कानून इतना कमजोर कैसे हो गया कि एक आदमी दिन भर में 1002 करोड़ रुपए की कमाई करता है और दूसरे आदमी को ₹202 रुपया प्रतिदिन की कमाई पर उसे जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । आखिर एयर कंडीशनर कमरे में बैठने वाले मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को यह बात क्यों नहीं दिखाई देती कि 1 आदमी 1 दिन में ₹1000 करोड़ रुपये की कमाई करता है और दूसरा आदमी जो मजदूर है और दिन भर में ₹28 रुपया खर्च कर रहा है तो वह अमीर माना जा रहा है । क्या  यह देश के बेहतर कानून का राज है या फिर राजा राजवाड़ा जैसी व्यवस्था ।

IIFL Wealth Hurun India की एक रिपोर्ट में बताया गया है वर्ष 2021 में गौतम अडानी ने  प्रतिदिन 1002 करोड़ रुपये की कमाई की है वहीं देश के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी ने प्रतिदिन 163 करोड़ रुपये की कमाई की है। ठीक इसी प्रकार से देश में 80 से ज्यादा लोग हैं जिनकी दिन भर की कमाई 10 करोड से लेकर के 100 करोड़ रुपए तक की है । अब इस बात पर चिंतन और मंथन होना चाहिए कि जब एक आदमी एक हजार करोड़ रुपया रोज कमाता है तो उसी देश के मजदूर की कमाई भी कमसे कम 1000 रुपया तो होनी ही चाहिए । अथवा  मंच मीडिया एवं लाल किले के सामने से यह कहना हास्यप्रद होगा कि देश में कानून का राज स्थापित है।

लेबल:

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

सपा की ये लेडी उम्मीदवार जिसने अखिलेश यादव से 3 मिनट में ले लिया टिकट

फतेहाबाद. आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार रूपाली दीक्षित (Rupali Dikshit) की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. रूपाली आगरा के बाहुबली रहे अशोक दीक्षित की बेटी हैं. उन्होंने लंदन से एमबीए की पढ़ाई की, फिर दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की और फेतहाबाद की सियासी जमीन को फतह करने की ताल ठोंक रही हैं.

यहां गौर करने वाली बात ही समाजवादी पार्टी ने फतेहाबाद विधानसभा से पहले राजेश कुमार शर्मा को प्रत्याशी बनाया था, हालांकि करीब 36 घंटे बाद ही अपना प्रत्याशी बदलकर रूपाली दीक्षित को टिकट दे दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूपाली दीक्षित ने बताया कि उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को महज तीन मिनट में कन्वेंस करके विधानसभा की टिकट ले ली.

मर्डर केस में पिता समेत परिवार के 4 लोगों को उम्रकैद
रूपाली के पिता समेत उनके परिवार के चार लोग हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहे हैं. परिवार के चार लोगों को मिली इस सज़ा के बाद ही रूपाली 2016 में फतेहाबाद लौटीं. इसके बाद उन्होंने सियासत में कदम रखा और अब सपा की टिकट पर फतेहाबाद सीट से ही चुनाव लड़ रही हैं.


लेबल:

सोमवार, 24 जनवरी 2022

तुम 5 किलो राशन के पीछे भागो ,ये सत्ताधारी तुम्हारी आने वाली पीढ़ियों को भी बर्बाद कर देंगे

सौरभ वीपी वर्मा
भारत की जनता अपने अपने क्षेत्रों एवं समुदायों से चुनाव के दौरान चुन करके नेताओं को सदन में भेजती है ताकि यह नेता सदन में जाकर सरकार के सामने क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए समाधान के रास्ते तलाशें ।

अगर हम देश के सबसे बड़े राज्य की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 26 मार्च 1952 को पहली बार चुनाव कराए गए थे जिसमें 347 विधानसभा वाली सीटों पर 2,604 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था । अब वक्त बदल गया है , लोकतांत्रिक व्यवस्था बदल गई है  ,चुनाव लड़ने और जीतने के तरीके बदल गए हैं एवं सीटों , प्रत्याशियों और वोटरों की संख्या बदल गई है। लेकिन अभी तक प्रदेश की फटी पुरानी व्यवस्था में बदलाव नही हुआ है।
इन 70 सालों में प्रदेश में व्यापक पैमाने पर बदलाव आना था , समाज में बदलाव आना था स्वास्थ्य एवं शिक्षा में बदलाव आना था प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव आना था लेकिन जो कुछ भी बदला है प्रदेश के मुठ्ठी भर लोगों के लिए ही बदल पाया है । 70 साल बाद प्रदेश के आंगन में झांक कर देखें तो अव्यवस्था एवं बदहाली के अलावा और कोई रचनात्मक कार्यों की तस्वीर दिखाई नही देती है। जबकि इन 70 सालों में प्रदेश में हजारों विधायक बदले ,विधायकों की सैलरी एवं व्यवस्था बदली ,यहां तक की प्रदेश में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए कई हजार करोड़ रुपये का का बजट भी हर बार बदलता रहा है।

आखिर जब देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य की समीक्षा होती है तो यह बदहाली के मुहाने पर खड़ा हुआ क्यों दिखाई देता है ? आज प्रदेश में एक बड़ी आबादी अति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के लिए क्यों मजबूर हो रही है । क्या प्रदेश के नागरिकों के हित में आवंटित होने वाला धन मुठ्ठी भर लोगों के जेब में जा रहा है ? क्या विधायकों एवं मंत्रियों ने महत्वाकांक्षी योजनाओं का बजट डकार कर अकूत सम्पति हासिल कर ली है। इन सब सवालों का जवाब अब जनता को पूछना होगा अन्यथा आने वाले दिनों में चंद मुट्ठी भर लोग ऐशो इशरत की जिंदगी जिएंगे और प्रदेश की बड़ी आबादी नेताओं के रैलियों में दिहाड़ी मजदूरी पर भीड़ का हिस्सा बनकर रह जाएंगे। और इनकी आने वाली पीढ़ी अंग्रेजी हुकूमत से ज्यादा बर्बरता झेलने के लिए तैयार होगी।

लेबल:

रविवार, 23 जनवरी 2022

49 सीटों पर 5 हजार के अंतर से हुई थी हार जीत - डुमरियागंज सीट से 171 वोटों से जीते थे राघवेंद्र सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे में कुछ सीटों से भी सरकार का फैसला हो सकता है. वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 47 सीटें ऐसी ही थीं, जिनमें जीत हार का फैसला 5  हजार से भी कम वोटों से तय हो गया था, अगर इन सीटों पर किसी भी पार्टी की ओर थोड़ा सा भी झुकाव घटता बढ़ता है तो परिणाम भी पूरी तरह बदल सकता है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 47 सीटों पर जीत-हार का फैसला कम मतों के अंतर से हुआ था जिनमें से BJP ने 23 सीटों, सपा ने 13 और बीएसपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि एक-एक सीट कांग्रेस,अपना दल और राष्ट्रीय लोकदल ने जीत दर्ज की थी.

ओबीसी राज्य की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत है. 2017 के चुनाव में सबसे कम जीत का अंतर सिद्धार्थ नगर की डुमरियागंज सीट पर था, जहां बीजेपी उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बसपा उम्मीदवार सैयदा खातून को हराकर 171 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. बीजेपी नेता अवतार सिंह भड़ाना रालोद में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के लियाकत अली को हराकर 193 मतों से जीत हासिल की थी. बसपा के श्याम सुंदर शर्मा ने मथुरा में अपने प्रतिद्वंद्वी रालोद प्रत्याशी योगेश चौधरी को हराकर 432 मतों से जीत हासिल की थी.

तीन सीटों पर जीत का अंतर एक हजार वोटों से कम रहा. इन सीटों में गोहना, रामपुर मनिहारन (सहारनपुर) और मुबारकपुर (आजमगढ़) शामिल हैं. गोहना में बीजेपी के श्रीराम सोनकर ने अपने प्रतिद्वंद्वी बसपा के राजेंद्र कुमार को हराकर 538 से जीत दर्ज की थी. जबकि रामपुर मनिहारन में बीजेपी के देवेंद्र कुमार निम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के रवींद्र कुमार मल्हू को 595 वोटों से हराकर जीत पाई थी.


मुबारकपुर सीट पर बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर सपा प्रत्याशी को 688 के अंतर से हराया था. इस बार गुड्डू बसपा से बाहर हो गए हैं और सपा के टिकट चाह रहे हैं. कन्नौज (सुरक्षित) सीट पर बीजेपी 2017 में 2500 मतों से हार गई थी.


बीजेपी ने इस सीट से आईपीएस से नेता बने असीम अरुण को मैदान में उतारा है. सपा विधानपरिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने कहा कि टिकट चयन से लेकर जमीनी सर्वेक्षण तक सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है. भाजपा के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है, हमें ऐसी सभी सीटों पर फायदा होना तय है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि तमाम विपक्षी हथकंडों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी भी मतदाताओं के पसंदीदा हैं.

लेबल:

यूपी में गरीबी ,बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार और बदहाली बा... सही तो यही बा...

सौरभ वीपी वर्मा
अगर उत्तर प्रदेश एक देश होता तो यह आबादी के हिसाब से दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश होता। उत्तर प्रदेश मौसम के हिसाब से काफी अनुकूल राज्य है , यहां पर सबसे बड़ा वर्ग किसानों का है जो बड़े पैमाने पर फसलों और सब्जियों का उत्पादन करता है । यहां के किसानों के साथ श्रमिकों की बड़ी आबादी देश भर को खाद्यान्न के साथ श्रम देने में भी अव्वल है उसके बाद भी सरकार द्वारा जारी योजनाओं और आर्थिक व्यवस्था में असमानता के चलते 38 फीसदी से ज्यादा आबादी अति गरीबी रेखा में जीवन यापन करने के लिए मजबूर है ।

राज्य में 1 करोड़ 86 लाख बच्चे और महिलाएं कुपोषण के शिकार हैं वहीं 3,98,359 बच्चे अति कुपोषण के शिकार हैं । प्रदेश में 40 लाख से ज्यादा डिग्रीधारी और पढ़े लिखे बेरोजगार हैं । प्रदेश में 48 फीसदी गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लबीन की कमी है जिसके चलते हर दिन सैकड़ो महिलाएं प्रसव के दौरान दम तोड़ देती हैं  ।

उत्तर प्रदेश के किसानों की बात करें तो योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसानों के हालात और खराब हुए हैं प्राकृतिक आपदाओं से तो किसान हर वर्ष बर्बाद होता ही है इधर योगी आदित्यनाथ की गौशाला योजना के नाकामी से किसानों का फसल और भी ज्यादा बर्बाद होने लगा है।

उत्तर प्रदेश के थाना ,ब्लाक ,तहसील ,नगर पालिका ,नगर पंचायत ,कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग जैसे अनेक कल्याणकारी विभागों एवं संस्थाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है । जगह जगह प्रदेश के नागरिकों को घूस और रिश्वत देना पड़ रहा है तब जाकर उन्हें छोटी छोटी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है  ।  आखिर इसमें जवाबदेही किसकी है ? आखिर क्यों इतना बड़ा प्रदेश बदहाली के मुहाने पर खड़ा है ? क्या प्रदेश का मुख्यमंत्री इन सबका जिम्मेदार नही है ? इन सब सवालों का जवाब जनता को चुनावी मौसम में तो पूछना चाहिए।

लेबल:

शनिवार, 22 जनवरी 2022

नाबालिग से रेप के आरोपी को लड़की के पिता ने कचहरी गेट पर गोली मारकर की हत्या

गोरखपुर में शुक्रवार की दोपहर दीवानी कचहरी गेट पर नाबालिग से रेप के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए व्यक्ति का नाम दिलशाद हुसैन बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह बिहार का रहने वाला था। बताया जा रहा है पीडि़त लड़की के पिता ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलशाद हुसैन कचहरी में एक वकील से मिलने आया था। इसी दौरान कचहरी के मेन गेट पर उसे गोली मार दी गई। आरोप है कि इस दौरान मौके पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो गोली चलते ही भाग खड़े हुए हत्या के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह पीडि़ता का पिता है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की वकीलों से बहस भी हुई। लोग घटना के वक्त मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के भाग खड़े होने का आरोप लगा रहे थे, जबकि वकील कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारा गया शख्स दिलशाद हुसैन (30) नाबालिग से रेप के मामले में जमानत पर बाहर था। शुक्रवार को उसके केस की पहली तारीख थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लड़की के पिता ने उसे देखते ही गोली चला दी, लेकिन पहली गोली मिस कर गई तो दिलशाद भागने लगा। इसके बाद लड़की के पिता ने उसे दौड़ाकर पीछे से गोली मार दी । बताया जा रहा है कि इसी दौरान साइकिल स्टैंड पर मौजूद एक युवक ने हत्यारोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।


लेबल:

गुरुवार, 20 जनवरी 2022

बस्ती -60-40 के रेशियो के चक्कर में नही हो पा रहा रामनगर के 81 ग्राम पंचायतों का भुगतान

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती -जनपद के रामनगर ब्लॉक के प्रधान मनरेगा का  भुगतान न होने से महीनों से दफ्तरों और अफसरों का चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए गए कार्यों का भुगतान नही हो रहा है।

ग्राम पंचायत के प्रधानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए तहकीकात समाचार स बताया कि शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर 60-40 के रेशियो से काम करने का प्रावधान बनाया गया है जिसमे 60 फीसदी पैसा कच्चे काम पर खर्च होगा जिसके जरिये गांव के मजदूरों को 100 दिन का रोजगार गारंटी मिल पाए वहीं 40 फीसदी पैसा पक्के काम यानी कि ईंट ,गिट्टी ,सीमेंट आदि पर खर्च करने का प्रावधान है । प्रधानों ने बताया की परियोजना निदेशक द्वारा ब्लॉक के सभी 81 ग्राम पंचायतों के भुगतान पर रोक लगा दी गई है जबकि उन्हें उन ग्राम पंचायतों के भुगतान पर रोक लगाना चाहिए जहां 60-40 का रेशियो अभी तक पूरा नही हो पाया है।

ब्लाक के कई प्रधानों ने बताया कि अधिकतर ग्राम पंचायतों में 60 -40 का रेशियो दुसरुस्त है लेकिन उसके बाद भी मनरेगा के कार्यों का भुगतान उन गांवों का भी नही हो पर रहा है जिसके चलते वह कर्ज के बोझ के तले लदे हुए हैं।

इस सम्बंध में परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि National Resource Management (राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन ) के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत जल, जंगल और जमीन से जुड़े कार्यों को वरीयता देने का प्रवधान है जिसमें नदी व नाला सफाई, तालाब गहरीकरण, चेकडैम, कूप निर्माण, बंधी आदि के कार्य कराए जाते हैं। इसके अलावा औषधीय व फलदार पौधों का रोपण करते हैं, खेत समतलीकरण, जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही नेडेप, कंपोस्ट बनाने का प्रावधान है।  परियोजना निदेशक ने बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक रामनगर ब्लाक में 65 प्रतिशत कार्य इसके तहत होने चाहिए जो अभी नही हुआ इसी लिए ब्लॉक के 81 ग्राम पंचायतों के भुगतान पर रोक लगा दिया गया है। 
फाइल फ़ोटो


लेबल:

बुधवार, 19 जनवरी 2022

बहराइच- रोड़वेज बस की टक्कर से घयाल हुआ युवक ,थाने में नही लिखी जा रही एफआईआर

बहराइच - जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के गोड़वा शुक्ल निवासी कमलावती देवी पत्नी स्व. छोटेलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि स्थानीय थाने पर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घयाल युवक की प्राथमिकी दर्ज नही हो रही है ।

कलावती देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका लड़का बहराइच से घर आ रहा था इसी बीच शहर के लखनऊ रोड पर बंजारी चौराहे पर रोड़वेज बस गाड़ी नंबर यूपी 34 T 5405 ने मोटरसाइकिल पर सवार लड़के को टक्कर मार दिया और वह गिर पड़ा । कलावती देवी ने बताया कि जब लड़का फिर उठकर गाड़ी उठाने के लिए बढ़ा तो दुबारा बस ने फिर से टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और सिर ,अंगुली एवं सीने में भीषण चोट लग गया। पीड़ित महिला ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से हमारे लड़के को जिला अस्पताल बहराइच ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है । लेकिन घटना की सूचना स्थानीय चौकी और थाने पर देने के बाद अभी तक मुकदमा दर्ज नही हो पाया है।

महिला ने बताया कि वह काफी गरीब है और उसका लड़का ही मजदूरी करके कुछ कमाई करता था जिससे घर परिवार का जीवकोपार्जन चल रहा था लेकिन सड़क दुर्घटना में घायल होने से आय के स्रोत भी बंद हो गया एवं इलाज करवाने के लिए पैसा भी नही रह गया है। महिला का कहना है कि उसकी सुनवाई नही हो रही है इससे वह काफी परेशान हो गई है । पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में महिला ने उचित कार्यवाही की मांग की है ।
 

लेबल:

मंगलवार, 18 जनवरी 2022

सिद्धार्थनगर -380 जरूरमंद लोगों में वितरित हुआ गर्म कपड़ा

सिद्धार्थनगर-जिला स्तर पर 380 से अधिक परिवारों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण जमीयत अहले हदीस, सिद्धार्थ नगर द्वारा किया गया । 

बताया गया कि जमीयत-ए-अहल-ए-हदीस, सिद्धार्थ नगर पुस्तक और सुन्नत की स्वर्णिम और सार्वभौमिक शिक्षाओं के प्रकाशन के लिए हमेशा प्रयासरत है। इस अवसर पर कड़ाके की सर्दीठंड के कारण गरीबों और पात्र लोगों के बीच गर्म कपड़े और कंबल बांटने के लिए जिला जमीयत के अधिकारियों ने शुभचिंतकों से मदद की अपील की।

मौलाना अब्दुल रशीद मदनी (जिला जमीयत के डिप्टी अमीर) मौलाना अब्दुल रहीम अमिनी (जिला जमीयत के डिप्टी अमीर) मौलाना अब्दुल रब सल्फी (डिप्टी नाजिम), जिला जमीयत) मौलाना ऊबैदुर्रहमान सल्फी (जिला जमीयत) मौलाना सऊद अख्तर सल्फी (उप नाजिम, जिला जमीयत) श्री रफी अहमद (उप नाजिम जिला जमीयत) मौलाना अब्दुल रहमान अथीर (कोषाध्यक्ष, जिला जमीयत) मास्टर जावेद अहमद (जिला जमीयत का लेखाकार) मौलाना शफीउल्लाह मदनी (सर्कल के अमीर) प्रसिद्धि) गढ़) मौलाना मुहम्मद हाशिम सलाफी (नाज़िम निर्वाचन क्षेत्र नोगध) मौलाना अब्दुल मनन मुफ्ती (नाज़िम निर्वाचन क्षेत्र डोमरिया गंज) मौलाना फ़ख़र-उद-दीन रियाज़ी (नाज़िम निर्वाचन क्षेत्र अटवा)मौलाना हमीदुल्ला नदवी (नाज़िम निर्वाचन क्षेत्र बसकोहर) मौलाना खालिद रशीद सेराजी (उप नाज़ीम हल्का बधनी) मौलाना अब्दुल रशीद सलाफ़ी (उप नाज़िम हलक़ा शहरत गढ़) मौलाना ताजुद्दीन साराजी (लेखाकार हलका शहरत गढ़) मौलाना तज़ुद्दीन साराजी (लेखाकार हलका शहरत गढ़)  सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

लेबल:

रविवार, 16 जनवरी 2022

शीतलहर से दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठिठुरन, अगले 4 दिनों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का अनुमान

नई दिल्ली : Weather Forecast Today: दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार-पांच दिनों में देश के कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. आइएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में ठंड अभी और सताएगी. अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा. यही हाल दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहने का अनुमान है 


लेबल:

शनिवार, 15 जनवरी 2022

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में कोरोना नियमों का उल्‍लंघन, 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई विधायकों के शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने वाले कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटी भीड़ द्वारा कोविड-19 के मानदंडों के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित धाराओं में सपा के 2500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने बताया कि सपा कार्यालय में कोविड उल्लंघन के मामले में गौतमपल्ली थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है.गौतमपल्ली थाने के उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह की तहरीर पर करीब 2500 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 ( निर्देशों का उल्लंघन), 269 (रोग का संक्रमण फैलाना) 270 (संक्रमण फैलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालना ) और 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.उपनिरीक्षक ने तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को दो से ढाई हजार सपा कार्यकर्ताओं ने सपा मुख्यालय के आसपास विक्रमादित्य मार्ग पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध किया और सपा कार्यालय में अवैध ढंग से जमावड़ा (भीड़ जुटान) लगाया.


लेबल:

शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

करोड़पति और ग्लैमर नेताओं को टिकट दे रही हैं राजनीतिक पार्टियां , जनता भी नोटा को खोटा....

सौरभ वीपी वर्मा
यूपी -403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है , राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी किए जाने कि शुरुआत हो गई है । एक दौर था जब समाज में अपनी पैठ जमाने वाले लोग भी चुनावी मैदान में उतर कर सदन तक पहुंच जाते थे लेकिन एक दौर यह भी आ गया है की अब चुनाव करोड़पतियों एवं अरबपतियों का हो गया है ।

अब यह जनता भी आम आदमी को सदन भेजना नहीं चाहती है । जो व्यक्ति समाज के शोषित वंचित वर्ग के लिए काम करता है गरीबी , बेरोजगारी , भुखमरी , भ्रष्टाचार और शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ता है उसे सदन भेजने की बात नहीं की जाती है पूजी की ढेरों पर बैठे करोड़पति और अरबपतियों और उनके साथ चलने वाले दो चार बंदूकधारियों , टाटा सफारी एवं फार्च्यूनर गाड़ियों के काफिले वाले ग्लैमर नेताओं को राजनीतिक पार्टियों ने टिकट देने की परंपरा की शुरुआत कर दी है ।और जनता भी नोटा को खोटा साबित कर दौलत के देवी देवताओं को लोकतंत्र के मंदिर में भेजने के लिए मतदान कर रही है।

उत्तर प्रदेश में 2017 विधानसभा की बात करें तो 403 विधायकों में से 396 विधायक सदन में मौजूद है जिसमें से 313 विधायक करोड़पति हैं । जिन सात विधायकों की गैरमौजूदगी सदन में है वह सातों भी करोड़पति हैं इस तरह से देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 320 विधायक करोड़पति हैं । उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बात करें तो 10 विधायक  विधायक 200 करोड़ के आंकड़ों को पार कर रहे हैं।

खैर जब जनता ही चाहती है कि हवा के झोंके में चलने वाले नेताओं को वोट देना तो राजनीतिक दलों का करोड़पतियों को टिकट देना मजबूरी है। 

लेबल:

गुरुवार, 13 जनवरी 2022

रुधौली विधानसभा से बसंत चौधरी बनाये गए कांग्रेस प्रत्याशी

बस्ती - जनपद के रुधौली विधानसभा से कांग्रेस ने बसंत चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है । 309 विधानसभा रुधौली से बसंत चौधरी 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी होंगे । इसके पहले 2009 में बसंत चौधरी कांग्रेस से  लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। 

बता दें कि कांग्रेस ने 403 विधानसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश के लिए 125 उम्मीदवारों की घोषणा आज की है।

लेबल:

बुधवार, 12 जनवरी 2022

45 से ज्यादा विधायकों का कट सकता है टिकट ,योगी सरकार की नाराजगी भी बन रहा इस्तीफा का कारण

लखनऊ. विधानसभा चुनाव इस समय हर पार्टी के केंद्र में है. सत्तासीन भाजपा में भी इस समय उथल पुथल चल रही है. किसे कहां से टिकट मिलेगा और कौन उम्मीदवार टिकट के लायक नहीं है, इस पर लगातार चर्चा हो रही है. इस कड़ी में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस बार भाजपा में बड़ी संख्या में टिकट कटेंगे. दरअसल दिल्ली में इस समय पार्टी की ओर से टिकटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है. खबर है कि इस बार भाजपा के मौजूदा 45 से ज्यादा उम्मीदवारों का टिकट कट सकता है. इस बार आला कमान काफी बड़ी संख्या में टिकट काटने की तैयारी में है. उम्मीदवारों का लेखा जोखा उनके सामने है. ऐसे में वे गणित बैठाकर उन सभी उम्मीदवारों का टिकट काट रहे हैं जिन पर दांव खेलने से निराशा हो सकती है.

इस बीच लगातार भाजपा के विधायकों के इस्तीफों की खबरें भी आ रही हैं. इस पर भाजपा के आला नेताओं का कहना है कि केवल वे ही विधायक ​पीछे हट रहे हैं, जिन्हें लग रहा है कि उनका टिकट कट जाएगा. 

लेकिन वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ से नाराजगी और उनके रवैए को लेकर 3 दर्जन से ज्यादा विधायक नाखुश हैं इसलिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं। एक दिन पहले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया वहीं खबरें आ रही हैं कि आने वाले दिनों में कई और विधायक पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए भाजपा किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. खबरों के अनुसार पार्टी में अंदर ही अंदर नाराज नेताओं को मनाने की कोशिशें भी की जा रही हैं.

लेबल:

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा ,कहा भाजपा सरकार में हर वर्ग उपेक्षित

हलचल हुई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मोर्य ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) ज्वॉइन कर लिया है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, 'श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये  के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.

स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन


लेबल:

सोमवार, 10 जनवरी 2022

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कोर्ट ने केंद्र से कहा आपका नोटिस अपने आप में विरोधाभासी

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की हाई लेवल जांच होगी. सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा खामियों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित करेगा. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जल्द ही आदेश जारी करेंगे. साथ ही कोर्ट ने केंद्र और पंजाब दोनों को अपने-अपने पैनल द्वारा जांच पर रोक लगाने के लिए कहा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

CJI एम वी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि अगर केंद्र पहले से कारण नोटिस में सब कुछ मान रहे हैं तो कोर्ट में आने का क्या मतलब है? आपका कारण बताओ नोटिस पूरी तरह से विरोधाभासी है. समिति गठित करके आप पूछताछ करना चाहते हैं कि क्या SPG अधिनियम का उल्लंघन हुआ है? फिर आप राज्य के मुख्य सचिव और डीजी को दोषी मानते हैं. किसने उन्हें दोषी ठहराया? उन्हें किसने सुना?

आपका नोटिस अपने आप में विरोधाभासी - कोर्ट
कोर्ट ने कहा, जब आपने नोटिस जारी किया तो यह हमारे आदेश से पहले था. उसके बाद हमने अपना आदेश पारित किया. आप उनसे 24 घंटे में जवाब देने के लिए कह रहे हैं, यह आपसे अपेक्षित नहीं है. आप तो पूरा मन बना कर आए हैं. आपकी दलीलें बताती हैं कि आप सब कुछ पहले ही तय कर चुके हैं. तो फिर यहां इस कोर्ट में क्यों आए हैं? आपका नोटिस अपने आप में विरोधाभासी है. क्योंकि हमने सबको मना किया था किसी भी तरह का एक्शन लेने से. एक ओर SSP को नोटिस भेज रहे हैं और यहां उनको दोषी भी बता रहे हैं. ये क्या है? जांच के बाद हो सकता है आपकी बातें सच हों. लेकिन अभी आप यह सब कैसे कह सकते हैं? जब आप अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई की शुरुआत कर चुके हैं तो अब केंद्र सरकार हमसे कैसा आदेश चाहती है?

स्वतंत्र समिति बने- पंजाब सरकार
वहीं, पंजाब सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिला है. साथ ही कहा कि अगर अफसर दोषी निकलते हैं तो उन्हें टांग दिया जाए. पंजाब सरकार के वकील डीएस पटवालिया ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहता है तो इस मामले में अलग से जांच कमेटी का गठन कर दे. हम उस कमेटी में सहयोग करेंगे लेकिन हमारी सरकार और हमारे अधिकारियों पर अभी आरोप ना लगाया जाएं.


लेबल:

ठंड की चपेट में रहेगा उत्तर भारत ,हल्की से मध्यम एवं भारी बारिश की चेतावनी

INDIA -पिछले 10 दिनों से ठंड की चपेट में रहने के बाद उत्तर भारत में आज यानी 10 तारीख को कुछ इलाक़ों में धूप खिले रहने का अनुमान है वहीं अगले 100 घंटे के दौरान उत्तर भारत में भीषण शीत लहर के चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है । उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में मध्यम एवं भारी बारिश एवं हिमपात जारी रहन की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में उल्लेखनीय कमी आएगी।

पश्चिमी हिमालय के शेष हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों और दिल्ली एनसीआर के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।


लेबल:

रविवार, 9 जनवरी 2022

उत्तर प्रदेश में चलते-चलते फेलियर सरकार का ठप्पा मार गए योगी आदित्यनाथ

सौरभ वीपी वर्मा
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित की योजनाओं को लागू करने एवं स्वास्थ्य ,शिक्षा रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने में पूरी तरह से फेल रही है । योगी सरकार ने सत्ता के समर में कूदकर भले ही 22 करोड़ लोगों के लिए बेहतर कल की बात किया था लेकिन धरातल की समीक्षा करने के बाद स्पष्ट है कि सरकार ने जनता को लॉलीपॉप देने के अलावा कुछ नही किया।

उत्तर प्रदेश सरकार ने गड्ढा मुक्त योजना चलाकर गांव गली की सड़कों की कायाकल्प करने की बात करी थी लेकिन उत्तर प्रदेश के इतिहास में गड्ढा मुक्ति के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला लोकनिर्माण विभाग में किया गया ।

जब प्रदेश के युवा डिग्री लेकर रोजगार खोज रहे थे तब योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश भर के सर्वाधिक विभागों को ठेकेदारों के हवाले कर दिया और संविदा भर्ती के नाम पर डिग्री धारकों को दिहाड़ी मजदूर बनाकर छोड़ दिया ।

इंसान के जीवन को बचाने के लिए स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का ढांचा मजबूत करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी एवं प्राथमिकता होनी चाहिये लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बनाने के लिए कोई भी प्रयास नही किया लिहाजा प्रतिदिन हजारों महिलाएं प्रसव पीड़ा और संसाधनों की अभाव में अस्पतालों में दम तोड़ती हुई देखी गई हैं । जो प्रदेश सरकार की नाकामी के अलावा कुछ भी नही है।

किसी देश का विकास शिक्षा के विकास के बगैर संभव नही है लेकिन योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए जहां बजट में कमी कर दिया वहीं प्राइवेट स्कूलों को फलने फूलने एवं जनता की जेब पर बोझ डालने के लिए स्वतंत्र कर दिया । यहां प्रदेश सरकार सबसे ज्यादा फेलियर साबित हुई है ।

किसान देश का अन्नदाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए योगी सरकार ने एक पैसे का काम भी नही किया बल्कि उन्हें बर्बाद करने के लिए आवारा पशुओं को गौशाला में पाल कर छोड़ दिया । उत्तर प्रदेश के किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये के करीब गन्ना बकाया मिलों पर है लेकिन 14 दिन के अंदर भुगतान दिलाने का ऐलान करने वाली योगी सरकार चलते चलते भी कुछ नही कर पाई । अब आप विचार कीजिये कि सरकार कहां पर सफल है और जनता इनके किस मुद्दे पर विश्वास  कर वोट दे ।

लेबल:

शनिवार, 8 जनवरी 2022

यूपी में 7 चरण में होगा मतदान ,10 मार्च को मतगणना ,रौली ,जनसभा ,पदयात्रा पर रोक

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा कर दिया है । पांचों राज्यों उत्तर प्रदेश ,गोवा ,मणिपुर ,उत्तराखंड एवं पंजाब में 7 चरणों मे मतदान कराए जाएंगे ।

इस बार चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को रैली एवं जनसभा करने के लिए रोक लगा दी है । चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को वर्चुअल माध्यम से रैली करने पर जोर देने को कहा है ।आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है ।

लेबल:

आज हो सकता चुनाव के तारीखों का ऐलान, सात चरणों में हो सकता है यूपी विधानसभा चुनाव

प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election) की विधिवत तैयारी शुरू हो गई है। अब किसी भी समय आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीखों (UP Poll Date) का ऐलान किया जा सकता है। चुनाव आयोग पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय से इनपुट ले चुका है।

भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है ।

प्रदेश में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव आठ चरणों में पूरे कराए गए थे। हालांकि, उस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से भी चुनाव (Up Poll) को अधिक चरणों में संपादित करने का अनुरोध किया गया था। हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चरणों की संख्या में कम हो सकती है। इसके अलावा भाजपा का दावा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी काबू में करने का दावा किया गया है।

चुनाव तारीखों पर आयोग ले चुका है फैसला

चुनाव आयोग प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर फैसला ले चुका है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को 6 से 7 चरणों (UP Polls Phase) में संपादित करने का निर्णय लिया जा सकता है। करीब एक माह विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी प्रदेश में रहने की उम्मीद है। 17-18 फरवरी से चुनाव प्रदेश में हो सकते हैं। वहीं, इसके मार्च के तीसरे सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है। 25 मार्च तक यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत या फिर अगले सप्ताह के शुरुआत में आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है।

आयोग की ओर से चुनाव को लेकर विशेष तैयारी
चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। आयोग की ओर से चुनाव के दौरान तमाम बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए आयोग विशेष तौर पर तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि एक चरण में 60 से 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी और अवध क्षेत्र में दो-दो चरण में चुनाव हो सकते हैं। बुंदेलखंड के इलाके में एक चरण में चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराया जा सकता है। इस दौरान सुरक्षा बलों के मूवमेंट को लेकर भी विशेष तौर पर कार्यक्रम बनाए गए हैं

लेबल:

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

उत्तर प्रदेश में कभी भी बज सकता है चुनावी बिगुल ,6 से 8 चरणों में चुनाव कराए जाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश (UP Chunav) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियां जोरों पर है और चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है. इस बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव 6 से 8 चरणों में हो सकता है. हालांकि, चुनाव आयोग (Election Commission) उत्तर प्रदेश में मतदान के चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है, मगर सूत्र बता रहे हैं कि यूपी में 6 से 8 चरण में हो विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 date announcement) हो सकता है. फिलहाल, आयोग कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए चुनाव कराने से पहले हर पहलुओं पर विचार कर रहा है. यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चुनाव आयोग की आज एक बैठक है.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ऐसी अटकलें थीं कि शायद यूपी में विधानसभा चुनाव टाल दिए जाएंगे, मगर तैयारियों की समीक्षा करने के बाद लखनऊ में निर्वाचन आयोग की टीम ने बीते दिनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया कि चुनाव समय पर ही होंगे. इसके लिए सभी दलों ने विधानसभा चुनाव करवाने के लिए हामी भर दी है. अब से किसी भी दिन यूपी में चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी.

ऐसी चर्चा थी कि पीएम मोदी की 9 जनवरी की रैली के बाद चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा, मगर अब खबर है कि पीएम मोदी की रैली रद्द हो सकती है. ऐसे में चुनाव आयोग अब बस केवल स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक कर कोरोना और टीकाकरण की रफ्तार को लेकर राय-मशविरा करेगा और उसके बाद तारीखों का ऐलान कर देगा. साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गयी थी. 36 दिनों बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी.

जानिए कब तक आ सकते हैं नतीजे
बता दें कि चुनाव की घोषणा से लेकर पहले चरण के मतदान के बीच कम से कम 30 से 35 दिन का समय लग जाता है. इतना टाइम नोटिफिकेशन जारी करने, नामांकन की प्रक्रिया शुरु करने, नामांकन पत्रों की जांच करने और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने का समय देने में लग जाता है. इस तरह 4-5 हफ्ते का समय लग जायेगा. इसके बाद वोटों की गिनती और नतीजे जारी करते-करते एक हफ्ते का समय और लग जाता है. यानी मार्च का दूसरा हफ्ता तब तक आ जायेगा. 2017 में 11 मार्च को नतीजे आये थे.

 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी. 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी. 11 मार्च को नतीजे आये थे. 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी. 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी. इस तरह इस साल 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जायेगा.

लेबल:

बस्ती- योगी सरकार में बदहाल हैं गौशालाएं,11 माह से नहीं मिला चारा का पैसा

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- योगी सरकार जहां गौशालाओं पर लाखों रुपए खर्च करने की बात कह रही हैं वहीं चारे के अभाव में यह बेजुबान बीमार हो रहे हैं। जनपद में संचालित 92 गौशालाओं में समय से चारा-भूसा का पैसा भुगतान न होने से प्रधानों द्वारा अधिकांश गौशाला को बंद कर देना पड़ा वहीं जो गौशाला चल भी रहे हैं वहां पर चारा के पैसे का भुगतान न होने से वहां पर भी पशुओं को छोड़ने के हालात बन चुके हैं ।

रामनगर ब्लॉक में 13 गौ आश्रय स्थल का निर्माण हुआ था जिसमें चारा और मजदूरों के पैसों के संकट के चलते अधिकतर गौशाला बंद हो गए लेकिन जो चल भी रहे हैं वहां पर पिछले 11 महीनों से चारा और मजदूरी का भुगतान नही हुआ है।

बताते चलें योगी सरकार 30 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से एक जानवर पर चारे का बजट बनाकर दे रही थी लेकिन इस वक्त ऐसा संकट छाया हुआ है कि प्रधानों को अपने जेब से पैसा खर्च कर जानवरों को जिंदा रखा जा रहा है आलम यह कि जिन प्रधानों के पास इतने लंबे समय तक अपने खर्चे पर चारा और मजदूरी देने की व्यवस्था नहीं थी उन्होंने तो बंद कर दिया लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में संचालित गौशाला से अब उन प्रधानों का मोहभंग हो गया है जो अभी तक जैसे तैसे पशुओं को पाल रहे थे ।


लेबल:

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

तुरंत ज्वाइन करें ड्यूटी': कोरोना के कहर के बीच AIIMS के मेडिकल स्टाफ की सर्दी की छुट्टियां रद्द

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में आई जबरदस्त तेजी को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को तुरंत काम पर वापस लौटने को कहा है. एम्स अस्पताल ने 5 जनवरी से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को रद्द करने की घोषणा की. एम्स ने फैकल्टी मेंबर्स से तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस आने का आग्रह किया है. ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है. 

एम्स ने ज्ञापन में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि कोविड-19 और ओमिक्रॉन महामारी के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी ने शीतकालीन अवकाश के शीष बचे भाग 5 से 10 जनवरी को रद्द करने का फैसला किया है. सभी फैकल्टी मेंबर्स से तत्काल काम पर लौटने का आग्रह किया जाता है."

सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के कारण पिछले दो से तीन दिनों में 50 से अधिक मरीजों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने एनडीटीवी से कहा कि ये अच्छे संकेत नहीं हैं और देश को तीसरी लहर को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि ओमिक्रॉन के साथ डेल्टा वेरिएंट भी अभी सर्कुलेशन में है." एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, "हम करीब से नजर रख रहे हैं."


लेबल:

सोमवार, 3 जनवरी 2022

योगी आदित्यनाथ 21वीं शताब्दी के सबसे नाकाम मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के खजाने से 700 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा गौशाला योजना में खर्च किया आज स्थिति यह है कि प्रदेश में एक भी गौशाला योजना सफल नही हुआ । यूपी के बस्ती में संचालित 92 गौशालाओं में से 85 से ज्यादा गौशाला बदहाली और आर्थिक तंगी के चलते बंद हो गए और वहां पर लाए गए पशु रातों रात कटने के लिए बिक गए लेकिन न तो योगी सरकार को दिखाई दिया न ही उनके गौरक्षकों को।
खैर योगी आदित्यनाथ 21वीं शताब्दी के सबसे नाकाम मुख्यमंत्री साबित हुए हैं क्योंकि बाबा योगी आदित्यनाथ के  पास प्रदेश को चलाने के लिए न तो कोई विजन था और न ही कोई मिशन । आप विचार कीजिये और समझिए कि बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के खजाने और किसानों को किस तरह से बर्बाद किया है । 
प्रदेश में 1 लाख 58 हजार प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालय हैं जिसमें से 66 हजार से ज्यादा विद्यालयों में बैठने की व्यवस्था नहीं है 30 हजार से ज्यादा विद्यालयों में टॉयलेट की व्यवस्था नही है लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस पर प्राथमिकता देना उचित नहीं समझा जबकि इनकी ही सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही थी। अब आप समझ सकते हैं कि ये सरकारें गाय ,गोबर ,जाति धर्म की बात क्योंकि करती हैं ताकि आप बंटे और उलझे रहो और अपने बच्चों के लिए शिक्षा की बात न कर पाओ और फिर हिंदुत्व के नाम पर , राष्ट्र के नाम पर ,गाय माता के नाम पर उन्ही गायों और आवारा पशुओं से अपने फसलों को बर्बाद करवाओ ।

लेबल:

रविवार, 2 जनवरी 2022

महंगाई -एटीएम से पैसा निकालना हुआ महंगा , जूता चप्पल पर 12 प्रतिशत जीएसटी

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक आदेश के बाद, बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से कैश ट्रांजैक्शन समेत अन्य ट्रांजैक्शन पर नए साल के पहले दिन शनिवार यानी 1 जनवरी, 2022 से चार्ज बढ़ा दिया है. यह शुल्क बढ़ोतरी निर्धारित लेन-देन की संख्या से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर की गई है. इसमें कैश और अन्य ट्रांजैक्शन भी शामिल हैं.

RBI की 10 जून, 2021 की अधिसूचना के मुताबिक, 1 जनवरी, 2022 से बैंक 20 रुपये के बजाय अब 21 रुपये ATM ट्रांजैक्शन चार्ज के तौर पर वसूल सकेंगे. हालांकि, ग्राहक अपने बैंक एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेन-देन समेत) कर सकते हैं. इससे ज्यादा लेनदेन करने पर ही यह शुल्क लगेगा

इसके अलावा शनिवार से ही ऐप आधारित कैब सेवा कंपनियों मसलन उबर और ओला को भी दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बुकिंग पर पांच प्रतिशत जीएसटी का संग्रह करना होगा. वहीं आज ही से सभी जूते-चप्पलों (फुटवियर) पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. यानी सभी दाम के फुटवियर पर 12 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होगी. नए साल की शुरुआत से जीएसटी में ये बदलाव लागू हो रहे हैं.


लेबल:

शनिवार, 1 जनवरी 2022

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 श्रद्धालुओं की मौत ,14 घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Mandir) में भगदड़ (Stampede) मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जबकि 14 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़  हुई. ये घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई. हादसा अहले सुबह करीब 2.45 बजे हुई

अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ उस समय हुई जब नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैष्णो देवी भवन में जमा हो गई. वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं.

वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 14 अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, "सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है." अधिकारी ने कहा कि घायलों में से कई की हालत "गंभीर" बताई जा रही है.

लेबल: