रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब बस्ती ने ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों में वितरण किया कम्बल
लेबल: उत्तर प्रदेश
नैतिकता,प्रमाणिकता,निष्पक्षता
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: संपादकीय
अलग-अलग राज्यों के पुलिस बल में कुल 5.31 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. इसी तरह सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भी 1.27 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हैं.पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) ने मंगलवार को बताया कि भारत में विभिन्न पुलिस बलों में 2019 में 119,069 कर्मचारियों की भर्ती की गई है.आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों में कुल 2,623,225 पद स्वीकृत हैं, जबकि सेवा में 2,091,488 पुलिसकर्मी हैं. लिहाजा विभिन्न राज्यों के पुलिस बल में एक जनवरी 2020 तक 531,737 पद खाली पड़े थे.इन आंकड़ों में नागरिक पुलिस, जिला सशस्त्र पुलिस, विशेष सशस्त्र पुलिस और भारतीय रिजर्व बटालियन के पद शामिल हैं.
लेबल: देश
बस्ती- पंजाब नेशनल बैंक भिरिया ऋतुराज की शाखा में कई दिनों से नेटवर्क फेल होने के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: दुनिया
बस्ती-सरकारी सिस्टम तोड़ने के लिए बिचौलियों ने धान क्रय केंद्रों पर किसानों की तरह अपना पंजीकरण करा लिया है जिसका परिणाम है कि छोटे किसानों से सस्ते दामों पर धान खरीद कर क्रय केंद्रों पर बेंच कर व्यवसायी समर्थन मूल्य का लाभ ले रहे हैं ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: दुनिया
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सरकारी हैंडपंप को छूने को लेकर हुए विवाद में 45 साल के दलित व्यक्ति की पिटाई करने का मामला सामने आया है.यह घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के शंकरपुरवा मजरे में बीते शुक्रवार को हुई.पीड़ित रामचंद्र रैदास के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे जब वह पीने का पानी भरने गए तो राम दयाल यादव नाम के शख्स के परिवार के लोगों ने हैंडपंप छू लेने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगे और बाद में लाठी से मारकर घायल कर दिया.बिसंडा थाना के एसएचओ नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, ‘इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित का आरोप है कि जब वह तेंदुरा गांव में सरकारी हैंडपंप से पानी लाने गए थे तो उन पर लाठी से हमला किया गया.
लेबल: उत्तर प्रदेश
बस्तीः जनपद में ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने के कारण आज रात्रि 12.00 बजे से कोई भी ग्राम प्रधान किसी प्रकार का कोई भुगतान नही कर सकेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। डीपीआरओ, सभी बीडीओ तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को भेजे गये निर्देश में उन्होने इस आशय की जानकारी दी है।
कहा है कि ग्राम पंचायतों को आवंटित धनराशि का ई-ग्राम स्वराज-पी0एफ0एम0एस0 एकीकृत प्रणाली के माध्यम से ग्राम प्रधानां को चेकर के रूप में अधिकृत किया गया था। उन्होने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का डी0एस0सी0 ई-ग्राम स्वराज पर 25 दिसम्बर की रात 12.00 बजे से अनरजिस्टर्ड कर दिया गया है। सभी अधिकारी सुनिश्चित करे कि ग्राम प्रधान का डी0एस0सी0 समय से अनरजिस्टर्ड हो जाय तथा शासन द्वारा नामित चेकर की डी0एस0सी0 ई-ग्राम स्वराज पर रजिस्टर्ड हो जाय। इसका उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।
ग्राम पंचायत का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रधानों से सारे अधिकार छीन लिए जाएंगे लेकिन ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था में कोई रुकावट नही आएगा ,यदि ग्राम पंचायत का कोई हैंडपंप इस दौरान खराब होता है तो उसे ग्राम विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत के माध्यम से मरम्मत किया जाएगा।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: विचार
कोरोना वायरस ने नए खतरनाक रूप (Coronavirus Strain) ने कहर ढाना शुरू कर दिया है. खतरा भांपते हुए जर्मन सरकार ब्रिटेन (Britain) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है. जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए बेल्जियम (Belgium) और नीदरलैंड (Netherland) पहले ही ब्रिटेन से विमान और ट्रेन सेवा रोक चुके हैं.
ब्रिटेन ने खुद माना है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने कहर बरपाना शुरू करदिया है. नीदरलैंड ने रविवार से ब्रिटेन के लिए सभी यात्री उड़ानों (Passenger Flights) पर रोक लगा दी है. बेल्जियम पहले यह निर्णय़ कर चुका है. सूत्रों का कहना है कि जर्मन (Germany) भी ऐसे ही कदम पर गंभीरता से विचार कर रही है.जर्मन सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन की गतिविधियों पर पैनी नजर है. वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़ी सूचनाओं और डेटा को हम खंगाल रहे हैं. जर्मनी अन्य यूरोपीय देशों के संपर्क में भी है. हालांकि अभी तक जर्मनी में नया स्ट्रेन का कोई भी मरीज नहीं मिला है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन (UK PM Boris Johnson) ने लंदन और साउथईस्ट इंग्लैंड के तमाम इलाकों में 30 दिसंबर तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. इन इलाकों में कोरोना का वह स्ट्रेन मिला है, जो मूल वायरस से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक पाया गया है. बेल्जियम के फैसले से विमान सेवा के साथ यूरोस्टार ट्रेन सेवाओं का संचालन भी प्रभावित होगा.यूरोपीय देशों ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब क्रिसमस (Christmas) और नए साल के जश्न (New Year Celebration) को लेकर लोग बाहर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं. पिछले साल इसी वक्त कोरोना ने दुनिया में कहर ढाना शुरू किया था. यूरोपीय देश इटली, फ्रांस, ब्रिटेन में इसने बड़ी तबाही मचाई थी. इस बार सरकारें काफी सतर्क हैं.
लेबल: दुनिया
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: विचार
लेबल: उत्तर प्रदेश
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आए हैं जबकि 347 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. यह आंकड़ा पार करने में 325 दिन लगे. इसी साल 30 जनवरी को देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. भारत दुनिया का ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना के मामले एक करोड़ से ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. पहला देश अमरीका है. भारत में कोरोना के कुल मामले 1,00,04,599 रिकॉर्ड किए गए हैं.
लेबल: देश
केसी श्रीवास्तव/सुशील कुमार
लेबल: उत्तर प्रदेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म हो रहा है। नियमानुसार इससे पहले गांवों में चुनाव हो जाने चाहिए लेकिन इस बार कोरोना की वजह से चुनाव में देरी हो रही है, हालांकि सरकार की तरफ से चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वैसे 25 दिसबंर को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल खत्म होते ही नए कामों की शुरुआत पर रोक लग जाएगा। सरकार की ओर से 25 दिसंबर के बाद कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
बस्ती- वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के विरूद्ध एक साजिश के तहत परसरामुपर थाने में आईपीसी की धारा 389 के तहत मुकदमा दर्ज करये जाने से नाराज पत्रकारों ने आज प्रेस क्लब सभागार में बैठक की। पुलिस के इस कृत्य को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताते हुये पत्रकारों ने कहा किसी भी दशा में उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा।
अध्यक्षता कर रहे उ.प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी.) के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बस्ती पुलिस पत्रकारों को अपराधी बनाने में तुली है। साफ सुथरी, इमानदार छबि के निष्पक्ष पत्रकार पुलिस के आंख की किरकिरी बने हुये हैं। ऐसे लोगों की आवाज दबाने के लिये पुलिस हर प्रकार के हथकंडे इस्तेमाल कर रही है। सम्बन्धित मामले में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने दलित गैगरेप पीड़िता का दर्द अपने समाचार माध्यमों में मजबूत साक्ष्यों के साथ प्रकाशित और प्रसारित किया।
खबर को सज्ञान लेकर मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की बजाय पुलिस कप्तान ने तुरन्त खबरों को झूठा करार दे दिया। मामले में पुलिस का घटिया चरित्र सामने आया, बदले की भावना से पेरित होकर परसरामुपर पुलिस ने थर्ड पार्टी को उकसाकर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। जबकि वादी की उनसे कोई जान पहचान, मुलाकात या बातवीत नही है। पत्रकार राजप्रकाश ने पुलिस के इस कृत्य की निंदा करते हुये निर्णायक लड़ाई लड़ने को कहा।
व्यापारी नेता आनंद राजपाल ने कहा जनपद में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल है। निरंकुश हो चुका प्रशासनिक अमला साफ सुथरी छबि के लोगों को बदनाम करने में जुटा है जो जनता की आवाज हैं और पीड़ितों का दर्द उच्चाधिकारियों तक पहुंचाते हैं। मामला पत्रकारों की प्रतिष्ठा से जुड़ा है इसलिये हमे एकजुट होकर लड़ना होगा। बैठक में मौजूद देवेन्द्र पाण्डेय, तबरेज आलम, मनोज सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, संजय राय, कपीश मिश्रा, बृजवासी लाल शुक्ला, ब्रह्मानंद पाण्डेय, देवानंद पाण्डेय, राजन चौधरी, मो. टीपू, विजय प्रकाश मिश्रा आदि ने पुलिसिया कृत्य की निंदा की।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
तीन नए कृषि कानूनों पर सरकार और किसान नेताओं के बीच गतिरोध बरकरार है. किसान अभी भी कड़ाके की ठंडके बावजूद आंदोलन कर रहे हैं और अपनी मांगों पर डटे हैं. इस बीच आज किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानून, किसान आंदोलन और अन्य मसलों पर अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई हैं. इनमें सबसे अहम है आंदोलन कर रहे किसानों को सड़कों पर से हटाने की याचिका. लॉ स्टूडेंट ऋषभ शर्मा ने यह याचिका दायर की है. दूसरी तरफ किसानों ने आज (बुधवार, 16 दिसंबर) को दिल्ली-नोएडा का चिल्ला बॉर्डर बंद करने का ऐलान किया है. किसानों के समर्थन में अब यूपी के खाप पंचायतें भी आ गई है।
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को किसान आंदोलन से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. इनमें दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर जाम और कोरोना वायरस संकट को लेकर भी याचिका दायर की गई है. इसके अलावा किसान आंदोलन में मानवाधिकारों, पुलिस एक्शन और किसानों की मांग मानने की अपील से जुड़ी याचिका भी दाखिल की गई है. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच इन मामलों पर सुनवाई करेगी
पश्चिमी यूपी की कई खाप पंचायतों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है और 17 दिसंबर को आंदोलनरत किसानों के साथ मिलकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है. अखिल खाप परिषद के सचिव सुभाष बालियान ने ये जनाकरी दी है.
लेबल: देश
लेबल: देश
बस्ती – जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तहसील समाधान दिवस रूधौली में 15 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से होगा। उक्त जानकारी एसडीएम रूधौली नीरज प्रसाद पटेल ने दी है। इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: विचार
TRP रेटिंग स्कैम (TRP Rigging Scam) मामले में रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विकास खानचंदानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. खानचंदानी को रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में 6 अक्टूबर को प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी और हंसा रिसर्च के अधिकारी नितिन देवकर की शिकायत के बाद जांच शुरू की थी. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कथित टीआरपी घोटाले में नवबंर में यहां की एक अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया था.
लेबल: देश
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ में एंटी रेबीज की वैक्सीन लगाने के लिए दिन निर्धारित कर दिया गया है जिसके चलते आम जनमानस को जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
अमरौली शुमाली निवासी रामावतार और घनश्याम ने बताया कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया था जिसका एंटी वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ गए तो वहां बताया गया कि यहां पर मंगलवार और शनिवार को वैक्सीन लगाया जाएगा जिसके नाते उन्हें जिला अस्पताल बस्ती जाना पड़ा।
इसी प्रकार क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने बताया कि अस्पताल पर हर दिन वैक्सीन नही लगाया जाता है जिसके कारण या तो जिला अस्पताल जाना पड़ता है या फिर दूरदराज से आये हुए मरीजों को वापस लौट जाना पड़ता है ।लोगों की मांग है कि एंटी रेबीज की सूई हर दिन लगाई जाए।
लेबल: उत्तर प्रदेश
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) शनिवार को 17वें दिन में प्रवेश कर गया है. सरकार की ओर से जारी मान मनौव्वल के बीच आंदोलित किसानों ने प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी है. किसानों की तरफ से शनिवार को टोल प्लाजा घेरने और दिल्ली-जयुपर हाईवे बंद करने का ऐलान किया गया है.
लेबल: देश
लेबल: संपादकीय
लेबल: देश
लेबल: संपादकीय