पूर्व ग्राम प्रधान ने चकनाली पाट कर मनरेगा में बना दी सड़क - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

पूर्व ग्राम प्रधान ने चकनाली पाट कर मनरेगा में बना दी सड़क

 

बस्ती

ग्राम रेंगी तहसील भानपुर जनपद बस्ती में मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में मजदूरों को हर दिन रोजगार देने के लिए विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जोर शोर से सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान मिट्टी का कार्य तथा जलाशयों पर ज्यादा ध्यान दिया था। इससे ग्राम सभा की हर छोटी बड़ी चकरोड को जहां सड़क का रूप दिया गया वहीं खेतों में सिंचाई के लिए चकनाली 382 ,397  बनाई गई थी, पूर्ब ग्राम प्रधान के द्वारा वह भी मनरेगा की भेंट चढ़ गई। इससे किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है।

शासन के मंशानुरूप हर एक को रोजगार तथा ग्राम पंचायत की चहुओर विकास कार्यो से आच्छादित करने का मनरेगा योजना में प्रावधान किया गया है। विकास की आंधी में जहां चकरोड था उसे भी सड़क का रूप दे दिया गया। साथ ही साथ सिंचाई के लिए चकनाली राजस्व अभिलेखों में तथा मौके पर थी, वह भी मनरेगा की भेट चढ़कर निजी ब्यक्त के लिए सड़क बन गई जो की ग्राम रेंगी के  एक व्यक्ति द्वारा पेड़ पौधा लगा कर निजी प्रयोग में लाया जा रहा है । क्षेत्र के फूल चन्द चौधरी , शिव प्रसाद राम सिंह ,राम प्रकाश ,बेचन प्रसाद ,सुभाष चन्द ,संतराम ,ज्ञानदाश,राम चरन ,phool chand ,राम कुमार सुग्रीम. पप्पू चौधरी आदि लोगो  ने बताया कि मनरेगा के तहत कार्य का प्रस्ताव बना कर पूर्ब ग्राम प्रधान के द्वारा कार्य कराया गया  है। ऐसे ही सिंचाई के लिए चकनाली को भी सड़क का रूप दे दिया गया, जिससे किसानों को खेतों में पानी ले जाने के लिए परेशानी हो रही है। लोगों ने इसकी जांच और खोदाई  कराने की मांग प्रशासन से किया है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages