विश्वपति वर्मा मूलरूप से बस्ती जिले के निवासी हैं जो भारत के उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश का एक जिला है ।विश्वपति वर्मा का समाज से काफी लगाव रहा है जिसका नतीजा है कि वें वर्ष 2010 से सामाजिक लड़ाई लड़ने के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र को चुन लिए ।और अपने क्रांतिकारी लेखों के माध्यम से समाज की दबी कुचली आवाज को बुलंद करने की जिम्मेदारी ले ली। विश्वपति वर्मा को सौरभ वीपी वर्मा के नाम से भी जाना जाता है उनका उनके फेसबुक अकाउंट saurbh vp verma पर उनकी लेखों की काफी प्रशंसा होती है।
विश्वपति वर्मा बहुत ही शांतिप्रिय व्यक्ति हैं वें किसी भी मामले को गंभीरता से जाने बगैर उस पर बहसँ करना नही चाहते हैं। किसी भी मुद्दे पर वें सामने वाले से तर्क वितर्क के आधार पर ही बात करना पसंद करते हैं।
वें अपने लेखनी के क्षेत्र में एक हजार से अधिक मुद्दों पर लेख लिखकर जंहा जिम्मेदारों को जगाने का काम किये हैं वंही वें नेशनल वॉयस टीबी चैनल, विचार परक हिंदी पेपर,सिटीजन न्यूज़ में भी अपनी सेवा दे चुके हैं ।जंहा से सेवा देते हुए उन्होंने स्वयं ही अपने अलग रास्ते को चुनना पसन्द किया ।आज भी उनका टीबी चैनल और कई बड़े अखबार समूहों में लेख लिखने की मांग होती है।
शिक्षा की बात करें तो उनके पास स्नातक की डिग्री के अलावां पत्रकारिता की पढ़ाई भी कर रहे हैं । लेकिन उनका मानना है कि देश मे सरकारी संस्थाओं में डिग्री की मांग होती है जबकि माध्यमिक विद्यालय तक पढ़ा हुआ व्यक्ति भी परचम लहरा सकता है केवल उसे उसकी प्रतिभा को निखारने के लिए मौका मिलना चाहिए।
अपने छात्र जीवन से ही उन्होंने समाज में एक अलग छवि बनाते हुए जिस तरहं से गरीबों एवं मजबूरों की मदद की है उसी तरहं से उनकी लोकप्रियता भी क्षेत्र के महिलाओं बुजुर्गों एवं बच्चों में बनी रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
tahkikatsamachar