ब्रेकिंग न्यूज बस्ती
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ।
सोनहा पुलिस के कार्यशैली पर उठ रहा है सवाल ।
बस्ती जनपद के सोनहा थाने की पुलिस इस वक्त सवालों के घेरे में हैं ।
जंहा आये दिन रेंगी गांव से 1 -2 लोगों को पूछताछ के नाम पर उठा रही है सोनहा पुलिस।
और 24 घण्टा थाने पर रखने के बाद छोड़ने के नाम पर सुबिधा शुल्क ले रही सोनहा पुलिस ।
सूत्र
बता दें कि रेंगी निवासी बेचन प्रसाद 15 तारीख को अचानक लापता हो गए थे जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट सोनहा थाने में दर्ज की गई है ।
इस सम्बंध में पुलिस न जाने किस आधार पर गांव के लोगों को हिरासत में लेकर करती है 24 घंटों से ज्यादा पूछताछ ।
फिर पूछताछ के बाद होती है धन उगाही का खेल ।
नवनियुक्त थाना प्रभारी से नहीं संभल रहा है थाना , मामले को उजागर करने में अभी तक है फेल।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने
की लगभग 1 सप्ताह हो जाने के पर अभी तक नहीं लगा पाई है सोनहा पुलिस बेचन प्रसाद का कोई सुराग।
आए दिन पूछताछ के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को किया जाता है परेशान ।
पूछताछ के बहाने पैसा कमाने का नया तरीका अपनाई है सोनहा पुलिस । सूत्र
मामला बस्ती जिले के सोनहा थाने के रेंगी गांव का है ।
*तहकीकात समाचार बस्ती*
www.tahkikatsamachar.in