मंगलवार, 30 नवंबर 2021

मौसम अलर्ट- दिसंबर में यूपी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग  ने आने वाले कुछ दिनों में देश के कई हिस्‍सों का मौसम का अपडेट जारी किया है, जिसके तहत 30 नवम्‍बर से लेकर 2 दिसंबर के बीच कैसा हाल रहेगा. इस बारे में पूरी जानकारी दी है. दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से ओडिशा, आंध्र प्रदेश, में 30 दिसंबर से लेकर 2 दिसंबर के बीच भयंकर बारिश होगी.

वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुजरात, कोंकण और मध्‍य महाराष्‍ट्र में भारी बारिश होगी. दिल्‍ली, राजस्‍थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और उत्‍तराखंड में भी बारिश हो सकती है. ये जानकारी मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनमनी ने दी.

                प्रतीकात्मक तस्वीर

लेबल:

सोमवार, 29 नवंबर 2021

मॉनसून सत्र के हंगामे पर शीतकालीन सत्र में 'एक्‍शन', 12 राज्‍यसभा सांसद पूरे सेशन के लिए निलंबित

नई दिल्‍ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की हंगामेदार शुरुआत हुई है. राज्य सभा से 12 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गए हैं. मॉनसून सत्र में हंगामा करने के लिए सांसदों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.उच्‍च सदन के जिन 12 सांसदों को सस्‍पेंड किया गया है उनके नाम एल्‍मारम करीम (माकपा), फुलो देवी नेताम (कांग्रेस), छाया वर्मा (कांग्रेस), रिपुन बोरा (कांग्रेस), बिनोय विस्‍वाम (भाकपा), राजमणि पटेल (कांग्रेस), डोला सेन ( तृणमूल कांग्रेस), शांत छेत्री ( तृणमूल कांग्रेस), सैयद नासिर हुसैन ( कांग्रेस), प्रियंका चतुर्वेदी ( शिवसेना), अनिल देसाई (शिवसेना) और अखिलेश प्रसाद सिंह ( कांग्रेस) हैं.

संजय सिंह, प्रताप सिंह बाजवा को इसलिए सस्पेंड नहीं किया गया क्योंकि उनका मामला दस अगस्त का था. जिन्हें सस्पेंड किया गया उनका मामला 11 अगस्त का है जो मॉनसून सत्र का अंतिम दिन था, इसीलिए उनके खिलाफ आज कार्रवाई की गई है.  दूसरी ओर, विपक्ष का कहना है कि 12 सांसदों का निलंबन नियमों के खिलाफ है. नियम 256 के अनुसार सदस्य को सत्र के बाकी बचे समय के लिए निलंबित किया जाता है. चूंकि मॉनसून सत्र 11 अगस्त को ही समाप्त हो चुका है ऐसे में इस सत्र में सदस्यों का निलंबन गलत है. 

विपक्ष के सदस्‍यों ने निलंबन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर निलंबन वापस नहीं हुआ तो संभवत समूचा विपक्ष पूरे शीतकालीन सत्र का बहिष्कार करेगा. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'मैं चेयरमैन से मिलूंगी. अगर बात नहीं सुनी गई तो कोर्ट में चेलैंज करूंगी.  दूसरी ओर, बीजेपी कोटे से राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने NDTV से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष के 12 सांसदों को निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने मॉनसून सत्र के दौरान सदन में अराजकता फैलाई थी और सदन की मर्यादा का उल्लंघन किया था.


लेबल:

रविवार, 28 नवंबर 2021

UPTET परीक्षा का पेपर व्हाट्सएप पर लीक , किया गया रद्द

उत्‍तर प्रदेश में आज (रविवार) यानी 28 नवंबर को आयोजित हो रही UPTET परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का प्रश्‍नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गया है. पहली पाली में पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.

पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की. जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोग दबोचे गए. प्रदेश सरकार ने अब परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है और परीक्षा की नई डेट्स बाद में जारी की जाएंगी. इस परीक्षा में राज्‍य के 13,52,086 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, परीक्षा अब एक महीने के समय के बाद आयोजित की जा सकती है. हालांकि, उम्‍मीदवारों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी. 


लेबल:

शनिवार, 27 नवंबर 2021

यूपी-बिहार औऱ झारखंड में सबसे ज्यादा गरीबी, इस राज्य में सबसे कम गरीबी

एनडीटीवी

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, बिहार औऱ झारखंड में सबसे ज्यादा गरीबी है. नीति आय़ोग की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक के बाद बड़े राज्यों में गरीबी को लेकर चिंताएं फिर जाहिर हुई हैं.  नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) सूचकांक के अनुसार, बिहार की 51.91फीसदी जनसंख्या गरीब है. वहीं झारखंड में 42.16फीसदी और उत्तर प्रदेश में 37.79फीसदी आबादी गरीबी में रह रही है. केरल में गरीबी सबसे कम है. सूचकांक में मध्य प्रदेश (36.65फीसदी) चौथे स्थान पर है, जबकि मेघालय (32.67फीसदी) पांचवें स्थान पर है.

केरल (0.71फीसदी), गोवा (3.76फीसदी), सिक्किम (3.82फीसदी), तमिलनाडु (4.89फीसदी) और पंजाब (5.59फीसदी) पूरे देश में सबसे कम गरीब लोग वाले राज्य हैं और सूचकांक में सबसे नीचे हैं. जबकि केंद्रशासित प्रदेशों में, दादरा और नगर हवेली (27.36फीसदी), जम्मू-कश्मीर, और लद्दाख (12.58), दमन एवं दीव (6.82फीसदी) और चंडीगढ़ (5.97 फीसदी) देश के सबसे गरीब केंद्र शासित प्रदेश हैं. पुडुचेरी की 1.72फीसदी आबादी गरीब है. इसके अलावा लक्षद्वीप (1.82फीसदी), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (4.30फीसदी) और दिल्ली (4.79फीसदी) ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या सबसे अधिक है, इसके बाद झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ का स्थान है. मातृत्व स्वास्थ्य से वंचित आबादी काफीसदी, स्कूली शिक्षा से वंचित आबादी, स्कूल में उपस्थिति और खाना पकाने के ईंधन तथा बिजली से वंचित आबादी केफीसदी के मामले में भी बिहार का सबसे खराब स्थान है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूचकांक के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर का मूल्यांकन किया जाता है. इसका आकलन पोषण, बाल और किशोर मृत्यु दर, प्रसवपूर्व देखभाल, स्कूली शिक्षा के वर्ष, स्कूल में उपस्थिति, खाना पकाने के ईंधन, स्वच्छता, पीने के पानी, बिजली, आवास, संपत्ति तथा बैंक खाते जैसे 12 संकेतकों के जरिये किया जाता है. 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने रिपोर्ट की प्रस्तावना में कहा कि गरीबी सूचकांक का विकास एक सार्वजनिक नीति उपकरण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है. यह बहुआयामी गरीबी की निगरानी करता है, साक्ष्य-आधारित और केंद्रित हस्तक्षेप के बारे में बताता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी पीछे न छूटे.


लेबल:

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया, सभी राज्यों को केंद्र ने दी सतर्क रहने की हिदायत

नई दिल्ली : दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया स्‍वरूप सामने आया है जिसे देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. विदेश में कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट B.1.1529 के मिलने के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. इस वेरिएंट के मामले बोस्तवाना, दक्ष‍िण अफ्रीका और हांगकांग से रिपोर्ट हुए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग सघन तरीके से की जाए और अगर उनमें से कोई ट्रैवलर पॉजिटिव निकल रहा हो तो उसका सैंपल INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरी को भेजा जाए

                  प्रतीकात्मक तस्वीर 

दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिकों ने हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस वेरिएंट के बारे में पता लगाया है. कोरोना (Coronavirus) के इस वेरिएंट को गंभीर चिंता का कारण बताया गया है. इस कोविड वेरिएंट (Covid Variants) को B.1.1529 कहा जा रहा है. इस वेरिएंट के बारे में बताया गया है कि इसमें असामान्य रूप से बड़ी संख्या में म्यूटेशन होता है. यह पिछले सभी कोविड वैरिएंट से "स्पष्ट रूप से बहुत अलग" है.

नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी है की विदेश से आ रहे लोगों की त्रि-आयामी निगरानी आवश्यक है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों की की स्क्रीनिंग और परीक्षण कड़ाई से होना चाहिए. पॉजिटिव आए ऐसे मरीजों की RTPCR रिपोर्ट नियमित रूप से जीनोम सिक्वेंसिंग लैब INSACOG को भी भेजने के लिए कहा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब एनसीडीसी द्वारा सूचित किया गया है कि B.1.1529 वेरिएंट के कई कोविड मामले बोत्सवाना (3 मामले), दक्षिण अफ्रीका (6 मामले) और हॉककांग में (1 मामला) सामने आए हैं. यह वेरिएंट बहुत अधिक संख्या में म्यूटेट होता, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.

लेबल:

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

वेब्स बाबा जैसे स्टार्टअप लिखेंगे न्यू इंडिया की कहानी- अखिलेश

वेब्स बाबा जैसे स्टार्टअप लिखेंगे न्यू इंडिया की कहानी- अखिलेश



गुड़गाव के सेक्टर 49 स्थित स्पेज आई टी पार्क के यूनिट 828 में सोमवार को वेब्स बाबा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यालय का फीता काटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह विभाग के पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डाक्टर आर के मित्रा रहे। मित्रा ने कंपनी के फाउंडर व सीईओ अखिलेश चतुर्वेदी को इस स्टार्ट अप के लिए शुभकामनाए दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्टार्ट अप न्यू इंडिया का भविष्य है। न्यू इंडिया की कहानी में ऐसे ही स्टार्टअप का उल्लेखनीय योगदान होगा। गौरतलब है कि विगत दो वर्षो से यह स्टार्ट अप 300 से ज्यादा क्लांइट को अपनी सेवाएं दे चुका है। वेब डिजाइनिंग, एप डिजाइनिंग, थ्री डी प्रिंटिंग के क्षेत्र मे वेब्स बाबा ने अहम मुकाम हासिल किया है। अखिलेश का हरियाणा की जेलों मे प्रयोग हो रहे सॉफ्टवेयर के विकास मे अहम योगदान है। डाक्टर आर के मित्रा वर्तमान में एस जी टी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसीडंट पराग देशपांडे मौजूद रहे। अखिलेश ने बताया कि हम थ्री डी प्रिंटिंग,मॉडर्न सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन व आईओटी जैसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश व मनमोहन सिंघल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। .
 
तहकीकात समाचार नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

बुधवार, 24 नवंबर 2021

उत्तर प्रदेश : विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मामले में एमपी-एमलए अदालत में हुई सुनवाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधायक संजय प्रताप जायसवाल के खिलाफ नौकरी का लालच देकर युवती का शोषण करने और दूसरी शादी करने के आरोपों के मामले में एमपी-एमएलए अदालत ने मंगलवार को अपना निर्णय सुरक्षित रखा. अभियोजन पक्ष के अनुसार, इस मामले की प्राथमिकी पीड़िता ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि वह अक्टूबर 2012 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए लखनऊ आई थी. तभी चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में संजय प्रताप जायसवाल, अमरजीत मिश्र व एक अन्य से उसकी मुलाकात हुई.

यह भी आरोप है कि खुद को डॉक्टर बताने वाले जायसवाल ने वादी से नौकरी दिलाने के बहाने उसके सारे कागजात ले लिए. इसके बाद आरोपित ने कागजों पर हस्ताक्षर कराने के बहाने वाराणसी के होटल में बुलाया जहां पीड़िता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ कथित तौर पर दुराचार करने के बाद वीडियो बना लिया.

विशेष न्यायाधीश पीके राय ने पक्षकारों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. इससे पहले सरकारी वकील एसएन राय ने अभियोजन की ओर से अपनी बहस पूरी की.

जायसवाल वर्तमान में बस्ती जिले की रूधौली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. वह पूर्व में कांग्रेस की टिकट पर भी विधायक रहे हैं.


लेबल:

बस्ती की पूजा को भारतीय कृषि अनुसंधान की परीक्षा में मिला देशभर में आठवां स्थान

बस्ती - आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज की छात्रा पूजा वर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान 2021 की परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने जनपद का नाम रोशन किया है। 
पूजा वर्मा ने भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा आयोजित परीक्षा में माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई में देश भर में 28 वां स्थान हासिल किया है वहीं पूजा वर्मा ने ओबीसी कोटे में आठवां स्थान प्राप्त कर जहां विज्ञान के क्षेत्र में कदम रखा है वहीं अपने परिवार एवं समाज का नाम गौरव किया है। 

बता दें कि पूजा जनपद के सल्टौआ ब्लॉक के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के रामनगर की रहने वाली हैं इनके पिता बाल मुकुंद वर्मा किसान हैं एवं भाई रवि वर्मा हैं । पूजा के इस सफलता गांव एवं परिवार में खुशी का माहौल है ।

लेबल:

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

बीजेपी सरकार अब शराब के शौकीनों को परोसेगी महुआ

भोपाल : मध्य प्रदेश में अब शराब की दुकानों (Madhya Pradesh liquor shops) में पारंपरिक महुआ की बिक्री भी होगी. राज्य की नई आबकारी नीति के जरिये महुआ की बिक्री (Mahua) को कानूनी तौर पर वैध ठहराया दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने लीक से हटते हुए नई आबकारी नीति का ऐलान किया है. अब राज्य में महुआ से बनने वाली परंपरागत शराब वैध होगी. हेरिटेज शराब के नाम से बाक़ायदा ये शराब की दुकानों पर बेची भी जाएगी. मंडला में जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Week) के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इसका ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि ये आदिवासियों की आमदनी का ज़रिया बनेगा. सीएम ने कहा, 'नई आबकारी नीति आ रही है. इसके तहत महुए से अगर कोई परंपरागत रूप से शराब बनाता है, तो वह अवैध नहीं होगी. हेरिटेज शराब (Heritage liquor) के नाम पर वह शराब की दुकानों पर भी बेची जाएगी. हम उसको भी आदिवासी की कमाई बढ़ाने का जरिया बनाएंगे. परंपराओ के निर्वाह के लिये बना सकता है, अगर वह परंपरागत रूप से बनाता है तो बेचने का भी अधिकार उसको होगा और सरकार बाकायदा कानूनी मान के यह अधिकार देगी.'

               प्रतीकात्मक तस्वीर

लेबल:

सोमवार, 22 नवंबर 2021

एयरटेल ने प्रीपेड प्लांस के टैरिफ़ में 20 से 25 फ़ीसदी तक का इजाफा करने का एलान किया है

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने प्रीपेड प्लांस के टैरिफ़ में 20 से 25 फ़ीसदी तक का इजाफा करने का एलान किया है.

इस बढ़ोतरी के दायरे में वॉइस प्लांस, अनलिमिटेड वॉइस बंडल प्लान और डेटा टॉप अप प्लान शामिल हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नई दरें 26 नवंबर से प्रभावी हो जाएंगी.

वॉइस प्लान की शुरुआती दरों में 25 फ़ीसदी का इजाफा किया गया है जबकि अनलिमिटेड वॉइस बंडल प्लान में 20 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. सुनील मित्तल की कंपनी एयरटेल के पास इस समय 32 करोड़ 30 लाख उपभोक्ता हैं.

कंपनी ने डेटा टॉप अप प्लांस में भी 20 से 21 फ़ीसदी तक की वृद्धि की है.

टैरिफ बढ़ोतरी का एलान करते हुए एयरटेल ने कहा है कि उनकी कंपनी का मानना है कि एआरपीयू (एवरेज रेवेन्यु पर यूजर) 200 रुपये होना चाहिए और आख़िरकार इसे 300 रुपये के स्तर पर लाया जाना चाहिए ताकि लगाई गई पूंजी पर वाजिब रिटर्न मिल सके और कारोबार के लिहाज से एक बढ़िया बिज़नेस मॉडल तैयार किया जा सके.

एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि इस कदम से भारत में 5जी लॉन्च करने में भी एयरटेल को सहूलियत होगी. इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए कंपनी ने नवंबर के दौरान टैरिफ में संतुलन साधने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

लेबल:

सुरेश यादव पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

राकेश चौधरी
लखनऊ संवाददाता-

जानकीपुरम स्थित गडरियन पुरवा के राधा माधव सोसायटी द्वारा आज पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया जिसमें सुरेश कुमार यादव को एक बार पुनः निर्विरोध अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किया गया।
 राधा माधव सोसायटी द्वारा आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के साथ अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया जिसमें सुरेश यादव के अलावा उपाध्यक्ष पद हेतु उदयराज मौर्य, कोषाध्यक्ष हेतु हरिओम मिश्र, उप कोषाध्यक्ष हेतु सतेंद्र कुमार वर्मा, महामंत्री हेतु हनुमंत शरण त्रिपाठी तथा सलाहकार समिति में विनोद कुमार मौर्य, आर. बी. राय और डॉक्टर परमात्मा मिश्र का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सभी निवासी मौजूद रहें।

लेबल:

रविवार, 21 नवंबर 2021

ऑपरेशन लूटपाट - जानिए मनरेगा के पैसे का कैसे हो रहा बंदरबांट

सौरभ वीपी वर्मा

जिस मनरेगा योजना से हिन्दुस्तान की तस्वीर बदलने और रोजगार पैदा करने के सपने को देखा गया था आज उसकी जमीनी हकीकत देखेंगे तो आप चौंक जाएंगे । तहकीकात समाचार द्वारा मनरेगा योजना की हकीकत जानने के लिए योजना द्वारा कराए गए कार्यों की पड़ताल की गई तो पता चला कि इस योजना का 70 फीसदी पैसा केवल कमीशनखोरी और बंदरबांट में खत्म हो जा रहा है।
मनरेगा द्वारा कच्चा काम करवाये जाने के प्रावधान ने भ्रष्टाचार और बढ़ा दिया है , रोजगार सृजन करने के लिए जिस कच्चे काम के लिए शासन द्वारा नियम बनाया गया है अब वहां तो मशीनें काम कर रही हैं  । अभी हाल ही के द्वारा कराए गए मनरेगा योजना के कार्यों की समीक्षा करने पर पता चला है कि ग्राम पंचायतों में सबसे ज्यादा नाला खुदाई और उसकी साफ-सफाई , वृक्षारोपण सड़कों की पटरियों की साफ-सफाई एवं चक मार्ग की पटाई का काम किया गया है । इन कार्यों को देखने के बाद ऐसा स्पष्ट हुआ है कि ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों पर कुछ भी नया नहीं है यहां तो बस योजना के पैसे को हथियाने के लिए कागजों में कोरम पूरा करना है ।
सल्टौआ ब्लॉक के औड़जंगल , अजगैवाजंगल ,अमरौली शुमाली ,पड़री ,परसा लंगड़ा ,घुरहुपुर समेत दर्जनों ऐसे ग्राम पंचायत हैं जहां पर पिछले कई वर्षों से मनरेगा योजना के नाम पर जमकर पैसा खर्च किया गया है लेकिन इन ग्राम पंचायतों में रोजगार और विकास का पायदान सबसे निचली सतह पर दिखाई देता है।

 ग्राम पंचायतों में जिन लोगों के खाते में पैसा जा रहा है उन्हें यह भी नहीं पता है कि उनके खाते में जो पैसा आया है वह किस योजना का पैसा है , ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे भी परिवार हैं जिनके घर की बहू और बेटियों के खाते में पैसा जा रहा है कई परिवार ऐसे भी हैं जिनकी  अच्छी हैसियत है और उनके घर के लोगों को मनरेगा का भुगतान मिल रहा है ।

कैसे होता है मनरेगा के पैसे का बंदरबांट

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि मनरेगा के पैसे का बंदरबांट कैसे होता है तो आइए आपको बताते हैं उस धन को किस तरह से मिलजुलकर बांटी जाती है । 

मान लीजिए किसी ग्राम पंचायत में एक लाख रुपये की कार्य को कराने की स्वीकृति दी गई है तो उसमें सबसे पहले खंड विकास अधिकारी का कमीशन 10 से 12 प्रतिशत ,सचिव का कमीशन 5 से 7 प्रतिशत , जेई का कमीशन 5 से 7 प्रतिशत , एनआरपीबाबू  का कमीशन 2 से 3 प्रतिशत इसके अलावा जिन जॉबकार्ड धारकों के खाते में पैसा गया है उसे भी 20 से 25 प्रतिशत अपना हिस्सा चाहिए इस हिसाब से लगभग 50 फीसदी पैसा तो बंदरबांट में चला जाता है बचे 50 फीसदी पैसे में प्रधान द्वारा जिस काम के नाम पर पैसा निकलवाया गया है उसपर भी कोरम पूरा करने के लिए 5-10 हजार रुपया ठेके-पट्टेदारों या ट्रैक्टर वालों को देकर कोरम करवाना होता है इसके बाद बचे हुए पैसे पर प्रधान का कब्जा होता है तो इस तरह से मनरेगा के धन का बंदरबांट हो रहा है।

ऑपरेशन लूटपाट के अगले भाग में हम आपको यह भी बताएंगे की ग्राम पंचायतों में किन-किन लोगों के खाते में पैसा जा रहा है जो मजदूर नहीं हैं ,आप पढ़ते रहिए तहकीकात समाचार ।

लेबल:

शनिवार, 20 नवंबर 2021

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पीएम को लिखा खत ,कहा आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को दें मुआवजा

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी पीएम मोदी के कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान का स्वागत किया है. उन्होंने इसे लेकर एक खत भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं. मेरा विनम्र निवेदन है कि एमएसपी पर कानून बनाने की मांग व अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए, जिससे किसान भाई आंदोलन समाप्त कर सम्मान घर लौट जाएं. इस चिट्ठी में उन्होंने ये भी लिखा कि लखीमपुर खीरी घटना लोकतंत्र पर धब्बा है. इस मामले से जुड़े मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.  साथ ही सरकार को राष्ट्र हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य की वैधानिक गारंटी देने की किसानों की मांग को स्वीकार करना चाहिए. 700 किसान इस आंदोलन के दौरान शहीद हुए हैं, उनके परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजा भी दें.


लेबल:

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

बस्ती -मीडिया दस्तक के संयोजन में किया गया दीपदान कार्यक्रम का आयोजन

बस्ती, उ.प्र-  मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क एवं बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयोजन में कुआनो नदी के अहमट घाट पर 7 वें वर्ष दीव दिवाली के अवसर पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमहट घाट पर स्थित पुराने मंदिर की सीढ़ियों और मंदिर परिसर को दीयों की रोशनी से सजाया गया और आम जनमानस को कोरोना जैसी महामारी और अकाल मृत्यु से बचाये रखने की मंगल कामना की गयी।

 मीडिया दस्तक के संपादक अशोक श्रीवास्तव ने कहा आज के 6 साल पहले आईपीएस एवं तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक लक्ष्मीनरायन श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर हौसला बढ़ाया था। धीरे धीरे कार्यक्रम भव्य रूप लेता गया और इस बार स्थानीय प्रशासन, एक बड़े मीडिया संस्थान तथा अनेक समाजसेवी संगठनों से बढ़चढकर हिस्सा लिया और आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। 

जीतेन्द्र पाल, रंजीत श्रीवास्तव, अरूणेश श्रीवास्तव, अदालत प्रसाद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा ऐसे कार्यक्रम आस्था को मजबूत करते हैं और लोगों के भीतर नदियों तथा जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने की चेतना जागृत करते हैं।

मीडिया दस्तक द्वारा आयोजित दीपदान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल, व्यापार मंडल के अदालत प्रसाद, युवा विंग के अध्यक्ष अर्जित कसौधन, पवन श्रीवास्तव, अशोक निगम, अजय सहाय, लकी. गौतम कुमार. योगेश गुप्ता. अभिषेक गुप्ता. सौरभ कसौधन. ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल, दुर्गेंश श्रीवास्तव, चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, भारत भूषण श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, शंभूनाथ गुप्ता, अभिषेक, पत्रकार एसपी श्रीवास्तव, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अरूणेश श्रीवास्तव, कपीश मिश्रा, महेन्द्र तिवारी, दिनेश कुमार पाण्डेय, लालू प्रसाद यादव, एलआईसी अभिकर्ता मुकेश श्रीवास्तव, अमित पाल, उदयशंकर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योगदान दिया। छाया अनिल श्रीवास्तव

लेबल:

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी ?

गरीबी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का हवाला देकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने में कामयाब हो गई थी । लेकिन आने वाले 2022 के विधानसभा में भाजपा सरकार किन मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है , अब इस प्रदेश की जनता यह भी जानना चाहेगी ।

पिछली सरकारों को कोसते- कोसते योगी सरकार के 5 साल का समय पूरा होने का वक्त करीब आ गया है अब आने वाले चुनाव में बाबा योगी आदित्यनाथ किन मुद्दों को लेकर के उत्तर प्रदेश की विधानसभा में उतरेंगे इस बात का इंतजार यूपी की जनता कर रही है।

योगी सरकार के कार्यों की समीक्षा की जाए तो हमें लगता है कि यह सरकार पूरी तरह से फेलियर है । चाहे गरीबी ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जुड़ा मुद्दा हो या फिर किसानों और छात्रों से जुड़ा हुआ मामला हो यह सरकार इन सबके हित में करने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है। अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में क्या निर्णय लेती है।

लेबल:

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

1861 में लिखी गई थी पहली एफआईआर , आज बन गया देश का नंबर एक थाना

नई दिल्ली : दिल्ली के 160 साल पुराने सदर बाजार पुलिस स्टेशन ( Sadar Bazar Police Station) को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में एक चुना गया है. अब गृहमंत्री अमित शाह इस थाने के एसएचओ को अवार्ड देंगे.  दिल्ली के सबके पुराने थानों में एक सदर बाजार पुलिस थाना साल 1861 में शुरू हुआ.  सदर बाजार के एसएचओ कन्हैया लाल यादव कहते हैं कि इस थाने में पहली एफआईआर दल्लू माली नाम के शख्स ने 31 दिसम्बर 1861 को कराई थी. आरोप था कि उसका 7 रुपये का सरसों का तेल चोरी हो गया है, तब से इस इमारत को दिल्ली पुलिस ने दुल्हन की तरह सज़ा कर रखा है.  हाल ही में गृह मंत्रालय की एक टीम ने इस थाने का कई बार निरीक्षण किया था और इस साल इस थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में एक चुना गया था.

इस थाने में घुसते ही आपको अहसास हो जाएगा कि ये थाना आम थानों से अलग है. बाहर विजिटर रूम है, जिसमे दिव्यांगों फरियादियों के लिए एक व्हीलचेयर है. सीसीटीवी कैमरों से पूरे थाने की निगरानी की जा रही है. बच्चों के खेलने के लिए ये किड्स जोन है. थाने के अंदर का नजारा किसी हेरिटेज होटल से कम नहीं है. थाने के आंगन में बैडमिंटन कोर्ट है और एक जिम भी है. 

इस थाने के रेकॉर्ड रूम समेत हर कमरा व्यवस्थित और साफ-सुथरा है. यहां बच्चों के लिए एक स्टडी रूम भी है.  पुलिसकर्मियों के मनोरंजन के लिए रिक्रिएशन रूम है और इसी थाने में ये फारेंसिक लैब है, जिससे हर केस की जांच तेजी से हो.

बता दें कि यह पुरस्कार गृह मंत्रालय के द्वारा दिया जाता है. जिसे 19 नवंबर को गृह मंत्री  की तरफ से ट्रॉफी के रूप में लखनऊ में सदर बाजार थाने के एसएचओ कन्हैया लाल यादव को दिया जाएगा. देशभर के थानों में से सदर बाजार थाना टॉप थ्री में स्थान बनाने में कामयाब रहा था. जिसके बाद कई मानकों में वो उड़ीसा और हरियाणा के थानों को पछाड़ता हुआ नंबर वन पुलिस थाना बना है.


लेबल:

बुधवार, 17 नवंबर 2021

राजनीतिक पार्टी का दफ्तर बना विकास खंड कार्यालय

 जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी दफ्तरों का रंग बदलकर प्रदेश में बेबुनियाद कार्यों पर बल दिया जा रहा है। जबकि अभी यूपी के गांव में बहुत सारे कार्यों पर चिंतन मंथन करने की आवश्यकता है ।

यह वही कार्यालय है जहां से गांव के विकास की गाथा लिखी जाती है लेकिन अब कार्यालय राजनीतिक पार्टी का अड्डा बन गया है आये दिन विकास खंड के दफ्तरों में भाजपा ,आरएसएस आदि के द्वारा कब्जा करके राजनीतिक लाभ पर चर्चा की जाती है । जबकि यह दफ्तर प्रशासनिक व्यवस्था को चलाने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से बना है लेकिन सभी नियमों कानूनों को ताक पर रखकर सत्ता के हनक पर सरकारी दफ्तरों को पार्टी का कार्यालय बना दिया गया है।

लेबल:

कोरोना जागरूकता अभियान के तहत बच्चों में बांटे गए मास्क और सेनेटाइजर

केoसीo श्रीवास्तव
बस्ती-  बभनान स्थिति मां जगदंबा सरस्वती शिशु मंदिर मरवटिया के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव वाणिज्य कर अधिकारी लखनऊ के मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी बच्चों में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत  मास्क और सेनीटाइजर वितरण का कार्यक्रम किया गया ।

 विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार श्रीवास्तव ने  करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए बच्चों  संबोधित करते हुए कहा कि वह सभी लोग नियमित तौर पर साफ सफाई का ध्यान रखें सही तरीके से खानपान करें और गर्म एवं ताजा भोजन करें इससे हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार व्यास ने किया ,इस मौके पर, शौल जयसवाल , सुनील कसौधन , भोला जयसवाल , आचार्य राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव , रामविलास, ध्रुव सिंह , अर्जुन, पवन, उषा देवी, आदि लोग मौजूद रहे।

लेबल:

मंगलवार, 16 नवंबर 2021

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दिल्ली और केंद्र को फटकार ,कहा बिना मतलब किसानों का दोष दे रहे हैं।

नई दिल्ली : दिल्ली में दिनों दिन बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता पर सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट सब चिंति​त हैं. सु्प्रीम कोर्ट में वायु गुणवत्ता संकट पर सुनवाई में केंद्र सरकार ने आज बताया कि राजधानी में गंभीर प्रदूषण में पराली जलने से होने वाले धुएं का योगदान केवल 10 फीसदी ही है. 

दिल्ली के वायु प्रदूषण में खेत के कचरे को जलाने का योगदान 10 प्रतिशत है, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से ​कहा कि वायु प्रदूषण में उद्योग और सड़क की धूल की बड़ी भूमिका है. 

जस्टिस सूर्यकांत ने केंद्र से सवाल किया, "क्या आप सैद्धांतिक रूप से इस बात से सहमत हैं कि पराली जलाना कोई प्रमुख कारण नहीं है और यह "हल्ला" वैज्ञानिक और कानूनी आधार के बिना था." जब केंद्र के वकील ने इसे स्वीकार कर लिया, तो न्यायाधीश ने कहा कि "दिल्ली सरकार के हलफनामे का कोई मतलब नहीं है" क्योंकि वे "केवल किसानों को दोष दे रहे हैं". 


लेबल:

भ्रष्टाचार के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का परचम

सौरभ वीपी वर्मा

गांव और कस्बों से जुड़ने वाली 90 फीसदी सड़कों की हालत गंभीर रूप से खराब है , बड़े बड़े गड्ढे से जहां आये दिन दुर्घटना हो रही है वहीं सड़कों पर उखड़ी गिट्टियों से वाहनों के पहिये पंचर होना आम हो गया है । 

 गांवों कस्बों में खोले गए प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संसाधनों का अभाव है बरसों बीत जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्स-रे ,अल्ट्रासाउंड खून ,पेशाब की जांच करने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है दवाओं के नाम पर मात्र कोरम पूरा हो रहा है। लेकिन यह बातें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनने वाला नहीं है क्योंकि यहां जातिवाद और प्रोपोगंडा की राजनीति शुरू हो गई है।

 कोविड 19 के बाद जब से स्थिति सामान्य हुई है प्राइमरी स्कूलों को तो खोल दिया गया लेकिन सरकारी स्कूलों की स्थिति पहले से बदतर हालात में पहुंच गए हैं , स्कूल में अध्यापक तो हो गए हैं। लेकिन संसाधनों और पढ़ने जैसा माहौल न होने से सरकारी स्कूल के बच्चे आज भी आदिवासी समुदाय जैसा दिखने में लग रहे ।

 लेकिन इस बात से किसी को कोई चिंता नहीं है कि आखिर हमारे देश के भविष्य और नौनिहालों की हालात बद से बदतर होती क्यों जा रही है। शिक्षा चिकित्सा  की बदहाली , रोजगार की कमी , बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार सब मामलों में भारतीय जनता पार्टी परचम लहरा रही लेकिन सत्ताधारी को कोई चिंता नहीं है । क्योंकि झूठ की बुनियाद पर खड़ी होकर राजनीतिक पार्टियां खासकर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की जनता को  नाना प्रकार का षड्यंत्र रचकर ठगने में कामयाब है ।
         कटाई के बाद खेत से धान बीनते बच्चे ।

लेबल:

सोमवार, 15 नवंबर 2021

पूर्व मंत्री द्वारा घर का खाने मांगे जाने के बाद अदालत ने कहा पहले जेल का खाना खाइए

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering) में मुश्किलों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.  अनिल देशमुख की तरफ से जेल में घर के भोजन का आवेदन दिया गया है. अदालत का कहना है पहले आप जेल का खाना खाइए, सही नहीं रहा, तब मैं विचार करूंगा. साथ में मेडिकल कंडीशन को देखते हुए बेड की मांग की गई थी, जिसकी अनुमति कोर्ट ने दे दी है. बता दें कि अनिल देशमुख की ईडी की हिरासत आज खत्म हुई थी.

गौरतलब है कि ईडी ने भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोपों पर 21 अप्रैल को राकांपा नेता के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद देशमुख और उनके साथियों के खिलाफ जांच शुरू की थी. ईडी ने पहले देशमुख के निजी सचिव के तौर पर काम कर रहे अतिरिक्त जिलाधीश पद के अधिकारी संजीव पलांदे और देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया था. 


लेबल:

6 महीने में 100 सीटों पर कमजोर हुई भाजपा

सौरभ वीपी वर्मा

जून 2021 तक उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 270 सीटों पर मजबूत पकड़ थी लेकिन जुलाई में 250 ,सितंबर में 230 वहीं अक्टूबर बीतते एवं आधे नवंबर तक 170 से भी नीचे पहुंच चुकी है ।

सरकार के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा समस्या महंगाई को लेकर के हैं , उसके बाद किसानों की समस्या है फिर सबसे बड़ी समस्या रोजगार को लेकर के जनता में है । जनता की राय के आधार पर यदि बात करें तो भाजपा को जहां पश्चिम में बड़ा नुकसान हो रहा है वहीं पूर्वांचल में वह काफी सीटें खोती हुई नजर आ रही है।

पूर्वांचल के 26 जिले में कुल 156 विधान सभा सीटें हैं. अगर 2017 के विधान सभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 106 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं समाजवादी पार्टी (SP) को 18, बसपा को 12, अपना दल को 8, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  को 4, कांग्रेस को 4 और निषाद पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली थी, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अगर 2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जिस तरह से ओपिनियन पोल के दौरान जनता की राय सामने आ रही है इसमें भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है फिलहाल देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी 2017 की तरह परचम लहरा पाती है या विपक्षी पार्टियां महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे को भुनाते हुए अपनी पकड़ मजबूत बना पाती हैं ।

लेबल:

रविवार, 14 नवंबर 2021

संविधान को कमजोर कर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हितों पर कुल्हाड़ी चला रहे नेता

Rajendra Chaturvedi 

दोस्त, अंग्रेजों से माफी किसी ने नहीं मांगी। माफी तो बहादुर शाह जफर ने भी नहीं मांगी थी, जबकि उनसे कहा गया था कि माफी मांग लो तो शहंशाह बने रहोगे। 

जिस तरह से पूरे रुतबे के साथ पेशवा बाजीराव को पुणे से कानपुर विस्थापित कर दिया गया है, उसी तरह से अपनी मन पसन्द जगह चुन लो, आपको विस्थापित कर दिया जाएगा, दिल्ली से।

 लेकिन बहादुर शाह जफर ने माफी नहीं मांगी। जफर ने खुद लिखा-मुवफ्फस मुअफा न फ़र्जन्दगी, जर्जन्दगी, न मुआसार। 

दोस्त, आपको पता ही होगा कि बहादुर शाह जफर उर्दू और फ़ारसी में कविता भी लिखते थे। फ़ारसी की जो लाइन हमने ऊपर लिखी है, उसका हिंदी में भावार्थ है-माफी मांगकर शहंशाह बना रहा तो इतिहास माफ नहीं करेगा, सो माफी तो नहीं मांगूंगा।

फिर अंग्रेजों ने बहादुर शाह जफर की कितनी दुर्गति की, आपको पता ही होगा। चांदी के थाल में रखकर उनके लड़के का सिर तक उनके पास भेजा गया। मगर जफर डिगे नहीं, माफी नहीं मांगी।

सावरकर ने माफी मांगी, जबकि अंग्रेजों ने उन्हें बहादुर शाह जफर जैसा रुतबा देने का वादा नहीं किया था। वीर ने 60 रुपये महीना अंग्रेजों से पेंशन ली। उस समय 60 रुपए कलेक्टर की भी तनख्वाह नहीं थी।

दोस्त, आप कह रहे हैं कि नीति कहती है कि साम, दाम, दंड, भेद सब अपना कर दुश्मन के चंगुल से मुक्त हो हराएं। आपकी बात तो सही है। सचमुच नीति वही कहती है जो आप कह रहे हैं लेकिन माफी मांगकर मुक्त हुए सावरकर ने फिर क्या किया?

अगर उन्होंने साम, दाम, दण्ड, भेद के तहत माफी मांगी थी, तो जेल से बाहर आकर उन्हें फिर अंग्रेजों से लड़ना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन ली। और अंग्रेजों को मजबूत करने के काम में जुट गए। कैसे?

 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेज इस बात को समझ गए थे कि अगर उन्हें भारत पर शासन करना है तो हिंदुओं और मुसलमानों के बीच फूट डालनी ही होगी। इसके लिए उन्होंने हिंदुओं में ऐसे कई लोग पैदा किए जो मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते थे। मुसलमानों में ऐसे कई लोग पैदा किए जो हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते थे। 

60 रुपए महीना की पेंशन लेकर सावरकर वैसे हिन्दू नेता बन गए, जिसका काम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलना था। इससे हिन्दू मुसलमानों में दूरी बढ़ी और अंग्रेज मजबूत हुए। 

आपको इस बात का पता होगा ही कि द्विराष्ट्रवाद की थियरी, जिसके कारण आगे चलकर देश का विभाजन हुआ, उसके जनक सावरकर थे, बाद में जिन्ना ने भी इसी थियरी को आगे बढ़ाया, देश बंटा।

 तो यदि आपके दिमाग में यह चल रहा है कि सावरकर ने साम, दाम, दंड, भेद की नीति पर चलकर माफी मांगी थी, तो प्लीज इस बात को दिमाग से निकाल दीजिए। 

हालांकि, आरएसएस का थिंक टैंक यही स्थापित करने की कोशिश करता है कि सावरकर ने साम, दाम, दंड, भेद की नीति पर चलकर माफी मांगी थी। लेकिन आप उनकी बातों में मत आइए।

 झूठ को सच की तरह स्थापित करने की आरएसएस के थिंकटैंक की क्षमता पर मुझे कभी कोई संदेह नहीं रहा। आरएसएस की एक क्षमता और गौरतलब है। वे अपना एजेंडा उन लोगों से भी पूरा करा लेते हैं, जिनके लिए उनका एजेंडा नुकसानदायक होता है। 

जैसे आरएसएस का एजेंडा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के लिए नुकसानदेह है। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समुदायों के हित भारतीय संविधान ने सुरक्षित किए हैं। यानी भारतीय संविधान जितनी मजबूती से लागू होगा, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हित उतने ही सुरक्षित होंगे।

 लेकिन यह कमाल आरएसएस ही कर सकता है कि संविधान को कमजोर कर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हितों पर कुल्हाड़ी चलाने का काम पिछड़े नरेंद्र मोदी, वेंकैया नायडू, दलित रामनाथ कोविंद और अल्पसंख्यक अमित शाह बहुत खूबसूरत तरीके से कर रहे हैं।

 थोड़ा पीछे मुड़कर देखिए तो आपको राम मंदिर वाला आंदोलन याद आ जाएगा। उस आंदोलन के पांच मुख्य चेहरे थे। महंत रामचंद्र दास,  महंत अवैध नाथ, साध्वी उमा भारती, साध्वी ऋतम्भरा और अशोक सिंघल।

इनमें से तीन चेहरे पिछड़े थे-महंत रामचंद्र दास, साध्वी उमा भारती, साध्वी ऋतम्भरा जी। जिस समय बाबरी मस्जिद गिराई गई, उस समय पिछड़े कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। 

आज मंदिर बन रहा है। उसके ट्रस्टियों के बारे में जान लीजिए। इस ट्रस्ट में केवल एक दलित को शामिल किया गया है। क्यों, क्योंकि मनु महाराज ने कहा है कि भद्रजनों की सभा में एक सेवक जरूरी होता है। 

जब पिछड़ी जाति से आने वाले रामदेव कह रहे थे कि भद्रजनों की सेवा में एक सेवक होना चाहिए, तब मैं मन ही मन आरएसएस की क्षमता को प्रणाम कर रहा था। मंदिर आंदोलन का उदाहरण इसलिए दिया है कि ये आंदोलन संविधान विरोधी था, बाबरी विध्वंस भी संविधान विरोधी था। खैर।

 तो इस स्थापना पर मत जाइए कि सावरकर ने साम, दाम, दंड, भेद के तहत माफी मांगी थी। हां, शिवजी महाराज का उदाहरण आपने बढ़िया दिया है। वे भागे थे लेकिन फिर उन्होंने औरंगजेब से पेंशन नहीं ली थी, औरंगजेब की नाक में दम कर दिया था। 

उम्मीद है मित्र कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। ये भी उम्मीद है कि जो मित्र इस पोस्ट को पढ़ेगा, उसे सवाल अपने आप समझ में आ जाएगा।

लेबल:

शनिवार, 13 नवंबर 2021

यूपी -बस्ती के संदीप का उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट में बतौर ऑलराउंडर हुआ चयन

बस्ती - उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट में बतौर ऑलराउंडर के तौर पर बस्ती के संदीप का चयन हुआ है जिसमे वह 17 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली में आयोजित नागेश ट्राफी टूर्नामेंट में भाग लेंगे
जनपद के सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक के रमवापुर बाबू गांव के निवासी संदीप कुमार पुत्र राम बहाल दिल्ली में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया द्वारा आयोजित क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हैं  । संदीप ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पूरे देश से 24 टीम हिस्सा ले रहीं हैं जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल चार ग्रुप में से उनका चयन दूसरे ग्रुप में हुआ है ।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड में खेलने के लिए 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है । उत्तर प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कैप्टन जिशांत हैदर और वाइस कैप्टन मोहम्मद फैसल को बनाया गया है ।

लेबल:

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की कराई हत्या

सौरभ वीपी वर्मा 

बस्ती - जनपद के सोनहा पुलिस ने राकेश यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है जिसमे उसकी पत्नी पूजा यादव और उसका प्रेमी राजू चौधरी द्वारा ही हत्या का षणयंत्र रचा गया था। 

जानिए क्या था मामल
बता दें कि है  4 नवम्बर को पथरा थाने के रमवापुर निवासी राकेश यादव (30) सोनहा थाना क्षेत्र के भैसहिया खुर्द बुजुर्ग गांव में अपनी पत्नी पूजा यादव पुत्री बुद्धिराम यादव को विदा कराने के लिए अपने ससुराल ग्राम भैसहिया खुर्द बुजुर्ग आया था उसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से 08 तारीख को अपने घर के लिए निकला था लेकिन जब वह अपनी पत्नी को लेकर घर नही पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया ,उसी दिन क्षेत्र के कोल्हुई गांव के निकट आमी नदी के पास झाड़ियों में एक लाश की सूचना मिली जिसकी पहचान राकेश यादव के रूप में हुई। 

लाश की पहचान होने के बाद मृतक के बाबा द्वारा थाने पर तहरीर दिया गया जिसमें पुलिस ने 216/2021 धारा 302 IPC को पंजीकृत कर छानबीन शुरू किया। पुलिस के छानबीन में पता चला कि  मृतक राकेश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी रमवापुर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर की शादी वर्ष 2014 में  पूजा यादव पुत्री बुधिराम ग्राम भैसहिया खुर्द बुजुर्ग  थाना सोनहा जनपद बस्ती के साथ हुई थी शादी के बाद पूजा कई बार अपने ससुराल आयी-गयी विगत एक वर्षो से पूजा अपने माय़के में ही थी इसी गांव के ही राजू चौधरी से पूजा का सम्बंध हो गया और पूजा अपने पति राकेश से दूरी बनाने के लिए मन बना लिया। इसी बीच 4 तारीख को दिवाली के दिन पूजा के पति राकेश उसे लेने अपने ससुराल भैंसहिया खुर्द बुजुर्ग आया था इसी दौरान पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी राजू चौधरी के साथ मिलकर अपने पति को अपने रास्ते से हटाने की योजना बना डाली ।

  08 तारीख को पूजा अपने मायके से अपने पति राकेश के साथ मोटरसाईकिल से ससुराल जाने के लिये घर से निकली  , वहीं योजना के अनुसार पूजा का प्रेमी राजू चौधरी भी उनके पीछे-पीछे मोटरसाईकिल से जा रहा था जब पूजा अपने पति के साथ कोल्हूई गांव के पास नदी के किनारे  पहुंची तो पति से शौच के बहाने मोटरसाईकिल रोकवाकर पति को लेकर बाग की झाड़ियों में सुनसान स्थान पर ले गई और वहां पर  पीछे से उसका प्रेमी राजू चौधरी भी पहुच गया और दोनो ने मिलकर राकेश यादव की गला दबाकर हत्या कर दिये और पूजा को साथ लेकर भाग गया। पुलिस द्वारा  प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद मृतक राकेश की पत्नी पूजा एवं उसके प्रेमी राकेश को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र , निरीक्षक विजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल , उमाशंकर त्रिपाठी, अरविन्द कुमार मौर्य , योगेश कुमार सिंह (प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टीम , महेन्द्र यादव (नारकोटिक्स टीम), अजय कुमार , ललित नरायन राय , विपिन सिंह, विनय कन्नौजिया , इरशाद खाँ , सुभेन्द्र तिवारी , रामपुकार गिरी ,देवेन्द्र निषाद , रमेश कुमार गुप्ता (नारकोटिक्स टीम , हिन्दे आजाद (सर्विलांस टीम) समेत सोनहा पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।

लेबल:

पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह की गाड़ी का भीषण दुर्घटना ,कहा पूरी तरह से हूं सुरक्षित

उत्‍तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बसपा नेता राजकिशोर सिंह की गाड़ी का बृहस्पतिवार को भीषड़ एक्‍सीडेंट हो गया। राजकिशोर सिंह ने अपने फेसबुक के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना हुई है जिसमे वें पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वापस बस्ती आ रहे हैं।हादसा लखनऊ से बस्‍ती जाते वक्‍त चिनहट के पास फार्च्यूनर कार से हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक उनके आवास पर पहुंच कर कुशल क्षेम जानने के लिए पहुंच रहे हैं , घटना के बाद पूर्व मंत्री ने अपने आपको स्वस्थ बताया है।



लेबल:

बुधवार, 10 नवंबर 2021

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का बस्ती के चारों तहसीलों पर धरना प्रदर्शन 12 नवंबर को

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा घोषित चरणबद्ध आंदोलन के संदर्भ में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के द्वारा जाति आधारित जनगणना ना करने, तीन कृषि कानून, ईवीएम एवं एनआरसी, सीएए, एनपीआर के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण की मांग को लेकर 5 चरणों में आंदोलन घोषित किया गया है। इस आंदोलन में पहले और दूसरे चरण का आंदोलन क्रमशः 15 और 29 अक्टूबर को किया जा चुका है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आंदोलन के तीसरे चरण के अंतर्गत 5 तहसीलों पर धरना प्रदर्शन किया जाना है। 

इसी के अंतर्गत बस्ती के चारों तहसीलों पर बस्ती सदर, हरैया, रुधौली तथा भानपुर में आगामी 12 नवंबर को धरना प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है।इसकी जानकारी  बस्ती के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र पटेल ने पत्रकारों को दिया।

लेबल:

सोमवार, 8 नवंबर 2021

CRPF के जवान ने साथियों पर गोलियां चलाई , 4 जवानों की मौत ,3 घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान द्वारा साथियों पर गोलियां चलाने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 4 जवानों की मौत हो गई. साथ ही 3 अन्य जवानों के घायल हुए है. सीआरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 25 मिनट की है. आरोपी सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

सीआरपीएफ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बयान में कहा, "जवान रीतेश रंजन ने पुलिस स्टेशन मरिगुडा के अंतर्गत लिंगापल्ली में तैनात कंपनी जवानों पर गोलियां चलाईं. इस घटना में सात जवान घायल हो गए. घायलों को तुरंत भद्राचलम के अस्पताल ले जाया गया."

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने कहा कि रायपुर से करीब 400 किलोमीटर सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के कैंप में यह घटना रात करीब साढ़े तीन बजे हुई. अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवान ने अपनी सर्विस बंदूक एके-47 से साथियों पर खुलेआम गोली चला दी.

               प्रतीकात्मक तस्वीर

लेबल:

बस्ती -जर्जर भवन में बैठकर अधिकारी खींच रहे हैं विकास का खाका

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती: सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारियों के लिए बनाया गया भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है उसके बाद भी इन्हीं भवनों में ब्लॉक के 95 ग्राम पंचायतों के विकास का खाका तैयार किया जाता है। 

ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम पंचायत में तैनात अधिकारियों द्वारा किया जाता है। लेकिन जिस छत के नीचे बैठ कर पंचायत अधिकारी विकास योजनाओं का खाका तैयार करते हैं वह भवन आज जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है। 

यहां पर तैनात रहे कई खंड विकास अधिकारियों द्वारा भवन के निर्माण व मरम्मत के लिए पत्र तो लिखा गया लेकिन आज तक भवन बनाने के लिए पहल नहीं किया गया । भवन कि जर्जर होने की शिकायतों एवं निर्माण की मौत के बाद अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें भवन को निष्क्रिय कर दिया गया लेकिन उसके बाद भी उसी भवन में बैठकर 95 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों के विकास के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में लगे हुए हैं। 

भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है भवन का छत और दीवाल कब और कहां गिर जाए किसी को पता नहीं है लेकिन उसके बाद भी इसके निर्माण के लिए कोई ठोस इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है ।

लेबल:

रविवार, 7 नवंबर 2021

दीपावली मिलन समारोह में सम्मानित किए गए पत्रकार

बस्ती - दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में आज सोनहा स्थित डाक बंगले पर श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया ।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा किसानों को समृद्ध बनाने और रोजगार सृजन करने के लिए क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी रहित संसाधनों की स्थापना करने जा रहे हैं उसके द्वारा क्षेत्र के किसान जहां अपनी फसलों को पैदा करके कोल्ड स्टोरेज में जमा कर सकते हैं वही जब उस के दामों में वृद्धि हो तो उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं । 

उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन क्षेत्र में अभी तक अत्याधुनिक संसाधनों की कमी है जिससे किसानों को अपने सब्जियों एवं मसालों का सही मूल्य नही मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कि जल्द ही हम क्षेत्र के विकास एवं किसानों के हित में इकाई की स्थापना करने जा रहे हैं।इस मौके पर क्षेत्र के समस्त पत्रकार गण उपस्थित थे।

लेबल:

आखिर गरीबों के नाम पर क्यों झूठ बोल रही मोदी सरकार

जब भी देश में मोदी सरकार के कार्यों एवं धन के खर्चे का ऑडिट होगा तो देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और कालाबाजारी का दौर मोदी सरकार का सामने आएगा

मोदी सरकार कहती है कि हम देश के 80 करोड़ लोगों को  मुफ्त राशन दे रहे हैं , यह बात सही भी है कि मोदी सरकार ने कोरोना काल के बाद से अभी तक मुफ्त राशन बांटे हैं लेकिन जब आंकड़े सामने आए तो पता चला कि 80 करोड़ नही मात्र 42 करोड़ लोग ही इस देश में राशन लिए हैं ।

यानी कि स्पष्ट है कि मोदी सरकार अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ बोल कर देश को दुनिया के सामने गरीब घोषित कर दिया।

जो सरकार यह कह रही है कि हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं ,किसान सम्मान निधि दे रहे हैं ,उज्वला योजना के तहत मुफ्त राशन दे रहे हैं , जन धन खाताधारकों को पैसा दे रहे हैं , विधवाओं एवं बुजुर्गों को पेंशन दे रहे हैं उसके अलावा मनरेगा में रोजगार दे रहे हैं।  इन सब योजनाओं में सरकार के पूरे खर्चे का विवरण यदि देखा जाये तो कुल साढ़े चार लाख करोड़ बैठता है ।

लेकिन वहीं यदि 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों ,सांसदों एवं विभागों के खर्चे की बात करें तो यह 5 लाख 65 हजार करोड़ होता है ।यानि कि  100 करोड़ भारतीयों को गरीब बताकर उनके मद में साढ़े चार लाख करोड़ का खर्चा दिखाया जा रहा है जबकि 2 लाख से कम लोगों पर 5 करोड़ 65 लाख खर्च किया जा रहा है।

यह आंकड़े बताते हैं कि देश में गरीबी दिखा कर शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं रोजगार के मुद्दे से सबको भटका कर पांच किलो मुफ्त अनाज पर 100 करोड़ लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।

लेबल:

गुरुवार, 4 नवंबर 2021

बस्ती -रोड़वेज बस अनियंत्रित होकर भूसे की मशीन पर चढ़ी ,बड़ा दुर्घटना होने से बचा

बस्ती- बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज थाना के अंतर्गत लक्ष्मणपुर के निकट बरहुआ में रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई जिससे सड़क के किनारे सब्जी की दुकान लगाने वाले संजय चौधरी के बगल खड़ी भूसे की मशीन पर चढ़ गई। 
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर भूसे की मशीन पर चढ़ती चली गई उसे बाद बगल में सब्जी की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि दुर्घटना में किसी की जान नही गई है हालांकि 2 लोगों के घायल होने की सूचना है।

बस में सवार थे 50 लोग

डुमरियागंज से आ रही बस जो बस्ती की तरफ जा रही थी उसमें लगभग 50 लोग सवार थे सभी स्थानीय लोगों द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित निकलवा दिया गया। 
नीचे क्षतिग्रस्त हुई मोटरसाइकिल और सब्जी की दुकान

लेबल:

केंद्र के बाद यूपी सरकार ने ईंधन के दाम को कम करने के लिए वैट में किया भारी कटौती

केंद्र सरकार ने महंगाई की मार से कराह रही जनता को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा राहत देने का ऐलान किय उसके बाद केंद्र की ओर से दिवाली पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के तोहफे के बाद राज्य सरकारें भी वैट में कटौती करने लगी हैं. चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश और गोवा के साथ ही बिहार, गुजरात, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और कर्नाटक की सरकार ने राहत का ऐलान किया है.

केंद्र की मोदी सरकार के बाद यूपी, बिहार और अन्य राज्यों की सरकार ने भी आम आदमी को राहत देने के लिए ये निर्णय लिया है. यूपी में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राज्य यूपी और गोवा ने सबसे ज्यादा कटौती की है तो बिहार ने सबसे कम. यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट 12 रुपये प्रति लीटर कम करने का ऐलान किया है.

गोवा सरकार ने भी कटौती का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड, सिक्किम के साथ ही कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के लिए  वैट की दरों में कटौती करने का ऐलान कर दिया है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले ने ट्वीट कर तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट में 7 रुपये की कमी करने का ऐलान किया है.


लेबल:

सोमवार, 1 नवंबर 2021

पिछले साल करीब 2 लाख लोगों ने किया आत्महत्या ,एनसीआरबी की रिपोर्ट

पिछले साल हर दिन औसतन 31 बच्चों ने आत्महत्या कर अपनी जान दी. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में 11 हजार 396 बच्चों ने सुसाइड की, जो 2019 की तुलना में 18% और 2018 की तुलना में 21% ज्यादा है. 2019 में देश में 9,613 और 2018 में 9,413 में बच्चों ने आत्महत्या की है.

एनसीआरबी के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के बच्चों में आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह फैमिली प्रॉब्लम्स (4,006), लव अफेयर्स (1,337) और बीमारी (1,327) है. 

वहीं एनसीआरबी के आँकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल भारत में तकरीबन 1 लाख 53 हज़ार लोगों ने आत्महत्या की, जिसमें से सबसे ज़्यादा तकरीबन 37 हज़ार दिहाड़ी मजदूर थे. जान लेने वालों में सबसे ज़्यादा तमिलनाडु के मज़दूर थे. फिर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात के मजदूरों की संख्या है.

आत्महत्या के पीछे का सबसे बड़ा कारण बताया गया कि अधिकतर लोगों ने काम न मिलने और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या किया है , वहीं किसानों की फसल बर्बाद होने और कर्ज के तले दबे होने के नाते सर्वाधिक आत्महत्या किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके बाद 18 साल से कम उम्र के बच्चों ने आत्महत्या किया है इसमे सबसे ज्यादा कारण मानसिक तनाव का रहा है ।


लेबल: